Wednesday, 27 February 2019

संत डॉ. गुरमीत राम-रहीम सिंह इंसा के मार्गदर्शन में रक्तदान शिविर का आयोजन



दिल्ली के ईस्ट आजादपुर स्थित डेरा सच्चा सौदा द्वारा संत डॉ. गुरमीत राम-रहीम सिंह इसां के मार्गदर्शन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह रक्तदान शिविर पुलवामा में शहीद हुए सैनिको और भारतीय वायु सेना द्वारा आतंकी संगठन खत्म करने की प्रशंसा में योगदान किया गया। इस रक्तदान शिविर में नरेंद्र कुमार इंसाविकास चलाना इंसा और सभी कार्यकर्ताओं ने अपना पूरा सहयोग दिया। इस कैम्प में युवाओंबुजुर्गमहिलाओं और पुरूषों ने रक्तादान किया। इस रक्त को जीटीबी अस्पताल में सहित कई ब्लड बैंकों में दिया जाएगा। जहां आवश्यकता के अनुसार लोगों को निशुल्क बल्ड मुहैया कराया जाता हैं।



डेरा सच्चा से जुड़े नरेंद्र कुमार इंसा और विकास चलाना इंसा ने बताया कि यह रक्तदान शिविर संत डॉ. गुरमीत राम-रहीम सिंह इसां के मार्गदर्शन में देश के हर कोने में लगाया गया हैं। जहां सेंकड़ों लोगो ने रक्तदान किया हैं।





Tuesday, 26 February 2019

Corruption & Crime Reforms Organization ने दिया कैंसर अवेयरनेस की सौगात, जांच शिविर में पहुंचे कई लोग




Corruption & Crime Reforms Organization द्वारा दिल्ली के ज्वाला हेड़ी में स्थित आर्य समाज मंदिर में फ्री स्वास्थ्य जांच और कैंसर जागरूक्ता कैम्प लगाया गया इस शिविर को Corruption & Crime Reforms Organization संस्था  के राष्ट्रीय अध्यक्ष के.के. वर्मा, अध्यक्ष विनीत अग्रवाल, सलाहकार रजिंद्र सिंह पोपली, महासचिव वी.के. शर्मा, जतिन गुप्ता और कोषाध्यक्ष अतुल जिन्दल के द्वारा लगाया गया| इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में राजौरी गार्डन थाना क्षेत्र के ए.सी.पी. के.एस.एन सबुद्दी और गणमान्य अतिथि के रुप में निगम पार्षद निरज गुप्ता ने शिरकत की | इस शिविर में श्री बालाजी एक्शन कैंसर अस्पताल ने भरपूर सहयोग दिया |


श्री बालाजी एक्शन कैंसर अस्पताल के सभी डॉक्टर्स द्वारा लोगों की जांच और लोगों को कैंसर से जागरुक करवाया गया| अध्यक्ष विनीत अग्रवाल के महत्वपूर्ण योगदान के माध्यम से हुए शिविर में कई प्रकार के जांच किए गए | अध्यक्ष विनीत अग्रवाल आए दिन समाज के लिए इस तरह के योगदान करते रहते हैं|  स्किन और हेयर स्पेशलिस्ट द्वारा भी लोगों को कई टिप्स दिए गए । इस शिविर में बी.पी, शुगर, ई.सी.जी. के टेस्ट किए गए । इस कार्यक्रम में आए सभी गणमान्य अतिथियों को सम्मानित भी किया गया| इस शिविर में जयवीर नान व चाप ने अपना पूरा सहयोग दिया|

Friday, 22 February 2019

‘ZEAL’ 2019 दर्पण एक पहचान सांस्कृतिक कार्यक्रम LLDIMS परिसर में आयोजित




लिंगायास ललिता देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंसेज कॉलेज अपनी शिक्षा और क्लचर एक्टीवीटस को लेकर सुप्रसिध्द हैं। इसी के चलते दिल्ली के छत्तरपुर मांडी गांव में स्थित लिंगायास ललिता देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंसेज कॉलेज द्वारा कलचल्र फेस्ट का आयोयजन किया गया। जिसमें इस बार की थीम ZEAL’2019 दर्पण एक पहचान रखी गई। इस आयोजन को स्कूल के चेयरमेन डॉ.पिचेश्वर गद्दे द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें  LLDIMS के डायरेक्टर के.के. गर्ग और एडिशनल डायरेक्टर प्रणव मिश्रा ने अपना पूरा योगदान दिया। ZEAL’ 2019 दर्पण एक पहचान दो दिन का कल्चर फेस्ट हैं। जिसमें पहले दिन सुप्रसिध्द अभिनेता राहुल रॉय ने शिरकत की और साथ ही कॉमिडियन रोहित ठाकुर ने अपनी कॉमेडी से सभी छात्र-छात्राओं का दिल जीत लिया। और दूसरे दिन सिंगर शिवजोत अपनी आवाज से जादू बिखेरेंगे।


इस कार्यक्रम की शुरुआत हिन्दु परम्परा के अनुसार सभी देवी-देवताओं को ध्यान में रख कर की गई और फिर गणेश वंदना भी करके दिखाई गई। कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने अपने देश के क्लचर को दर्शाते हुए डांस भी करके दिखाया। किसी ने माईकिल जैक्सन का डांस करके दिखाया तो किसी ने पंजाबी भांगड़ा डांस से ऑडिटॉरियम में चार-चांद लगा दिए। इस आयोजन में कॉलेज की बैंड टीम ने भी गानों और बैंड की प्रस्तुती की। लिंगायास ललिता देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंसेज द्वारा आयोजीत ZEAL’ 2019 दर्पण एक पहचान कार्यक्रम में अभिनेता राहुल रॉय और कॉमिडियन रोहित ठाकुर ने सभी को मनोरंजीत भी किया। इस आयोजन में आए सभी गणमान्य अतिथियों को कॉलेज के मैनेजमेंट द्वारा सम्मानित भी किया गया। और अभिनेता राहुल रॉय का अभिनयकाल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने करके भी दिखाया।

Wednesday, 20 February 2019

एनुअल कल्चरल फेस्टिवल वाइब्रेशन्स 2019 कार्यक्रम शिवाजी कॉलेज में आयोजित



दिल्ली के राजा गार्डन स्थित शिवाजी कॉलेज के प्रांगण में दीप जलाकर वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव वाइब्रेशन 2019 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिवाजी कॉलेज की सांस्कृतिक समिति के नेतृत्व में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध फिल्मकार मुजफ्फर अली और मशहूर कथक नृत्यिका महुआ शंकर गणमान्य अतिथि के तौर पर शामिल हुईं | 20 से 21 फरवरी तक होने वाले शिवाजी कॉलेज के वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव में गायक बेनी दयाल अपनी कला का संगम पेश करेंगे| शिवाजी कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. शशि निझावन की देख-रेख में कल्चरल कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।




कथक गायन के बाद उद्घाटन समारोह के बाद शुरू हुए इस कार्यक्रम में कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गएमशहूर मूंगफली म्यूजिकल बैंड के परफॉर्मेंस ने लोगों का दिल जीत लिया दिल्ली यूनिवर्सिटी से प्रतिबद्ध शिवाजी कॉलेज पिछले कई सालों से इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम करता आ रहा है |


Tuesday, 19 February 2019

ई-सिगरेट धूम्रपान छुडवाने में असरदार


इंग्लैंड में एक साल तक चले एक परीक्षण से पता चला है कि ई-सिगरेट पैच या धूम्रपान बंद करने के लिए गम जैसे उत्पादों से लगभग दोगुना सफल रही थी।
 एक अध्ययन का कहना है, ई-सिगरेट धूम्रपान छुडवाने में असरदार है। इंग्लैंड में एक साल तक चले एक परीक्षण से पता चला है कि ई-सिगरेट पैच या धूम्रपान बंद करने के लिए गम जैसे उत्पादों से लगभग दोगुना सफल रही थी
यह सार्वजनिक स्वास्थ्य में सबसे अहम अनुत्तरित सवालों में से एक है: क्याै ई-सिगरेट वाकई धूम्रपान छोड़ने में मदद करती हैं? अब, पहला, विशाल कठोर मूल्यांकन एक स्पष्ट जवाब प्रदान करता है: हाँ.
बुधवार को न्यू् इंग्लैंेड जर्नल ऑफ मेडीसिन में प्रकाशित अध्य्यन में पाया गया है कि धूम्रपान को छोड़ने के लिए पारम्प रिक निकोटीन प्रतिस्थामपन उत्पाोदों, जैसे पैच और गम की तुलना में ई-सिगरेट लगभग दोगुनी असरदार है।
सफलता की दर अभी भी कम थी — पारंपरिक निकोटीन रिप्लेसमेंट थेरेपी का उपयोग कर रहे लोगों के बीच 9.9 प्रतिशत की तुलना में ई-सिगरेट समूह के बीच 18 प्रतिशत – लेकिन तम्बाकू और निकोटीन का अध्ययन करने वाले कई शोधकर्ताओं ने कहा कि इसने उन्हें वह स्पष्ट सबूत दिया है जिसकी उन्हेंत तलाश थी।
यह अध्ययन ब्रिटेन में आयोजित किया गया था और ब्रिटेन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य अनुसंधान और कैंसर अनुसंधान संस्थान द्वारा वित्तपोषण किया गया था। एक साल तक, इसमें ई-सिगरेट या पारंपरिक निकोटीन प्रतिस्थापन उपचारों का उपयोग करने के लिए बेतरतीब ढंग से समनुदिष्ट  किए गए 886 धूम्रपानकर्ताओं को अनुकरण किया गया। दोनों समूहों ने कम से कम चार साप्ताहिक परामर्श सत्रों में भी भाग लिया था, जिसे सफलता के लिए एक महत्वपूर्ण घटक माना जाता है।

Monday, 18 February 2019

नेशनल अकाली दल ने की शहीद हुए जवानों के लिए गुरुद्वारे में अरदास


पुलमावा आंतकी हमला शहीद हुए जवानों की आत्मा की शांति के लिए नेशनल अकाली दल के परमजीत सिंह पम्मा  की ओर से  मानसरोवर गार्डन  गुरुद्वारे में अरदास की गई जिसमें सभी सामाजिक ,धार्मिक व राजनीतिक लोग शामिल हुए जिसमें मुख्य रूप से सुधार भूपिंदर सिंह,गुरशरण सिंह संधू ,गुरदेव सिंह, जितेंद्र पाल सिंह, रजिंदर सिंह गुरमीत सिंह,हरचरण सिंह ,बिंदिया मल्होत्रा ,अनीता मेहता,जोगिंदर सिंह,वरिंदर कौर ,मनमीत सिंह, जगजीत सिंह भाटिया, शंकर गोगिया सहित काफी संख्या में संगत उपस्थित थी |
इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा ने बताया यह अरदास का आयोजन उन 44 शहीद जवानों की आत्मा की शांति के लिए किया गया जिनको पुलमावा में उग्रवादी घटना से शहीद कर दिया गया और घायल जवानों के जल्द ही स्वस्थ होने के लिए अरदास की गई |
परमजीत सिंह पम्मा ने कहा कि इस घटना से उनके परिवार के साथ साथ पूरा देश दुख की घड़ी में गुजर रहा है हम वाहेगुरु जी के आगे यही अरदास करने आए हैं कि इस दुख की घड़ी में वह सबको उभरने की शक्ति दे
इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा वह भूपेंद्र सिंह ने कहा सरकार को चाहिए वह जल्द से जल्द कड़े कदम उठाए और कश्मीर में धारा 370 हटाए
इस अवसर पर गुरशरण सिंह संधू ने कहा कि सरकार के साथ पूरा देश खड़ा है और सरकार को कड़े कदम लेनी चाहिए |
गुरदेव सिंह ने कहा जिस प्रकार लगातार हमारे फौजियों पर हमला हो रहा है ऐसा लगता है कि हमारी सरकार उनको रोकने में नाकाम साबित हो रही है
बिंदिया मल्होत्रा ने कहा है कि सरकार को चाहिए कि वह पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दें जिससे लगातार हो रही घटनाओं को रोक लग सके |

फैट-टू -स्लिम अब वसंत विहार में



फैट टू स्लिम की ओनर, फेमस डाइटीशियन शिखा शर्मा आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है। दिल्ली के पश्चिम विहार से अपने पहले फैट टू  स्लिम आउटलेट की शुरुआत करने वाली शिखा शर्मा ने शायद नहीं सोचा होगा की कुछ समय में ही उनका ये ब्रांड दिल्ली के अन्य इलाकों के साथ साथ दूसरे देशों तक भी पहुँच जाएगा।
फैट टू स्लिम आज की व्यस्त दिनचर्या तथा जंक फूड के दुष्परिणामों के कारण बढ़ रहे मोटापे से लोगों को एक अनोखे कोंसेप्ट “ईट, स्लीप एंड नो एक्सरसाइज़ एंड लूज़ ” के द्वारा, निजात दिलाता है। चूंकि आज व्यस्त दिनचर्या के कारण एक्सरसाइज़ के लिए समय निकालना लगभग नामुमकिन हैं इसलिए शिखा शर्मा ने एक अनोखे कोंसेप्ट “ईट, स्लीप एंड नो एक्सरसाइज़ एंड लूज़” को इनवेंट किया जिससे फैट टू स्लिम में दो से तीन महीनों में ही पंद्रह किलो तक वज़न कम कराया जाता है और वो भी बिना डाइटिंग और बिना एक्सरसाइज़ के।
आज फैट टू स्लिम दिल्ली एनसीआर सहित अमेरिका में भी अपनी फ्रेंचाईजी सफलता पूर्वक चला रही हैं। इसी कड़ी में उन्होनें अपनी नयी फ्रेंचाईजी दिल्ली के पॉश इलाके, वसंत विहार में वसुधा शिल्पी गुप्ता और निधि शर्मा के साथ मिलकर शुरू की है। फैट टू  स्लिम वसंत विहार की डायरेक्टर वसुधा शिल्पी गुप्ता ने खुद शिखा शर्मा के युनीक कोंसेप्ट “ईट, स्लीप एंड नो एक्सरसाइज़ एंड लूज़”  से तीन महीनों में लगभग पंद्रह किलो वज़न कम किया है। फैट टू  स्लिम की आठवीं फ्रेंचाईजी के लॉंच पर वसंत विहार क्लब में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस लॉंच पर फैट टू स्लिम की ओनर शिखा शर्मा, फेमस मॉडल मिआ लाकरा, नई दिल्ली से आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी बृजेश गोयल, हरविंदर मक्कड़, मारवाह स्टूडियो के सुशील भारती, वंडर विमेन कनेक्ट से अपर्णा अग्रवाल आदि शामिल हुए।

Saturday, 16 February 2019

आलंबन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आज की दिल्ली एचिवमेंट अवॉर्डस 2019 का आयोजन


वेलेंटाइन डे के मौके पर दिल्ली के करोलबाग पुसा रोड पर स्थित हाइड आउट कैफे लौंज में पॉप सिंगर आशू पंजाबी का सैल्फी से संबंधित डीजे सॉंग की शूटिंग की गई| साथ ही वाईपी फिल्मस् आज की दिल्ली आलंबन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आज की दिल्ली एचिवमेंट अवॉर्डस 2019 का भी आयोजन किया गया| जिसमें सोशल वर्कर और पत्रकारों को अवॉर्ड दिया गया|वहीं इस गाने को वाईपी फिल्म के फाउंडर पंकज त्यागी द्वारा प्रोड़्यूस किया जा रहा है जिसका डायरेक्शन आज की दिल्ली के संपादक योगराज शर्मा कर रहे हैं| इस गाने के म्यूजिक और लिरिक्स को आशू पंजाबी ने लिखा है | ये एक गाना उन लोगों के लिए है जो क्लब और बार में पार्टी लवर है| इस गाने में लीड रोल के तौर पर आशू पंजाबी के साथ मॉडल दिक्षा नजर आएंगी| गाने के डायरेक्टर योगराज शर्मा ने बताया कि इस गाने को वो जल्द ही लॉंच करने वाले हैं जो कि दर्शकों को टीवी और यूट्यूब पर देखने को मिलेगा| इस आय़ोजन में अमित बिग बी, हाइड आउट कैफे लाउंज के ऑनर सैम अहुजा, और देश के कोने कोने से आकर मॉडल्स ने शिरकत  की| इस कार्यक्रम के दौरान सभी मॉडल्स को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया..और साथ ही सिगर आशू पंजाबी ने गाना भी गाया|

Friday, 15 February 2019

कला उद्भव केन्द्र के छात्रों द्वारा नृत्य प्रस्तुति


गाजियाबाद में लैण्ड क्रफ्टा द्वारा ‌गोल्फ लिंक में फ्लावर शो का दिनांक 15 से 17  फरवरी 2019 तक तीन दिवसीय भव्य आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में भिन्न भिन्न प्रकार का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा  किया गया। इसके बाद कला उद्भव केन्द्र के लगभग 20 बड़े एवं छोटे कलाकारों द्वारा अद्भुत नृत्य कला की प्रस्तुति की गई। जिसे देखकर वहां उपस्थित मुख्य अतिथि एवं  दर्शकों का दिल जीत लिया और कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। दर्शकों ने करतल ध्वनि से छात्रों को उत्साहित किया। प्रथम नृत्य से ही कला उद्भव केन्द्र के कलाकारों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस सफल प्रस्तुति का सम्पूर्ण श्रेय इनकी गुरु नृत्य शिरोमणि संगीता चटर्जी को जाता है,जिन्होंने अपनी बहुमूल्य समय छात्रों को प्रशिक्षित करने में लगाया। संगीता चटर्जी कला उद्भव केन्द्र इंदिरापुरम की निदेशिका है जो बहुत से बच्चों को क्लासिकल नृत्य की शिक्षा देने के अलावा गरीब तबके के लोगों की मदद करने में हमेशा तत्पर रहती हैं। छात्रों की  सफल प्रस्तुति से भावविभोर होकर संगीता चटर्जी निदेशिका कला उद्भव केन्द्र ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहना चाहिए। इस तरह के कार्यक्रम कराने से कलाकारों को अच्छा स्टेज मिलता है और कलाकारों की हौसला अफजाई भी होती है। इस कार्यक्रम में 20 कलाकारों ने तीन भिन्न प्रकार के नृत्य प्रस्तुत किया। प्रथम -नृत्य विष्णु दशावतार, द्वितीय -बिहू नृत्य असम, तृतीय- डांडिया नृत्य गुजरात। नृत्य कोरियोग्राफर संगीता चटर्जी हैं।अन्य कलाकारों के नाम निम्न प्रकार हैं-
अदिति गुप्ता,तिस्ता हिजली, प्रागजोतिका दे, तनुश्री जोशी,अदृजा लाल,अक्षिता गर्ग, किमिया,वृति श्रिवास्तव,अरातृका द्विवेदी, लावन्या रावत,अनुष्का सिंह,तिस्या गुप्ता, मुस्कान जाजोरिया, दिशा रावत, अनुष्का गुप्ता, प्रियश्री मुखर्जी,पोलोमी इत्यादि। अंत में संगीता चटर्जी निदेशिका कला उद्भव केन्द्र इंदिरापुरम ने कार्यक्रम के आयोजक, उपस्थित दर्शकों एवं सभी अभिभावकों को धन्यवाद दिया और उनके सहयोग के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया।

Thursday, 14 February 2019

हवा बदलो अभियान 60 मिलियन से ज़्यादा भारतीयों तक पहुंचा

गेल (इण्डिया) अपने अभियान ‘हवा बदलो’ के माध्यम से आने वाले कल को हरित एवं स्वच्छ बनाने हेतू लोगों की सोच में बदलाव लाने और जागरुकता बढ़ाने के लिए प्रयासरत है। हवा बदलो हवा की गिरती गुणवत्ता में सुधार लाने की दिशा में एक सामुहिक सामाजिक प्रयास है जो लोगों को पर्यावरण के अनुकूल एवं स्थायी जीवनैशली आदतें अपनाने के लिए प्रोत्साहित करता है जैसे  पेड़ लगाना, साइकल चलाना और पैदल चलना, कारपूल का इस्तेमाल, परिवहन के सार्वजनिक साधनों का इस्तेमाल, उर्जा संरक्षण, उर्जा के स्वच्छ स्रोतों जैसे उद्योगों के लिए प्राकृतिक गैस, आटोमोबाइल्स के लिए सीएनजी एवं कामर्शियल उपयोग के लिए पीएनजी का इस्तेमाल।

हवा बदलो के तहत निम्नलिखित अभियान लाखों भारतीयों तक पहुंचने में सफल रहें हैं और लगभग 60 मिलियन लोगों को प्रेरित कर चुके हैं। 

Wednesday, 13 February 2019

एफएफआई ने सरकार की ओर से कर में राहत समेत कई कदमों की वकालत की

नई दिल्ली,
; फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (एफएफआई) की नवनिर्वाचित कार्यकारी समिति ने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कुछ अहम मुद्दों को उठाने के लिए आज दिल्ली में बैठक का आयोजन किया। इस दौरान सरकारी निकायों में अधिक से अधिक फिल्म उद्योग का प्रतिनिधित्व, अधिक स्क्रीन पुनर्स्थापना व एकल स्क्रीन को फिर से जीवंत करना, स्थानीय पशु कल्याण बोर्ड कार्यालयों की स्थानीय शाखाओं की स्थापना, फिल्म पर्यटन को बढ़ावा देने जैसे मुद्दों पर विमर्श हुआ। यह सभी मुद्दे लंबे समय से एफएफआई के एजेंडा में हैं। इन सभी मुद्दों के बीच भारतीय फिल्म उद्योग का पुनर्वर्गीकरण सबसे अहम मुद्दे की तरह उभरकर सामने आया है।

भारतीय फिल्म उद्योग का पुनवर्गीकरणः भारत सरकार फिल्म उद्योग को ’पाप उद्योग’ की श्रेणी में रखती रही है। बीड़ी, तम्बाकू, शराब आदि उद्योगों की श्रेणी में रखते हुए ही इस पर कराधान की व्यावस्था बनाई जाती रही है। जीएसटी आने के बाद भी इसे 28 प्रतिशत की सबसे ऊंची स्लैब में रखा गया था। हाल में सरकार ने जीएसटी के मोर्चे पर राहत दी है। सिनेमा को 28 से 18 प्रतिशत की स्लैब में कर दिया गया, जो पूरे उद्योग के लिए हितकर कदम है। सरकार ने फिल्म उद्योग के लिए सिंगल विंडो क्लीयरिंग का प्रावधान करने और फिल्म पायरेसी पर अंकुश लगाने की इच्छा भी दिखाई है। एफएफआई के अध्यक्ष फिरदौस-उल-हसन ने कहा, ’एफएफआई अपनी स्थापना के समय से ही सरकार के साथ मिलकर काम करता रहा है। भारतीय सिनेमा को सुदृढ़ बनाने के अपने प्रयासों को मजबूत करने के लिए एफएफआई आगे भी भारत सरकार के साथ कदम मिलाकर चलने को तैयार है।’

Sunday, 10 February 2019

प्रजापति महासभा दिल्ली प्रदेश द्वारा 21 वां प्रजापति सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन


बसंत पंचमी प्रजापति महासभा दिल्ली प्रदेश द्वारा 21 वां प्रजापति सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन, पूज्य सुधांशु जी महाराज, आनंद धाम आश्रम बक्करवाला में किया गया। जो पूर्ण रूप से सफल रहा इसमें दिल्ली प्रदेश एवं अन्य प्रदेशों के सम्माननीय सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राम सिंह खंडोदिया जी ने की एवं मंच का संचालन पूर्व मुख्य महासचिव श्री प्रदीप चंद एवं महासचिव श्री राजेश कुमार वर्मा ने किया।
समाज में सामूहिक विवाह के महत्व के विषय में मुख्य संरक्षक एवं प्रधानाचार्य श्री फूल सिंह जी तथा दयानंद जी ने अपने विचार रखें।
श्री फिरे राम प्रजापति मुख्य संयोजक राष्ट्रीय प्रजापति महासभा ने दीप प्रज्वलन कर के समारोह का विधिवत उद्घाटन किया गया। श्री योगेश प्रजापति मुख्य महासचिव, श्री ओम प्रकाश उपाध्यक्ष, श्रीमती उषा महिला अध्यक्ष, श्री धनराज जी कोषाध्यक्ष, श्री राजपाल गोला विवाह उपाध्यक्ष, श्री परमानंद जी लेखा अधिकारी, स्कवा लीडर उमेद सिंह जी अध्यक्ष धर्मशाला समिति, श्री प्रवेश बंशीवाल युवा अध्यक्ष, श्री अशोक प्रजापति अध्यक्ष पारिवारिक समस्या समाधान समिति ने समारोह के मुख्य अतिथियों का स्वागत किया।
भोजन की व्यवस्था का कार्यभार श्री ईश्वर जी, श्री ताराचंद जी, श्री ओम प्रकाश जी एवं संजीव जी की टीम ने बहुत ही बखूबी से निभाया।
प्रजापति महासभा दिल्ली प्रदेश द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में 15 जोड़ों का विवाह किया।
संस्था के अध्यक्ष श्री राम सिंह खंडोदिया जी ने इस अवसर पर कहा बेटियों का विवाह प्रत्येक माता पिता और परिवार के लिए एक भावुक क्षण  है अध्यक्ष जी ने सभी नव दंपतियों को सुखमय जीवन का आशीर्वाद भी दिया 
राजेश कुमार वर्मा महासचिव ने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि इस अवसर पर बेटियों को आशीर्वाद देने का मौका मिला है पहले बेटी की शादी के लिए माता पिता को जमीन तक बेचना पड़ जाती थी अब बेटियों के विवाह की चिंता नहीं करनी पड़ती। उन्होंने बेटियों को आगे की पढ़ाई जारी रखने, बुजुर्गों का सम्मान करने तथा छोटा परिवार सुखी परिवार का आदर्श स्थापित कर अपने जीवन को सुखमय बनाने का आहवान किया।
जोड़ों ने कन्या भूर्ण हत्या नहीं करने की शपथ ली- आज इस आयोजन में विवाह करने वाले सभी नवविवाहित जोड़ों ने कन्या भूण हत्या नहीं करने, दहेज ना लेने और ना ही देने की भी शपथ ली।

Saturday, 9 February 2019

विधायक शिव चरण गोयल द्वारा ट्यूबवेल का उद्घाटन



मोती नगर विधानसभा के विधायक शिव चरण गोयल द्वारा सी-ब्लॉक पार्क सुदर्शन पार्क में पानी की किल्लत को समाप्त करने के लिए ट्यूबवेल का उद्घाटन किया गया | वहाँ की स्थानीय जनता ने विधायक का आभार प्रकट किया व ख़ुशी व्यक्त की | बता दें कि पिछले 10 वर्षों से इस क्षेत्र में टूबवेल नहीं था इस कारण से वहाँ की जनता पानी को लेकर बेहद परेशान थी वहीं अब ट्यूबवेल लगने से हज़ारों लोगों को पानी की सुविधा मिलेगी |  विधायक श्री शिव चरण गोयल जी ने वहाँ की जनता की जरूरतों को देखते हुए ट्यूबवेल लगवाया और वहाँ की जनता ने विधायक जी के इस कदम का स्वागत किया | इस दौरान करीब 300 की जनसँख्या में जनता उपस्थित थी इस उद्घाटन समारोह में विधायक श्री शिव चरण गोयल जी के साथ मोती नगर की जनता और विभाग के अधिकारी एवं सभी समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे

Friday, 8 February 2019

साउथ इंडियन खाने के लिए सागर रत्ना ने अपनी पहुंच का विस्तार किया



32 साल पहले जयराम बानन ने डिफेंस कॉलोनी मार्केटनई दिल्ली में अपने पहले दक्षिण भारतीय शाकाहारी रेस्त्रां – सागर रत्ना से एक मामूली शुरुआत की थी। आजएक निर्विवाद डोसा किंग के रूप में उनका कद काफी ऊंचा है। देश भर के 12 राज्यों के अब इसके 90 आउटलेट हैं।
सागर रत्ना ने अब अपना विस्तार नोएडा में किया है और सेक्टर104 स्थित स्टार्लिंग मॉल में अपना नया आउटलेट खोला है। सेक्टर 104 तेजी से विकसित हो रहा क्षेत्र है और आस-पास में प्रीमियम आवासीय सोसाइटी तथा कॉरपोरेट कार्यालय हैं। नयास्टोर सीओसीओ मॉडल वाला है जहां 88 कवर हैं और इसे बढ़ाकर 100किया जा सकता है। नया खुला सागर र`त्ना देखने में नया और आधुनिक तथा समकालीन हैं। इसकी दीवारें खूब खूबसूरती से रंगी हैं और इन्हें कलाकृतियों व अन्य आकृतियों से सजाया गया है। यह रेस्त्रां किट्टी पार्टियों के लिए भी आदर्श है।

खाने के शौकीनों के लिए सागर रत्ना कई तरह के शाकाहारी दक्षिण भारतीय व्यंजन सबसे हाईजेनिक स्थितियों में परोसता है। इनमें कई तरह के डोसावड़ाउत्थपम आदि शामिल हैं। इन्हें शुद्ध घी और तेल में पकाया जाता है। इसकी चटनीसांभर और रसम में सही मात्रा सारी चीजें होती हैं ताकि हर किसी को पसंद आए। सागर रत्ना थाली मुंह में पानी लाने वाला कौम्बो है जिसमें भिन्न किस्म की सब्जियां होती हैं और इसे अचारमीठे दही तथा करारे पापड़ के साथ परोसा जाता है।
असली दक्षिण भारतीय भोजन परोसने के साथ सागर रत्ना मुंह में पानी लाने वाले उत्तर भारतीय और चाइनिज डिश भी परोसे जाते हैं। इस समय यहां सर्दियों का स्पेशल मेन्यू चल रहा है और इसमें सरसों का साग तथा मक्के की रोटीगाजर का हलवा और गर्म बादाम दूध शामिल है।

हजारों हॉम डेवेलपर्स एंड प्लॉट होल्डर्स की नहीं सुन रहा हुड्डा विभाग, लोगो ने सौंपा कैबिनेट मंत्री को ज्ञापन



हरियाणा सरकार द्वारा 2014 में गुरुग्राम और फरीदाबाद में चार मंजीला ईमारत की घोषणा की गई थी। जिसमें यह घोषणा पूराने कॉड को समाप्त कर यूनिफोर्म बिल्डिंग कॉड लागू करके की गई। इस कॉड के माध्यम से डेवेलपर्स एंड होल्डर्स चार मंजीला ईमारत बना सकते हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा चतुर्थ मंजिल के पृथक पंजीकरण की घोषणा के उपरांत इस निर्णय का गजट नोटिफिकेशन नवम्बर 2018 में होने के बाद भी आज तक यह निर्णय हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा क्रियान्वित नहीं किया गया। जिसके बाद लोगो ने गुरुग्राम होम डेवेलपर्स एंड प्लॉट होल्डर्स एसोसिएशन संस्था बनाई। जिसके चलते गुरुग्राम होम डेवेलपर्स एंड प्लॉट होल्डर्स एसोसिएशन ने हरियाणा सरकार की घोषणा के बाद हजारों डेवेलपर्स एंड होल्डर्स ने भवन बनाने का कार्य शुरु किया तो उन्हें हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा पंजीकरण के कोई आदेश नहीं दिए गए। जिस कारण गुरुग्राम होम डेवेलपर्स एंड प्लॉट होल्डर्स एसोसिएशन के पीड़ित डेवेलपर्स एंड होल्डर्स को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ा रहां हैं। और उन्हें करोड़ो का नुकसान हो रहा हैं।
गुरुग्राम होम डेवेलपर्स एंड प्लॉट होल्डर्स एसोसिएशन के सभी पीड़ितों ने मिलकर सरकार और प्रशासन के कई विभागों में अपनी समस्या को दूर करने के लिए ज्ञापन भी सोंपे हैं। जिसके चलते गुरुग्राम होम डेवेलपर्स एंड प्लॉट होल्डर्स एसोसिएशन के सभी पीड़ितों ने लोक निर्माण विभाग सड़क एंव भवन मंत्री राव नरबीर सिंह को ज्ञापन सौंपा। जिसकी जानकारी संस्था के जनरल सेकेटरी के.के. दिवेदी प्रवक्ता विवेक नारंग ने दी और बताया की सरकार के आदेश के बाद हजारों लोगों ने चार-चार फ्लोर के मकान का नक्शा पास कराने के बाद भी लाखों रुपए की फीस भी विभाग को दी थी। वहीं अब जब इन फ्लोर की रजिस्ट्री की अनुमति मांगी जा रही है तो हुडा विभाग रजिस्ट्री की अनुमति नहीं दे रहा है। उन्हें पिछले कई सालों से प्रशासन और अधिकारी उन्हें आश्र्वासन दिए जा रहें हैं। जिसके चलते अब उन्होंने कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह को ज्ञापन सौंपा हैं गुरुग्राम होम डेवेलपर्स एंड प्लॉट होल्डर्स एसोसिएशन  को जल्द से जल्द कार्य करने का आश्र्वासन दिया हैं। इस दौरान इस कार्य में संस्था के अध्यक्ष रमेश कुमार सिंघला, वाईस प्रेजिडेंट प्रविन चंद्रा, नरेंद्र यादवट्रेअसुरार राजेश बंसल और एग्जीक्यूटिव मेम्बर्स श्री राम शर्मा, संजय, अमित नकूल, नीतिन धवन, मयंक अहुजा सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित रहें।

Tuesday, 5 February 2019

गांव सबका जिला बागपत की दो बेटियों ने गांव का नाम रोशन किया


गांव सबका जिला बागपत तहसील बडौत में बालिका वर्ग की अंडर फोर्टीन नेशनल प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर सबका बागपत की दो बालिकाएं दिव्या और शिवांगी का गांव में पहुंचने पर ढोल नगाड़े के साथ जोरदार स्वागत किया गया जिसका संचालन मास्टर शिव कुमार आर्य ने किया और कोच रविंद्र पवार श्री चंद की राम नारायण स्वामी चौधरी तेज सिंह जी चौधरी विजय पाल दरोगा करण पाल दरोगा जी सुनील पवार राष्ट्रीय इंटर कॉलेज मैनेजर मास्टर  कुलदीप दलवीर जितेंद्र फौजी राम पाल रोहतास जय कृत राम कुमार राम किशन सा पट्टी राजेंद्र अध्यक्ष विनोद कुमार आदि उपस्थित रहे दिव्या और शिवांगी यह दोनों बालिकाएं कबड्डी में नेशनल प्रतियोगिता जीत कर दूसरा स्थान प्राप्त किया और यह हमारे गांव और देश के लिए गौरव की बात है

Friday, 1 February 2019

मोदी सरकार के बजट पर परिचर्चा



केंद्रीय सरकार के अंतरिम बजट पेश करने के दौरान दिल्ली के छतरपुर स्थित  लिंगायास ललिता देवी इंस्ट्यूट ऑफ मैनेजमेंट साइंस में लाइव बजट डिस्कशन का आयोजन किया गया| इसका आयोजन सीए अमित गुप्ता द्वारा किया गया| इस दौरान एडिशनल डायरेक्टर डॉ. प्रणव मिश्रा, डॉ. शोभा विजेंद्र गुप्ता, राजकुमार जैन, संजय सिंघल, संजिव गुप्ता, नीरज चौहान , सीए स्वेता पाठक, सहित कई अतिथियों ने शिरकत की इस दौरान डिशक्शन में अतिथियों ने बजट पर अपनी-अपनी राय रखी| वहीं इस कार्यक्रम में अतिथियों को सम्मानित भी किया गया| इस दौरान छात्रों और छात्राओं ने सवाल भी पुछे |
सीए अमित गुप्ता के इस आयोजन का उदेश्य बजट की खास बातों पर विचार विमर्श करना है| वही अमित गुप्ता द्वारा आयोजित ऐसे कार्यक्रम को लोगों ने खूब सराहा | सीए  अमित गुप्ता ने कहा कि ये बजट आम लोगों  के लिए है

बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया

 बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी  ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...