Monday, 18 February 2019

नेशनल अकाली दल ने की शहीद हुए जवानों के लिए गुरुद्वारे में अरदास


पुलमावा आंतकी हमला शहीद हुए जवानों की आत्मा की शांति के लिए नेशनल अकाली दल के परमजीत सिंह पम्मा  की ओर से  मानसरोवर गार्डन  गुरुद्वारे में अरदास की गई जिसमें सभी सामाजिक ,धार्मिक व राजनीतिक लोग शामिल हुए जिसमें मुख्य रूप से सुधार भूपिंदर सिंह,गुरशरण सिंह संधू ,गुरदेव सिंह, जितेंद्र पाल सिंह, रजिंदर सिंह गुरमीत सिंह,हरचरण सिंह ,बिंदिया मल्होत्रा ,अनीता मेहता,जोगिंदर सिंह,वरिंदर कौर ,मनमीत सिंह, जगजीत सिंह भाटिया, शंकर गोगिया सहित काफी संख्या में संगत उपस्थित थी |
इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा ने बताया यह अरदास का आयोजन उन 44 शहीद जवानों की आत्मा की शांति के लिए किया गया जिनको पुलमावा में उग्रवादी घटना से शहीद कर दिया गया और घायल जवानों के जल्द ही स्वस्थ होने के लिए अरदास की गई |
परमजीत सिंह पम्मा ने कहा कि इस घटना से उनके परिवार के साथ साथ पूरा देश दुख की घड़ी में गुजर रहा है हम वाहेगुरु जी के आगे यही अरदास करने आए हैं कि इस दुख की घड़ी में वह सबको उभरने की शक्ति दे
इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा वह भूपेंद्र सिंह ने कहा सरकार को चाहिए वह जल्द से जल्द कड़े कदम उठाए और कश्मीर में धारा 370 हटाए
इस अवसर पर गुरशरण सिंह संधू ने कहा कि सरकार के साथ पूरा देश खड़ा है और सरकार को कड़े कदम लेनी चाहिए |
गुरदेव सिंह ने कहा जिस प्रकार लगातार हमारे फौजियों पर हमला हो रहा है ऐसा लगता है कि हमारी सरकार उनको रोकने में नाकाम साबित हो रही है
बिंदिया मल्होत्रा ने कहा है कि सरकार को चाहिए कि वह पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दें जिससे लगातार हो रही घटनाओं को रोक लग सके |

No comments:

Post a Comment

बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया

 बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी  ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...