Saturday, 9 February 2019

विधायक शिव चरण गोयल द्वारा ट्यूबवेल का उद्घाटन



मोती नगर विधानसभा के विधायक शिव चरण गोयल द्वारा सी-ब्लॉक पार्क सुदर्शन पार्क में पानी की किल्लत को समाप्त करने के लिए ट्यूबवेल का उद्घाटन किया गया | वहाँ की स्थानीय जनता ने विधायक का आभार प्रकट किया व ख़ुशी व्यक्त की | बता दें कि पिछले 10 वर्षों से इस क्षेत्र में टूबवेल नहीं था इस कारण से वहाँ की जनता पानी को लेकर बेहद परेशान थी वहीं अब ट्यूबवेल लगने से हज़ारों लोगों को पानी की सुविधा मिलेगी |  विधायक श्री शिव चरण गोयल जी ने वहाँ की जनता की जरूरतों को देखते हुए ट्यूबवेल लगवाया और वहाँ की जनता ने विधायक जी के इस कदम का स्वागत किया | इस दौरान करीब 300 की जनसँख्या में जनता उपस्थित थी इस उद्घाटन समारोह में विधायक श्री शिव चरण गोयल जी के साथ मोती नगर की जनता और विभाग के अधिकारी एवं सभी समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे

No comments:

Post a Comment

बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया

 बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी  ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...