गांव सबका जिला बागपत तहसील बडौत में बालिका वर्ग की अंडर फोर्टीन नेशनल प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर सबका बागपत की दो बालिकाएं दिव्या और शिवांगी का गांव में पहुंचने पर ढोल नगाड़े के साथ जोरदार स्वागत किया गया जिसका संचालन मास्टर शिव कुमार आर्य ने किया और कोच रविंद्र पवार श्री चंद की राम नारायण स्वामी चौधरी तेज सिंह जी चौधरी विजय पाल दरोगा करण पाल दरोगा जी सुनील पवार राष्ट्रीय इंटर कॉलेज मैनेजर मास्टर कुलदीप दलवीर जितेंद्र फौजी राम पाल रोहतास जय कृत राम कुमार राम किशन सा पट्टी राजेंद्र अध्यक्ष विनोद कुमार आदि उपस्थित रहे दिव्या और शिवांगी यह दोनों बालिकाएं कबड्डी में नेशनल प्रतियोगिता जीत कर दूसरा स्थान प्राप्त किया और यह हमारे गांव और देश के लिए गौरव की बात है
Tuesday, 5 February 2019
गांव सबका जिला बागपत की दो बेटियों ने गांव का नाम रोशन किया
गांव सबका जिला बागपत तहसील बडौत में बालिका वर्ग की अंडर फोर्टीन नेशनल प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर सबका बागपत की दो बालिकाएं दिव्या और शिवांगी का गांव में पहुंचने पर ढोल नगाड़े के साथ जोरदार स्वागत किया गया जिसका संचालन मास्टर शिव कुमार आर्य ने किया और कोच रविंद्र पवार श्री चंद की राम नारायण स्वामी चौधरी तेज सिंह जी चौधरी विजय पाल दरोगा करण पाल दरोगा जी सुनील पवार राष्ट्रीय इंटर कॉलेज मैनेजर मास्टर कुलदीप दलवीर जितेंद्र फौजी राम पाल रोहतास जय कृत राम कुमार राम किशन सा पट्टी राजेंद्र अध्यक्ष विनोद कुमार आदि उपस्थित रहे दिव्या और शिवांगी यह दोनों बालिकाएं कबड्डी में नेशनल प्रतियोगिता जीत कर दूसरा स्थान प्राप्त किया और यह हमारे गांव और देश के लिए गौरव की बात है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया
बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...
-
विद्युत मंत्रालय के सचिव संजीव नंदन सहाय द्वारा भारत स्मार्ट उपयोगिता सप्ताह 2020 का उद्घाटन किया जाएगा। इस सम्मेलन में भारत के प्रम...
-
हमेशा लोगो की सेवा और जरुरतमंदो की मदद करने में अग्रसर रहने वाले रॉबर्ट वाड्रा ने एक बार फिर सबका दिल जीत लिया है | कोरोना वायरस की वज...
-
एकता कपूर के शो ' कसौटी जिंदगी की ' में अनुराग का किरदार निभा रहे ' पार्थ समथान ' ने अपना 28 वां बर्थडे सेलिब्रेट किय...
No comments:
Post a Comment