Tuesday 28 January 2020

लॉन्च हुआ इलेक्ट्रिक Ather 450X स्कूटर, सिर्फ 1699 रुपए में ले जाएं घर

दिल्ली Ather 450X में दो राइडिंग मोड हैं. ये एक बार फुल चार्ज होने पर ईको मोड पर 85 किलोमीटर और राइड मोड पर 75 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है देश में तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में एक और शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर की एंट्री हुई है. ये स्कूटर है Ather का 450X और कंपनी ने इसे देश भर में 99 हजार रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है. हालांकि दिल्ली में इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 85 हजार रुपए रखी गई है.इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के दो वेरिएंट्स (Plus और Pro) हैं, जिन्हें आप हर महीने कुछ पैसे देकर खरीद सकते हैं. इसके मुताबिक आप Ather 450X Plus को 1,699 रुपए और Ather 450X Pro को 1,999 रुपए हर महीने देकर भी खरीद सकते हैं. अगर आप हर महीने पैसे देने वाला प्लान लेते हैं, तो आपको Ather 450X Plus 1.49 लाख और Ather 450X Pro 1.59 लाख रुपए का पड़ेगा.नया Ather 450X अपने पुराने वर्जन 450 से कई मामलों में बेहतर है. इसमें बड़ा बैटरी पैक, ज्यादा पावर और बेहतरीन परफॉर्मेंस मिलेगी. हालांकि स्कूटर के लुक में कोई बड़े बदलाव नहीं किए गए है. हालांकि कंपनी ने 450X को दो नए कलर्स (मैट ग्रे और मिंट ग्रीन) के साथ लॉन्च किया है.Ather 450X की बुकिंग देश के कई शहरों में शुरू हो गई है. स्कूटर को बुक कराने वाले ग्राहकों के लिए कंपनी डिलीवरी जुलाई, 2020 से शुरू करेगी.Ather 450X को चीज खास बनाती है, वो है इसकी पहले से बड़ी बैटरी. इसमें 2.9 kWh की बैटरी मिलती है. ये इलेक्ट्रिक मोटर 8bhp की पावर देगी. जो कि पुराने मॉडल से 0.8bhp ज्यादा है. साथ ही इसका वजन पुराने मॉडल से 11 किलोग्राम कम है और इसकी टॉप स्पीड भी बढ़कर 85 किलोमीटर प्रतिघंटा हो गई है. 450X सिर्फ 3.3 सेकेंड में ही 0 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ सकता है.Ather 450X में दो राइडिंग मोड हैं. ये एक बार फुल चार्ज होने पर ईको मोड पर 85 किलोमीटर और राइड मोड पर 75 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है.

Monday 27 January 2020

FY20 में 25,000 करोड़ का होगा टर्नओवर, आने वाले सालों में Patanjali बनेगी देश की सबसे बड़ी FMCG कंपनी: रामदेव

दिल्ली रामदेव ने कहा है कि अगले पांच सालों में Patanjali 50000 करोड़ से एक लाख करोड़ का टर्नओवर प्राप्त करेगी और HUL को पछाड़कर देश की सबसे बड़ी FMCG कंपनी बनेगी।बाबा रामदेव की अगुवाई वाला हरिद्वार बेस्ड पतंजलि ग्रुप इस वित्त वर्ष में 25,000 करोड़ के टर्नओवर की उम्मीद कर रहा है। ग्रुप का लक्ष्य आने वाले सालों में देश की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनी बनना है। योग गुरु बाबा रामदेव ने स्वयं शुक्रवार को यह बात कही है। गौरतलब है कि पतंजलि ने हाल ही में कर्ज में डूबी रुचि सोया का अधिग्रहण किया है।रामदेव ने कहा कि कंपनी मार्च 2020 को खत्म होने वाले चालू वित्त वर्ष में 25,000 करोड़ का ज्वाइंट टर्नओवर प्राप्त करेगी, जिसमें करीब 12,000 करोड़ का योगदान पतंजलि ग्रुप की ओर से और 13,000 करोड़ का योगदान रुचि सोया (Ruchi Soya) की ओर से होगा। रामदेव ने कहा, 'अगले पांच सालों में हम 50,000 करोड़ से एक लाख करोड़ का टर्नओवर प्राप्त करेंगे और एचयूएल को पछाड़कर देश की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनी बनेंगे।'रुचि सोया को एक कॉरपोरेट इन्सॉल्वेंसी रेजोल्यूशन में करीब 4,500 करोड़ में खरीदने वाली पतंजलि इसकी प्रोडक्ट लाइन के विस्तार के लिए भी देख रही है।रामदेव ने कहा, 'हम हृ्दय, कॉलेस्ट्रोल और उच्च रक्त चाप जैसी बीमारियों से जूझ रहे लोगों और स्वास्थ्य के लिए जागरुक लोगों के लिए न्यूट्रेला ब्रांड के अंदर तीन नए उत्पाद लॉन्च करेंगे' इन उत्पादों में प्रीमियम ऑयल न्यूट्रेला गोल्ड, न्यूट्रेला हनी और न्यूट्रेला प्रोटीन आटा होगा।रामदेव ने कहा कि वे आने वाले समय में रुचि सोया से तीन गुना ग्रोथ की उम्मीद कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि इससे भारत पर पड़ रहे खाद्य ऑयल के आयात का बोझ कम होगा और देश को इस सेक्टर में आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी। यहां बता दें कि पतंजलि (Patanjali) बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित को रुचि सोया की महाकोश रेंज के उत्पादों के लिए ब्रांड एंबेसडर के रूप में बरकरार रखेगी। एफएमसीजी सेगमेंट की मार्केट लीडर HUL यानी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2018-19 में 38,000 करोड़ से अधिक का राजस्व प्राप्त किया था। ऐसी संभावना है कि यह जीएसके हैल्थकेयर बिजनेस के साथ विलय कर सकती है।



Attachments area

Thursday 23 January 2020

फोरम ऑफ बेहवियरल सेफ्टी ने दिल्ली में चौथे वार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया।

फोरम ऑफ बिहेवियरल सेफ्टी (BESAFE), मुंबई द्वारा स्कोप परिसर, नई दिल्ली में उद्योग के लिए "सतत व्यवहार आधारित सुरक्षा (बी बी एस) में अंतर निर्भर सुरक्षा संस्कृति" पर चौथे वार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। बी बी एस को व्यवहार विज्ञान के तहत दुनिया भर में व्यापक रूप से स्वीकार किया गया है क्योंकि इन्होंने सुरक्षा के नज़रिए से एक ऐसी सांस्कृतिक संरचना की है जिसका लक्ष्य किसी भी प्रकार की घटनाओं पर रोक लगाना है। बी बी एस को बिलाग, गेल, एचपीसीएल, आईओसीएल, एलएंडटी, एएफसीओएनएस, वेदांत, टाटा प्रोजेक्ट्स, , प्रिवी, एचसीसी, डीसीएम श्रीराम, डोरो केटल, सेम्बकोर्प, गैलेक्सी सर्फ़ेक्टेंट्स, सेल, जिंदल, यूफ़्लेक्स जैसे प्रतिष्ठित संगठनों में सफलतापूर्वक लागू किया गया है। यह व्यवहार आधारित सुरक्षा (बीबीएस) सम्मेलन राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय अभ्यास और कॉर्पोरेट्स के साथ बातचीत के साथ अपनी कंपनी की सुरक्षा संस्कृति को समझाने के लिए एक बेंचमार्क की तरह स्थापित करने के लिए उम्दा अवसर साबित हुआ। इस कॉन्फ्रेंस में आईएसओ 45001 मानकों के अनुसार, लगभग 200 उद्योग प्रतिनिधि सुरक्षा के व्यवहार संबंधी पहलुओं पर ध्यान केंद्रित करने के लिए भाग लिया। सुरक्षा के व्यवहार संबंधी पहलुओं पर विचार न करने वाले संगठन केवल आकस्मिक रूप से सुरक्षित हैं, क्योंकि असुरक्षित व्यवहार दुनिया भर में सभी दुर्घटनाओं का मूल कारण है। यह राष्ट्रीय सम्मेलन भारतीय उद्योग को जीवन और व्यापार दोनों को बचाने के लिए शून्य हानि मानदंड प्राप्त करने में सक्षम करेगा। इस सम्मेलन में, बीबीएस को लागू करने वाले भारत भर से आए 109 से अधिक भारतीय कंपनियों ने शून्य हैम मिशन की ओर प्राप्त परिणामों को साझा किया। इस अवसर पर डॉक्टर एच एल काइला, डायरेक्टर, फोरम ऑफ बेहवियरल सेफ्टी सहित गेल से एस पी गर्ग, टाटा प्रोजेक्ट्स से किश्वर जावेद सहित इस उद्योग से जुड़े चुनिंदा लोगों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।


NVIDIA Jetson AGX जेवियर संचालित बॉक्स पीसी और कैरियर बोर्ड AI एज कम्प्यूटिंग के लिए AVerMedia द्वारा प्रस्तुत किया गया है



एवरमीडिया, 2018 के बाद से एक NVIDIA जेटसन पसंदीदा समाधान प्रदाता, ने एआई पारिस्थितिकी तंत्र और सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर एकीकरण बाजार के लिए विभिन्न एआई एज-कंप्यूटिंग समाधानों के निर्माण में बहुत सक्रिय रूप से निवेश किया है। AVERMedia ने NVIDIA Jetson AGX Xavier द्वारा संचालित EA713-AAMN कैरियर बोर्ड और बॉक्स पीसी सीरीज़ लॉन्च की है, जिसका उद्देश्य एआई-केंद्रित उपयोग के मामलों जैसे कि रोबोटिक्स और औद्योगिक स्वचालन के लिए है जो स्वायत्त मशीनों सॉफ्टवेयर को चलाने के लिए प्रदर्शन और शक्ति दक्षता प्रदान करता है। तेज और कम शक्ति के साथ। एवर एअर ईई ver१३-एएएमएन ए वीरमीडिया के कैप्चर कार्ड का उपयोग करके विभिन्न वीडियो इनपुट प्राप्त करने के लिए ए जी एक्स ज़ेवियर ™ के लिए वैकल्पिक रूप से 2x M.2 की M २२ 4० और ४x mPCIe स्लॉट प्रदान करता है। ये 2x M.2 Key M 2280 और 4x mPCIe स्लॉट PCIe Gen2 x4 लेन साझा करते हैं, इसलिए EA713-AAM डेवलपर्स के लिए वीडियो कैप्चर कार्ड स्थापित करने के लिए तीन अलग-अलग संयोजन प्रदान कर सकते हैं, जैसे 2x M.2 Key M 2280 स्लॉट, 4x mPCIe स्लॉट। और 1x M.2 की M 2280 स्लॉट के साथ 2x mPCIe स्लॉट। एवीरमेडिया के विस्तारित वीडियो कैप्चर कार्ड का उपयोग करके, एजीएक्स ज़ेवियर ™ एचडीएमआई, वीजीए, एसडीआई, समग्र वीडियो इनपुट, और यहां तक कि दोहरी 4Kp30 एचडीएमआई वीडियो इनपुट प्राप्त कर सकता है ताकि विश्लेषण के लिए विभिन्न एप्लिकेशन परिदृश्यों से वास्तविक समय वीडियो डेटा एकत्र किया जा सके।AVerAI EA713-AAMN को समय-समय पर बाजार के लिए प्रदर्शन और लचीलेपन में सुधार के लिए कई अनुप्रयोगों के लिए कुल समाधान प्रदान करने के लिए एक एप्लिकेशन तैयार प्रणाली के रूप में डिज़ाइन किया गया है। EA713-AAMN के साथ, सॉफ्टवेयर डेवलपर्स न केवल इस प्रणाली पर अपने गहन शिक्षण सॉफ्टवेयर को डिजाइन कर सकते हैं, बल्कि एक पूर्ण समाधान के रूप में अपने सॉफ्टवेयर और सिस्टम का विपणन भी कर सकते हैं। यह दृष्टिकोण बाजार में अपने गहन सीखने के समाधान को लॉन्च करने के लिए सिस्टम एकीकरण के प्रयासों और प्रक्रियाओं को सरल बनाने में बहुत मदद कर सकता है। AVMMedia AVERAI श्रृंखला उद्यमों को किनारे अनुप्रयोगों में अपने AI में समय-से-बाज़ार और समय-समय पर लक्ष्य प्राप्त करने में सक्षम कर सकती है।AVMedia पर्यावरण चुनौतियों को पूरा करने के लिए NVIDIA जेटसन टेग्रा, नैनो ™, और ज़ेवियर ™ मॉड्यूल के लिए प्रशंसक और प्रशंसक कम थर्मल डिजाइन और प्रौद्योगिकी दोनों विकसित करने के लिए समर्पित है। AVerMedia बाजार में समय के लिए प्रदर्शन और लचीलेपन में सुधार के लिए कई अनुप्रयोगों के लिए कुल एम्बेडेड समाधान प्रदान करता है। प्रमुख डिजाइन, प्रौद्योगिकी और सिस्टम एकीकरण के अलावा, एवरमीडिया भी उच्च गुणवत्ता वाली अनुकूलन सेवाएं प्रदान करता है।

"टूरिज्म स्टेक होल्डर वर्कशॉप" आईएचएम पूसा दिल्ली


दिल्ली एसएपी (स्वच्छ कार्य योजना) के तहत "स्वच्छ्ता" पर जोर देते हुए पर्यटकों के अनुभव को बढ़ाने के उद्देश्य से एक कार्यशाला का आयोजन २२ जनवरी २०२० को मंगलवार को आईएचएम पूसा में किया गया। इस आयोजन में आतिथ्य और पर्यटन उद्योग से कई नामों को देखा गया, उपस्थिति में। स्वागत भाषण श्री कमल कांत पंत, प्रिंसिपल, आईएचएम पूसा द्वारा दिया गया, इसके बाद श्री एम.एम. सदाना, सेवानिवृत्त। संयुक्त महानिदेशक, पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार, श्री अनिल ओआर, क्षेत्रीय निदेशक (उत्तर) और श्रीaरिज़वान उद्दीन, क्षेत्रीय पीएफ कमिश्नर। यह कार्यक्रम एक भारत के तहत आईएचएम पूसा के छात्रों द्वारा आयोजित एक लंच के साथ संपन्न हुआ। श्रद्धा भारत (ईबीएसबी) योजना। युवाओं की सक्रिय भागीदारी के माध्यम से संघ के विभिन्न राज्यों के नए राष्ट्रीय एकीकरण को प्राप्त करने के उद्देश्य से एक योजना। दिल्ली को सिक्किम राज्य के साथ जोड़ा गया है। इस पहल के तहत, आईएचएम , पूसा संयुक्त रूप से SIHM गंगटोक के साथ कई कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है जिसके माध्यम से दिल्ली के छात्र सिक्किम के लोगों के भोजन, भाषा, कला के बारे में जानेंगे और उन्हें दिल्ली में नागरिक के रूप में प्रदर्शित करेंगे। यह SIHM, गंगटोक के छात्रों द्वारा प्राप्त किया जाएगा, जो दिल्ली की संस्कृति के बारे में जानेंगे और सिक्किम में इसका प्रदर्शन करेंगे, जिससे इन दोनों राज्यों को एक साथ लाया जा सकेगा। इस आयोजन में ड्रामा सोसाइटी द्वारा एक नुक्कड़ नाटक प्रदर्शन शामिल है, जिसके बाद एक प्रामाणिक सिक्किम है दोपहर का भोजन, संस्थान के छात्रों द्वारा तैयार और तैयार किया गया। अंत में, अतिथियों को संस्थान के श्री कमल कांत पंत द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

PremiumAV ने 3500mAh की बैटरी के साथ वाटरप्रूफ वायरलेस ईयरबड्स लॉन्च किए

भारत प्रीमियम, कंप्यूटर बाह्य उपकरणों के प्रदाता, ने आज अपने जलरोधक वायरलेस ईयरबड की घोषणा की। वे एक लंबे समय तक चलने वाली 3500 एमएएच टीडब्ल्यूएस बैटरी और एक एलईडी पावर डिस्प्ले के साथ आते हैं। 3500 एमएएच की बैटरी में यूएसबी चार्जिंग पोर्ट है जो अन्य उपकरणों को भी चार्ज करने की अनुमति देता है। इसमें उच्च गुणवत्ता वाले स्वनिर्धारित हाई-फाई साउंड यूनिट के साथ स्पीकर हैं, जो कंपनी द्वारा दावा किया गया है, गहरी बास, कुरकुरा स्पष्ट तिहरा और अच्छा mids है।ईयरबड्स पसीने और छींटों से सुरक्षा के लिए IPX7 रेटेड है। इयरफोन को स्पोर्टी और फिटनेस के शौकीनों के लिए, एक स्पोर्टी लाइफस्टाइल के लिए बनाया गया है। ईयरबड्स को उपयोगकर्ताओं के कानों के लिए एक सही और आरामदायक फिट सुनिश्चित करने के लिए तैयार किया गया है।ब्लूटूथ ईयरबड स्टीरियो और मोनोरल मोड के साथ आते हैं जो उपयोगकर्ताओं को एक साथ उपयोग करने या स्टीरियो साउंड का आनंद लेने की अनुमति देते हैं। इयरबड्स इनबिल्ट माइक्रोफोन समाधान के साथ एक अनुकूलित ध्वनिक कक्ष के साथ भी आते हैं, जो उन्हें उन्नत शोर दमन और आवाज बढ़ाने में मदद करता है, जिससे उपयोगकर्ताओं को कहीं भी और कभी भी कॉल करने और उत्तर देने में मदद मिलती है। ये कॉम्पैक्ट ईयरबड हल्के हैं, जिनका वजन 5 ग्राम से अधिक नहीं है। इसके अलावा, ये ईयरबड बेहद आरामदायक हैं और मानव कान के रूप के अनुसार डिज़ाइन किए गए हैं।PremiumAV पनरोक वायरलेस 3500 mAh TWS इयरफ़ोन रुपये की MRP पर आता है। 4999 / - अमेज़न पॉलिसी के अनुसार वारंटी ले और तुरंत खरीद के लिए अमेज़न पर तुरंत उपलब्ध है।“ये स्पोर्टी वाटरप्रूफ वायरलेस ईयरबड्स पानी के भीतर संगीत सुनने के अनुभव देने के लिए नवीनतम तकनीक के साथ डिज़ाइन किए गए हैं। संजय गर्ग, प्रीमियम पर सीईओ संजय गर्ग ने कहा कि लंबे समय तक चलने वाली बैटरी न केवल ईयरबड्स चार्ज करती है, बल्कि अन्य मोबाइल एक्सेसरीज भी चार्ज कर सकती है। “सस्ती कीमत पर उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों को विकसित करने के हमारे महत्वाकांक्षी प्रयासों ने हमेशा भुगतान किया है। जब वे हमारे उत्पादों का उपयोग करते हैं तो ग्राहक पैसे का मूल्य देखते हैं। "कनेक्टिविटी के लिहाज से, डिवाइस ब्लूटूथ 5.0 के साथ आता है और कनेक्टिविटी के लिए नवीनतम क्यूआई वायरलेस टेक्नोलॉजी सपोर्ट है जो एक ठोस कनेक्शन प्रदान करता है और बिजली की खपत कम करता है। ईयरबड्स को पूरी तरह चार्ज होने में XX घंटे लगते हैं और 120 घंटे का स्टैंडबाय टाइम मिलता है। वे लगभग 4-5 घंटे का समय और लगभग छह घंटे के खेल के समय के साथ आते हैं।

Wednesday 22 January 2020

टीएससी ने अपने बीहड़ प्रिंट मॉड्यूल - एमएच श्रृंखला, एमबी श्रृंखला और टीई श्रृंखला के पोर्टफोलियो को लॉन्च किया

नई दिल्ली,टीएससी ऑटो आईडी, एआईडीसी उद्योग में औद्योगिक, डेस्कटॉप, मोबाइल अनुप्रयोगों, प्रिंट इंजन और रंगीन प्रिंटर के लिए अभिनव थर्मल लेबल प्रिंटर की वैश्विक अग्रणी निर्माता कंपनी ने तीन विश्वसनीय प्रिंट मॉड्यूल लॉन्च किए: एमएच श्रृंखला, एमबी श्रृंखला और ते श्रृंखला। नवीनतम श्रृंखला में प्रकाश से लेकर भारी शुल्क वाले प्रिंटिंग अनुप्रयोगों को समायोजित किया जाता है, जो उन्हें विनिर्माण, लॉजिस्टिक्स, हेल्थकेयर और रिटेल सेगमेंट जैसे वातावरण के लिए आदर्श बनाता है। एमएच श्रृंखला प्रिंट मॉड्यूल छोटे फोंट, बारकोड के सटीक मुद्रण को सक्षम करने के लिए 600 डीपीआई रिज़ॉल्यूशन का समर्थन करता है। और ग्राफिक्स। इसमें उच्च-मात्रा के लिए 600-मीटर रिबन क्षमता, उच्च-गुणवत्ता वाले मुद्रण को 14-आईपीएस दर पर वितरित करने की सुविधा है। एमबी सीरीज प्रिंट मॉड्यूल 4 "चौड़े प्रकाश-औद्योगिक लेबल मुद्रण के लिए नया मूल्य नेता है। इसकी कॉम्पैक्ट और डाई- कास्ट एल्यूमीनियम मजबूत डिजाइन सीमित संचालन क्षेत्रों में फिट बैठता है और इसका विस्तृत-खुला कोण डिजाइन मीडिया को त्वरित और आसान बनाता है। टीई सीरीज प्रिंट मॉड्यूल को अनुकूलित लेबल प्रिंट करने के लिए कियोस्क अनुप्रयोगों में एकीकृत किया जा सकता है। यह ग्राहकों को दोनों 0.5 "कोर का उपयोग करने की सुविधा देता है। 110 मीटर और 1 "कोर 300 मीटर थर्मल ट्रांसफर रिबन। एक अभिनव स्व-नैदानिक टीपीएच देखभाल तंत्र मुद्रण त्रुटियों को रोकने और स्थिर और उच्च-गुणवत्ता वाले प्रिंटआउट सुनिश्चित करने के लिए वास्तविक समय प्रिंट सिर स्वास्थ्य स्थिति का पता लगाने में सक्षम बनाता है।

हुंडई ऑरा भारत में लॉन्च, अमेज़, एस्पायर और डिजायर के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार; यहां कीमत और सुविधाओं की जांच करें

नई दिल्ली |: कार निर्माता हुंडई मोटर्स ने मंगलवार को एक नई कॉम्पैक्ट सेडान आभा लॉन्च की, क्योंकि यह उस सेगमेंट में अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए है जो वर्तमान में होंडा अमेज और मारुति डिजायर पर हावी है। आभा BSVI अनुरूप 1.2 लीटर डीजल इंजन, 1.2 लीटर पावर ट्रेनों और एक लीटर टर्बो पेट्रोल के साथ आता है। हुंडई मोटर इंडिया के एमडी और सीईओ एसएस किम ने पीटीआई को बताया, "मॉडल हमें कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में बेहतर प्रदर्शन करने में मदद करेगा, जो लंबे समय से एक दशक से डिजायर और अमेज पर हावी है।" उन्होंने कहा कि मॉडल को BS VI उत्सर्जन मानदंडों के अनुरूप अपग्रेड भी किया जा रहा है। Aura, कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में Maruti Suzuki Dzire, Honda Amaze और Ford Aspire को टक्कर देने के लिए तैयार है, जिसकी कीमत 5.82-9.79 लाख रुपये के बीच है।कंपनी का कहना है कि ऑरा का 1.2 लीटर पेट्रोल संस्करण 20.5 और मैनुअल और AMV संस्करणों के लिए 20.1 किलोमीटर प्रति लीटर की ईंधन दक्षता के साथ आता है। 1.2 लीटर डीजल मैनुअल ट्रिम्स 25.35 किमी प्रति लीटर ईंधन दक्षता के साथ आती है जबकि एएमटी संस्करण 25.4 किमी / लीटर दक्षता के साथ आते हैं। एचएमआईएल ने कहा कि एक लीटर पेट्रोल टर्बो, जो केवल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है, 20.5 किमी प्रति लीटर की ईंधन दक्षता के साथ आता है। वाहन में वायरलेस चार्जर, ड्राइवर रियर व्यू मॉनिटर, अन्य लोगों के बीच एयर पर्दा जैसी सुविधाओं से भरा हुआ है।ऑरा के 1.2 पेट्रोल संस्करण की कीमत 5.79 लाख रुपये से 8.04 लाख रुपये के बीच है, जबकि 1.2 लीटर डीजल ट्रिम्स की कीमत 7.73 लाख रुपये से शुरू होकर 9.22 लाख रुपये तक है। एक लीटर टर्बो पेट्रोल की कीमत 8.54 लाख रुपये है। पेट्रोल एएमटी ट्रिम्स की कीमत 7.05 लाख रुपये और 8.04 लाख रुपये है, जबकि इसी तरह की तकनीक वाले डीजल संस्करण 8.23 लाख रुपये और 9.22 लाख रुपये के हैं। पेट्रोल 1.2 लीटर (CNG) संस्करण की कीमत 7.28 लाख रुपये है।

Tuesday 21 January 2020

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G, 662, 460 भारत में लॉन्च: फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और बहुत कुछ

 
नई दिल्ली  क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G, 662 और 460 कनेक्टिविटी, मनोरंजन और गेमिंग के दौरान बेहतर उपयोगकर्ता अनुभव देने के लिए केंद्रित हैं। 4 जी स्मार्टफोन की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए, मंगलवार को दिग्गज क्वालकॉम बनाने वाली चिपसेट ने भारत में तीन नए स्नैपड्रैगन मोबाइल प्लेटफार्मों का अनावरण किया। फर्म ने स्नैपड्रैगन 720G, 662 और 460 लॉन्च किए जो कनेक्टिविटी, मनोरंजन और गेमिंग के दौरान बेहतर उपयोगकर्ता अनुभव देने के लिए केंद्रित हैं। ये चिपसेट तेजी से 4 जी कनेक्टिविटी गति सक्षम करते हैं, कुंजी वाईफाई 6 सुविधाओं और एकीकृत ब्लूटूथ 5.1 और उन्नत ऑडियो क्वालकॉम फास्ट कनेक्ट सबसिस्टम के माध्यम से वितरित करते हैं। "आज हमारे पास 500 मिलियन से अधिक क्वालकॉम एआई इंजन डिवाइस हैं। आज के स्मार्टफोन उपयोगकर्ता सहज कनेक्टिविटी, सुविधाओं और लंबे समय तक चलने वाली बैटरी जीवन चाहते हैं," केदार कोंडाप, उपाध्यक्ष, उत्पाद प्रबंधन, क्वालकॉम टेक्नोलॉजीज, इंक, ने यहां संवाददाताओं से कहा। नए मोबाइल प्लेटफॉर्म भी क्वालकॉम एआई इंजन और क्वालकॉम सेंसिंग हब के साथ आते हैं।

स्थानीय आरएंडडी इनवेस्टमेंट्स से ऐरे नेटवर्क्स को अपने पहले 'मेक इन इंडिया' उत्पाद को लॉन्च करने से लाभ मिलता है

नई दिल्ली, ऐरे नेटवर्क, इंक। ने आज अपने पहले 'मेक इन इंडिया उत्पाद को लॉन्च करने की घोषणा की। एम्पलीफायर को बैंगलोर में स्थित उत्पाद नवाचार और डिजाइन सेंटर, एरे सेंटर फॉर टेक्नोलॉजी इनोवेशन (ACTI) में डिजाइन और विकसित किया गया था। एम्पलीफायर 2019 में कंपनी द्वारा किए गए आर एंड डी निवेश का प्रत्यक्ष उत्पाद है; निरंतर फोकस और निवेश के साथ, एरे का लक्ष्य भारतीय उपमहाद्वीप में अपनी उत्पाद लाइन और इसके तेजी से बढ़ते हुए फुटप्रिंट का विस्तार करना है। 'मेक इन इंडिया' प्रोडक्ट को 'मेक इन इंडिया' पहल के लिए अपनी प्रतिबद्धता के साथ, कंपनी ने डिज़ाइन किया और एम्पलीफायर बनाया पूरी तरह से घर में ACTI। एम्पलीफायर एक नई और भविष्य भार पैदा करने वाली प्रणाली है जो प्रदर्शन परीक्षण करती है और तनाव, स्केलेबिलिटी और थ्रूपुट, लेनदेन, और कई अन्य सिस्टम विशेषताओं के संदर्भ में नेटवर्किंग उपकरणों के परीक्षण को सक्षम बनाती है। एमिरेल झाओ, एरे नेटवर्क के अध्यक्ष और सीईओ, इंक। इन घोषणाओं को करने के लिए राजधानी में प्रेस। माइकल झाओ ने कहा कि भारतीय बाजार में उत्साह और कंपनी के हालिया विकास के प्रति उत्साह और विश्वास व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा, "भारत हमारे लिए सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला बाजार रहा है। शिबू पॉल के नेतृत्व में, हमने लगातार विकास किया है। अब हम भारतीय एडीसी बाजार में दूसरे स्थान पर हैं। हमारे निवेश आगे यह सुनिश्चित करेंगे कि हमारे ग्राहकों के लिए सर्वोत्तम गुणवत्ता वाले उत्पादों और सेवा वितरण सुनिश्चित करने के लिए हमारे पास बहुत मजबूत और सुरक्षित प्रक्रिया, नीतियां और प्रौद्योगिकियां हैं। "लगातार विकास और प्रतिबद्धता के साथ। भारत क्षेत्र की ओर, 2019 ऐरे नेटवर्क्स के लिए बहुत ही फायदेमंद वर्ष था। पिछले 5 वर्षों में 40% यो वृद्धि और 37% की सीएजीआर के साथ, भारत में ऐरे का परिचालन कंपनी के समग्र वैश्विक विकास में शीर्ष योगदानकर्ताओं में से एक है। इस प्रभावशाली वृद्धि का बड़ा प्रतिशत सरकार, बीएफएसआई, विमानन, मनोरंजन और शिक्षा के क्षेत्र में आया। ऐरे के डब्ल्यूएएफ और एसएसएल अवरोधन दो प्रमुख उत्पाद हैं जो सभी वर्टिकल, विशेष रूप से बीएफएसआई और सरकार में कर्षण प्राप्त करते हैं, जिससे ग्राहकों की संख्या में तीन गुना वृद्धि के साथ 100% वृद्धि सुनिश्चित होती है, जो समग्र राजस्व वृद्धि में उल्लेखनीय रूप से वृद्धि करती है। अतिरिक्त निवेश होगा आगे तेजी से बढ़ते अनुप्रयोग सुरक्षा बाजार में बेहतर बाजार हिस्सेदारी हासिल करने में ऐरे के प्रयासों में तेजी लाएं। चल रही पहल के एक हिस्से के रूप में, ऐरे नेटवर्क का लक्ष्य जनशक्ति विस्तार में 45% निवेश करना है। यह नई भौगोलिकताओं के विस्तार, नई प्रौद्योगिकियों के अलावा और नए भागीदारों के साथ सहयोग को बढ़ावा देगा। 'मेक इन इंडिया' पहल के लिए अपनी प्रतिबद्धता को जारी रखते हुए, ऐरे पहले से ही अतिरिक्त इन-हाउस उत्पादों और नवाचारों को डिजाइन और विकसित कर रहा है, जो अनुप्रयोगों के सुरक्षित वितरण को सक्षम बनाता है। "भारत एरे नेटवर्क के लिए सबसे तेजी से बढ़ते क्षेत्रों में से एक है। हम अपनी वृद्धि की गति के बारे में उत्साहित हैं। पिछले साल, हम सरकार और बैंकों से अपने राजस्व का 70% उत्पन्न करने में सफल रहे।

लखनऊ में बोले अमित शाह- नागरिकता कानून किसी कीमत पर वापस नहीं होगा


गृहमंत्री अमित शाह लखनऊ में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस कानून को लेकर देश को गुमराह किया जा रहा है। आज विपक्ष नागरिकता कानून का विरोध कर रहा है। यह सिर्फ एक दुष्प्रचार है। इससे किसी को नागरिकता नहीं जाएगी। 
अमित शाह ने कहा कि सीएए पर विरोधी पार्टियां दुष्प्रचार करके और भ्रम फैला रही हैं, इसीलिए भाजपा जन जागरण अभियान चला रही है, जो देश को तोड़ने वालों के खिलाफ जन जागृति का अभियान है
नरेन्द्र मोदी सीएए लेकर आए हैं। कांग्रेस, ममता बनर्जी, अखिलेश, मायावती, केजरीवाल सभी इस बिल के खिलाफ भ्रम फैला रहे हैं। इस बिल को लोकसभा में मैंने पेश किया है। मैं विपक्षियों से कहना चाहता हूं कि आप इस बिल पर सार्वजनिक रूप से चर्चा कर लो। ये अगर किसी भी व्यक्ति की नागरिकता ले सकता है, तो उसे साबित करके दिखाओ।
गृहमंत्री शाह ने कहा कि देश में सीएए के खिलाफ भ्रम फैलाया जा रहा है, दंगे कराए जा रहे हैं। सीएए में कहीं पर भी किसी की नागरिकता लेने का कोई प्रावधान नहीं है, इसमें नागरिकता देने का प्रावधान है।

नामांकन पत्र दाखिल करने का आखिरी दिन, अरविंद केजरीवाल अब भी लाइन में कर रहे हैं इंतज़ार

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख पर भी दिल्ली के मुख्यमंत्री को 'तनावपूर्ण' इंतज़ार करना पड़ रहा है, क्योंकि काफी बड़ी तादाद में निर्दलीय प्रत्याशी उनसे पहले चुनाव कार्यालय पहुंच गए. सोमवार को भी आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया नामांकन पत्र दाखिल नहीं कर पाए थे, क्योंकि वह रोड शो छोड़कर नहीं जाना चाहते थे..
दिल्ली स्थित जामनगर हाउस में स्थापित चुनाव कार्यालय में कम से कम 50 निर्दलीय प्रत्याशी भी नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए अपनी बारी की प्रतीक्षा कर रहे हैं. AAP नेता तथा ग्रेटर कैलाश से विधायक सौरभ भारद्वाज ने बताया, "श्री केजरीवाल कतार में खड़े हैं..."
निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल करने पहुंचे प्रत्याशियों में से एक ने कहा, "हम केजरीवाल को (लाइन तोड़कर) भीतर नहीं जाने देंगे..." इस प्रत्याशी का कहना था, "उनके पास हम सबकी तरह लाइन में खड़े रहने के अलावा कोई विकल्प नहीं है..." इस उम्मीदवार का दावा है कि अरविंद केजरीवाल ने उन्हें धोखा दिया, जब वह अण्णा हज़ारे के भ्रष्टाचार-विरोधी अभियान के समय एक साथ थे.
लाइन में खड़े एक अन्य शख्स ने कहा कि वह अपने साथ 30 अन्य लोगों को लेकर आया है, और सभी अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.
सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए आने से पहले रोड शो में व्यस्त हो गए अरविंद केजरीवाल मंगलवार को माता-पिता तथा परिवार के साथ चुनाव कार्यालय पहुंचे. सोमवार को पत्रकारों से अरविंद केजरीवाल ने कहा था, "मुझे बताया गया था कि मुझे नामांकन पत्र दाखिल करना है, लेकिन मैंने कहा, मैं उन्हें (रोड शो में शामिल समर्थक) छोड़कर कैसे जा सकता हूं... मैं कल (मंगलवार को) नामांकन पत्र दाखिल कर दूंगा
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने सोमवार को वाल्मीकि मंदिर से रोड शो शुरू किया था, जो नई दिल्ली विधानसभा सीट के विभिन्न इलाकों से गुज़रता रहा. रोड शो के दौरान AAP समर्थक झाड़ू (चुनाव चिह्न) लहराते नज़र आते रहे.
दिल्ली में शनिवार, 8 फरवरी को मतदान होना है, और मतगणना, यानी चुनाव परिणाम मंगलवार, 11 फरवरी को घोषित किए जाएंगे.

Monday 20 January 2020

होम फूडी की अगले 2 साल में 10 शहरों में विस्तार की योजना

नईदिल्ली, । घर में बने स्वास्थ्य वर्धक,लजीज व हाइजीनिक खाना डिलीवर करने वाली नोएडा की ई-काम र्सकम्पनी होम फूडी की योजना अगले दो साल में भारत के 10 शहरों में पहुंचने और एक लाख से अधिक होम शेफ्स को साथ जोड़ने की है। लॉन्च के कुछ ही महीनों में150 से अधिक होम शेफ्स के साथ जुड़ने वाले होम फूडी का लक्ष्य अगले पांच साल में पांच ग्लोबल मार्केट्स में भी प्रवेश करना है।
यह ऐप भारत की महिलाओं को घर से पैसे कमाने का सबसे बड़ा अवसर उपलब्ध कराना चाहता, लोगों को हेल्दी और हाइजीनिक भोजन उपलब्ध कराते हुए “हेल्दी और फिट इंडिया” अभियान का भी समर्थन करता है। 
होम फूडी के संस्थापक और निदेशक नरेंद्र दाहिया और डाक्टर मोना दाहिया‘ घर की लक्ष्मी’ को भारत की लक्ष्मी’ बनाने का विज़न रखते है। होम फूडी ‘महिला सशक्ति करण’ वीमेन एम्पावरमेंट के लिए एक शानदार प्लेटफार्म प्रदान करता है, साथ ही भारत की महिलाओ का उनकी पाक कला का प्रदर्शन करने का भी अवसर प्रदान करता है
बहुत कम समय में 150 होम शेफ्स के साथ जुड़ने पर खुशी ज़ाहिर करते हुए होम फूडी के संस्थापक औऱ निदेशक नरेंद्र दाहिया ने कहा 150 होम शेफ्स के साथ जुड़कर हमे बेहद आनंद और गर्व महसूस हो रहा है। होम फूडी की शुरुआत होम मे कर्स को एम पॉवर करना है, जिससे कि वे राष्ट्रनिर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित कर सकें”। 
दहिया ने आगे कहा-“कस्टमर्स से हमें शानदार रेस्पांस मिला है और हम अपने संचालन के पहले साल की समाप्ति एक लाख कस्टमर्स के साथ कर रहे हैं। अभी हमारे साथ नोएडा में 150 से अधिक होम शेफ्स हैं और नोएडा से ही हमें 500 नए होम शेफ्स के रजिस्ट्रेशन मिले है । साथ ही हर दिन हमें लगभग 20 नए आवेदन मिल रहे हैं ।

एनईसी ने ईएलईसीआरएएमए 2020 नित्या ग्रुप प्लान्स में निवेश के लिए भारत में जर्मन प्रौद्योगिकी तारों और केबलों की एक विशेष रेंज लॉन्च की। 200 करोड़। इन्फ्रास्ट्रक्चर, आरएंडडी एंड टेक्नोलॉजी में आने वाले पांच वर्षों में।

भारी उद्योगों द्वारा उपयोग किए जाने वाले विद्युत और प्रौद्योगिकी उपकरणों के निर्माण के क्षेत्र में अग्रणी, नित्या ग्रुप ने ईएलईसीआरएएमए 2020 में जर्मन तारों और केबलों की विशेष श्रृंखला लॉन्च की। एनईसी ने हाउस वायर जैसे घरेलू और औद्योगिक उपयोग के लिए अपने आगामी उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला का प्रदर्शन किया। , ग्रेटर नोएडा में चल रहे ईएलईसीआरएएमए 2020 में 2 दशकों से अधिक के अनुभव के तहत मल्टीकोर केबल्स, स्पेशलिटी केबल्स, एलटी पावर केबल्स को औद्योगिक बिजली उपकरणों के एक प्रमुख निर्माता के रूप में शुरू किया गया था, जो अब उपभोक्ता एफएमईजी में एक बेजोड़ सरगम प्रसाद के रूप में फैल गया है। उनके नवाचार, सुरक्षा और गुणवत्ता के लिए जाना जाता है। मेक इन इंडिया के पीएम के विजन को बढ़ावा देते हुए, अगले पांच वर्षों के लिए 200 करोड़ रुपये की राशि का निवेश करने के लिए परिषद तैयार है, जो न केवल रोजगार के कई अवसर पैदा करेगी, बल्कि स्वच्छ और हरित ऊर्जा के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण भी सुनिश्चित करेगी। हम हमेशा प्रतिबद्ध हैं। तारों और केबलों की एक बड़ी श्रृंखला के साथ हमारे उपभोक्ताओं को सर्वोत्तम, सुरक्षित और उन्नत तकनीक प्रदान करना। तारों और केबल्स किसी भी शॉर्ट सर्किट और आग से सुरक्षित रखने के लिए इलेक्ट्रिकल इंस्टॉलेशन सर्किट के बहुत आवश्यक अंग हैं। हम भारतीय उपभोक्ता के लिए सर्वोत्तम गुणवत्ता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जर्मन तकनीक के उन्नत उत्पादों के साथ आ रहे हैं। हमारी रणनीति का उद्देश्य हमेशा उत्पाद मूल्य में सुधार करना और वर्ग गुणवत्ता और सेवाओं में सर्वश्रेष्ठ की सबसे अधिक उम्मीद को पूरा करना है। ”श्री प्रशांत श्रीवास्तव, सीएमडी, नित्या ग्रुप। श्री श्रीवास्तव ने आगे कहा कि कंपनी का भारत में बहुत व्यापक आधार है और विदेश में जैसे एनटीपीसी लिमिटेड., भेल- सभी इकाइयाँ, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन लिमिटेड. ठेका कंपनी, और सभी प्रकार के उद्योग आदि।एनईसी ने गुणवत्ता और पर्यावरण प्रबंधन प्रणालियों के लिए आईएसओ 900152015 और आईएसओ 14001-2015 प्रमाणीकरण के साथ मान्यता प्राप्त की है। हमारे द्वारा निर्मित उपकरणों को अत्याधुनिक तकनीक से डिजाइन और निर्मित किया जाता है और पूरी रेंज को नवीनतम राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार सीपीआरआई / ईआरडीए / 3rd पार्टी लैब में परीक्षण किया जाता है। सीपीआरआई में एक सेकंड के कम समय के लिए हमारे पैनल्स का परीक्षण 100केए तक किया जाता है।

Sunday 19 January 2020

भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्री ने ईएलईसीआरएएमए 2020 का शुभारंभ किया

केंद्रीय भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन और सूचना और प्रसारण मंत्री, प्रकाश जावड़ेकर ने आज उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो मार्ट में ईएलईसीआरएएमए 2020 का शुभारंभ किया। इस अवसर पर नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आर के सिंह और उत्तर प्रदेश सरकार में उद्योग मंत्री सतीश महाना भी उपस्थित थे। ईएलईसीआरएएमए भारतीय विद्युत उद्योग की एक प्रमुख प्रदर्शनी है और भविष्य में ऊर्जा पारगमन के लिए प्रौद्योगिकी, नए रुझानों और नवाचार के संदर्भ में विश्व को भारतीय उद्योग से जोड़ने का एक मंच है।इस अवसर पर अपने विशेष संबोधन में श्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था के 6 प्रतिशत की दर से बढ़ने पर भी ऊर्जा की वार्षिक वृद्धि 10 प्रतिशत होनी चाहिए। उद्योग द्वारा और अधिक राहत की मांग का उल्लेख करते हुए, उन्होंने कहा कि उद्योगों को समाज के साथ-साथ उद्योग के लाभ के लिए सामाजिक कारणों में परिवर्तित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक गरीब परिवार के लिए बिजली न केवल एक सुविधा है, बल्कि एक सशक्तिकरण और प्रेरणा का मुख्य स्रोत भी है। मंत्री महोदय ने बिजली से रहित 18 हजार गांवों के विद्युतीकरण का संदर्भ देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 1000 दिनों की समय-सीमा के भीतर इस प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए विद्युत मंत्री आर. के. सिंह की सराहना की। उन्होंने कहा कि सौभाग्य योजना (प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना) के अंतर्गत 3.5 करोड़ परिवारों को बिजली कनेक्शन दिए गए।भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्री ने विद्युत उद्योग को विद्युत उपकरणों की गुणवत्ता पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा, क्योंकि अग्नि की कई घटनाओं का मुख्य कारण उपकरणों की खराब गुणवत्ता और दोषपूर्ण वायरिंग रहा है। मंत्री महोदय ने बिजली उद्योग से सिर्फ कलपुर्जों के आपूर्तिकर्ता ही नहीं अपितु उत्पाद श्रृंखला का अंग बनने का भी आग्रह किया। उन्होंने एलईडी बल्बों की सफलता की कहानी का उल्लेख किया, जिसके कारण ग्राहकों को बिजली के बिलों में न सिर्फ हजारों करोड़ रुपये की बचत हुई बल्कि 400 मिलियन एलईडी बल्ब लगाने से पर्यावरणीय सुरक्षा भी हुई। श्री जावड़ेकर ने कहा कि ऊर्जा दक्षता एक बड़ा मुद्दा है और ऊर्जा दक्षता के जलवायु परिवर्तन साधनों के प्रतिकूल प्रभावों से निपटने के लिए इसका उपयोग किया जाना चाहिए।बिजली के सामान की गुणवत्ता पर जोर देते हुए, श्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि गुणवत्ता पर कोई समझौता नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि लोगों को रहने की बेहतर नवीन सुविधाएं चाहिए, जिसके लिए बिजली एक संपत्ति है। उन्होंने कहा कि लोगों की अधिक बिजली और अधिक बिजली उपकरणों की आवश्यकता को देखते हुए बिजली की मांग के साथ-साथ बिजली के सामान की मांग भी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि विकसित देशों की तुलना में भारत में ऊर्जा की प्रति व्यक्ति खपत बहुत कम है।भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्री ने कहा कि विद्युत वाहन भारत का भविष्य है और इस पर कार्य प्रारंभ हो चुका है। विद्युत वाहन पर्यावरण प्रदूषण को कम करेंगे और ऊर्जा के उपयोग में दक्षता भी पैदा करेंगे। उन्होंने बताया कि देश में दो पहिया और चार पहिया वाहनों सहित लगभग 5 लाख विद्युत वाहन हैं।इस अवसर पर अपने संबोधन में, विद्युत मंत्री आर. के. सिंह ने कहा कि बिजली क्षेत्र में पिछले कुछ वर्षों में बदलाव आया है और पूरे देश को एक ग्रिड और एक फ्रिक्वेंसी के साथ जोड़ दिया गया है। उन्होंने कहा कि भारत अब बिजली का अधिक उत्पादन करने वाला देश बन गया है और बिजली का निर्यात भी कर रहा है। उन्होंने कहा कि पारेषण और वितरण प्रणाली में निवेश जारी है और इसमें तेजी आएगी। विद्युत मंत्री ने कहा कि 3600 इकाइयों के वैश्विक औसत तक पहुंचने के लिए प्रति व्यक्ति खपत को तीन गुना करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सरकार ऊर्जा टैरिफ नीति और किसी भी सब्सिडी पर पुनर्विचार कर रही है, जिसे राज्य सरकारों द्वारा किसी भी श्रेणी के बिजली उपभोक्ताओं को प्रत्यक्ष लाभ अंतरण योजना के माध्यम से दिया जाना चाहिए। बिजली मंत्री ने बिजली वितरण प्रणाली में सुधार की आवश्यकता की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार घाटे में कमी के लिए एक नयी व्यवस्था पर काम कर रही है, यदि वितरण कंपनियां केंद्र सरकार से आगे अनुदान प्राप्त करना और पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन से ऋण प्राप्त करना चाहते हैं तो उन्हें इसका पालन करना होगा।

Friday 17 January 2020

Delhi Metro: दिल्ली-गाजियाबाद के लाखों लोगों के लिए खुशखबरी, एक और मेट्रो रूट की तैयारी

 दिल्ली मेट्रो : वैशाली-मोहन नगर और नोएडा-साहिबाबाद रूट पर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की मुहर लगने के बाद अब ट्रांस हिंडन के लोगों को एक और मेट्रो रूट की सौगात मिल सकती है। नोएडा के सांसद महेश शर्मा की संस्तुति के बाद साहिबाबाद के विधायक सुनील शर्मा ने वैशाली से वाया नोएडा सेक्टर-18 तक मेट्रो रूट बनाए जाने की मांग उठाते हुए प्रस्ताव तैयार किया है।
इस संबंध में विधायक जल्द ही मामले में मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे, अगर प्रस्ताव को हरी
झंडी मिलती है तो गाजियाबाद, खोड़ा, दिल्ली और नोएडा के लाखों लोगों का सफर आसान हो जाएगा।
नोएडा सेक्टर-62 से साहिबाबाद और वैशाली से मोहन नगर तक के मेट्रो के दो फेज को प्रदेश सरकार से मंजूरी मिल गई है। हालांकि दोनों रूटों के बनने के बाद दिलशाद गार्डन-नया बस अड्डा मेट्रो रूट नोएडा से जुड़ जाएगा, लेकिन खोड़ा, इससे सटे नोएडा के कुछ सेक्टर और मयूर विहार आदि के लोगों को इस रूट का लाभ नहीं मिल सकेगा। इसे देखते हुए पिछले दिनों यूनाइटेड फोरम ऑफ मयूर रेजिडेंट्स ऑफ मयूर विहार फेज-3 एंड नोएडा के पदाधिकारियों ने विधायक सुनील शर्मा से मुलाकात की थी।

Thursday 16 January 2020

BCCI कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर किए जाने के बाद Dhoni ने उठाया ये कदम

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की अनुबंध सूची से बाहर किये गये पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने भविष्य को लेकर लगाई जा रही अटकलों के बीच गुरुवार को झारखंड रणजी टीम के साथ अभ्यास शुरू कर दिया. एमएस धोनी रांची में अपनी घरेलू टीम के नेट अभ्यास सत्र के दौरान उपस्थित रहे. इस तरह से उन्होंने आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिये खुद को तैयार रखने के संकेत दे दिए हैं. आज ही कि दिन बीसीसीआई ने उन्हें केंद्रीय अनुबंध वाले खिलाड़ियों की सूची से बाहर किया. झारखंड टीम प्रबंधन के करीबी सूत्रों ने पीटीआई से कहा, ''यहां तक कि हमें भी पता नहीं था कि वह हमारे साथ अभ्यास करने के लिए आ रहे हैं. यह सुखद आश्चर्य था. उन्होंने कुछ देर तक बल्लेबाजी की.''
उन्होंने कहा, ''हमें उम्मीद है कि वह नियमित तौर पर टीम के साथ अभ्यास करेंगे. उनकी उपस्थिति से ही खिलाड़ियों को मदद मिल सकती है.'' धोनी अपने अभ्यास के लिये नई गेंदबाजी मशीन लेकर भी आए. झारखंड की टीम ने जहां लाल गेंद से अभ्यास किया, वहीं धोनी ने सफेद गेंद से अभ्यास किया. झारखंड अपना अगला मैच रांची में रविवार से उत्तराखंड के खिलाफ खेलेगा. धोनी ने 9 जुलाई 2019 को भारत के विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारने के बाद कोई प्रतिस्पर्धी मैच नहीं खेला है
भारतीय पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भारत की ओर से 90 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 90 टेस्ट मैचों में 38.09 की औसत से 4876 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 33 अर्धशतक और 6 शतक जमाए. बता दें कि धोनी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. वह सिर्फ वनडे और टी-20 मुकाबले खेलते हैं. अगर धोनी के वनडे मैचों की बात की जाए तो उन्होंने भारत की तरफ से 350 वनडे मैचों में 50.57 की औसत से 10773 रन बनाए हैं. जिसमें उनके 73 अर्धशतक और 10 शतक शामिल हैं. वहीं धोनी टीम इंडिया की ओर से 98 टी-20 मुकाबलों में 1617 रन बना चुके हैं.

नए पीएम आवास से ऑफिस तक पैदल जा सकेंगे प्रधानमंत्री, साउथ-नॉर्थ ब्लॉक बन जाएंगे म्यूजियम

सत्ता का कॉरिडोर यानी सेंट्रल विस्टा को पुनर्विकसित कर लुटियन दिल्ली आने वाले समय में नए लुक में नजर आएगा। इसके लिए नरेंद्र मोदी सरकार पहले ही मंजूरी दे चुकी है। नई परियोजना के तहत नए सचिवालय में 10 भवन बनाए जाएंगे। संसद भवन के ठीक बगल में नया संसद बनाया जाएगा। नॉर्थ और साउथ ब्लाक को एक कर म्यूजियम में परिवर्तित किया जाएगा, साथ ही इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) को उसके वर्तमान स्थल से कहीं और स्थानांतरित किया जा सकता है।
प्रस्तावित योजना के अनुसार, विभिन्न मंत्रालयों के लिए एक साझा केंद्रीय सचिवालय निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने के लिए आईजीएनसीए इमारत के अलावा उद्योग भवन, निर्माण भवन, शास्त्री भवन, उपराष्ट्रपति आवास सहित नौ अन्य इमारतों को ध्वस्त किया जा सकता है। इसके अलावा राष्ट्रीय अभिलेखागार के मॉडल को भी बदला जाएगा। 
नए प्रस्तावित योजना के तहत प्रधानमंत्री आवास और कार्यालय में भी परिवर्तन देखने को मिलेगा। केंद्र सरकार का कहना है कि झोपड़ियों द्वारा किए गए अतिक्रमण के कारण लगभग 90 एकड़ प्रमुख भूमि बर्बाद हो गई है। इस जगह का उपयोग साउथ ब्लॉक के पीछे प्रधानमंत्री के लिए नया आवास और ऑफिस बनाने के लिए किया जाएगा। दोनों को इस तरीके से बनाया जाएगा कि प्रधानमंत्री आवास से ऑफिस पैदल भी जा सकें। इसके अलावा उपराष्ट्रपति के आवास को भी बदला जाएगा। उपराष्ट्रपति का नया पता नार्थ ब्लॉक के उत्तर में प्रधानमंत्री के घर के ठीक सामने होगा।

फांसी की तारीख को लेकर चल संशय के बीच निर्भया मामले में मौत की सजा पाए चारों गुनहगारों को जेल संख्या में तीन में शिफ्ट कर दिया गया। तिहाड़ जेल के सूत्रों ने बताया कि बृहस्पतिवार को मुकेश कुमार, विनय शर्मा, अक्षय कुमार सिंह और पवन गुप्ता को जेल जेल नंबर तीन में ले जाया गया। यहीं पर चारों को फांसी दी जानी है। अब तक विनय जेल नंबर चार और बाकी तीनों जेल संख्या दो बंद थे।
आपको बता दें कि निर्भया के चारों दोषियों को बृहस्पतिवार को फांसीघर से चंद कदम दूर स्थित हाई सिक्योरिटी सेल में भेज दिया गया। अब दोषियों का नया ठिकाना जेल नंबर तीन हो गया है। अब तक वह अलग-अलग जेल के कसूरी वार्ड में बंद थे। जेल सूत्रों का कहना है कि जेल नंबर तीन में भेजे जाने के दौरान दोषियों के चेहरे पर तनाव की लकीरें साफ नजर आ रही थी। हाई सिक्योरिटी सेल में उन पर सीसीटीवी कैमरे से 24 घंटे निगरानी रखी जाएगी।

GSAT 30 लॉन्‍च: अब भारत में बैंक एटीएम, स्‍टॉक एक्‍सचेंज और कम्युनिकेशन सर्विसेस होंगी फास्‍ट

नई दिल्ली. भारत ने संचार उपग्रह (GSAT 30) का फ्रेंच गुयाना से एरियन 5 का गुरुवार देर रात सफल लॉन्च किया. यह सैटेलाइट उच्च गुणवत्ता वाली टेलीविजन, दूरसंचार एवं प्रसारण सेवाएं मुहैया कराएगी. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो ISRO) ने बताया कि जीसैट-30 सैटेलाइट ने भारतीय समयानुसार देर रात 2 बजकर 35 मिनट पर दक्षिण अमेरिका के उत्तरपूर्वी तट पर फ्रांसीसी क्षेत्र कौरो के एरियर प्रक्षेपण परिसर से उड़ान भरी
एरियन 5 यान ने करीब 38 मिनट की उड़ान के बाद उपग्रह को उसकी कक्षा में स्थापित किया. इसरो ने ट्वीट किया, ‘जीसैट 30 एरियन 5 के ऊपरी चरण से सफलतापूर्वक अलग हो गया.’ इसे कम्‍युनिकेशन के क्षेत्र में भारत का बड़ा और अगला कदम बताया जा रहा है
जानें क्या है GSAT-30 की खासियत?>> GSAT-30 का वजन लगभग 3100 किलोग्राम है. इसरो के मुताबिक, GSAT-30 उपग्रह INSAT-4 की जगह काम करेगा. इसकी कवरेज क्षमता इनसैट-4 से ज्यादा होगी.
जीसैट -30 पृथ्वी के ऊपर 15 साल तक भारत के लिए काम करता रहेगा. इससे भारत की कम्युनिकेशन सर्विस को मजबूती मिलेगी.
 यह सैटेलाइट DTH, टेलीविजन अपलिंक और वीसैट सर्विस के कम्युनिकेशन के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

Chhapaak Box Office Collection Day 6: दीपिका पादुकोण की 'छपाक' का छठे दिन भी धमाल, कमाए इतने करोड़

नई दिल्‍ली:Chhapaak Box Office Collection Day 6: दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म 'छपाक' (Chhapaak) ने विवादों के बाद भी अपना पैर सिनेमाघरों में जमाए रखा है. हालांकि, विवादों के कारण इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस (Chhapaak Box Office Collection) पर दर्शकों का कुछ खास रिस्पांस नहीं मिल रहा है. वीकेंड के बाद दीपिका पादुकोण की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रही है. फिल्म के शुरुआती आंकड़ों को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि बीते दिन 'छपाक' ने करीब 3 से 3.5 करोड़ रुपये की कमाई की होगी. ऐसे में छपाक छह दिनों में है
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक मकर संक्रांति के त्योहार पर 'छपाक' ने अच्छा प्रदर्शन किया था. बता दें, दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म 'छपाक (Chhapaak Collection)' ने पहले दिन 4.77 करोड़ की कमाई की थी. तो, वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई में 30-40 प्रतिशत का ग्रोथ दिखा. फिल्म ने शनिवार को 6.90 करोड़ से ऊपर की कमाई की, रविवार को फिल्म ने 7 से 7.50 करोड़ रुपये, सोमावार को 2 से 2.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की 'छपाक' (Chhapaak) का बजट लगभग 35 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. 
'छपाक (Chhapaak)' का कहानी मालती यानी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की है. जो एसिड अटैक सरवाइवर है और इस घटना के बावजूद अपनी जिंदगी की जंग को पूरी ताकत और हिम्मत के साथ लड़ रही है. मालती की इस जंग में उसके साथी हैं अमोल (विक्रांत मैसे) और उनकी वकील (मधुरजीत सर्गी) हैं. इस तरह फिल्म की कहानी कहीं भी अत्यधिक नाटकीय नहीं होती और मालती के संघर्ष और इच्छाशक्ति की ओर इशारा करती है. इस तरह मेघना गुलजार ने पूरी कहानी को कहीं भी उपदेशात्मक नहीं होने दिया है. यही बात 'छपाक' की खासियत भी बनकर उभरती है.

Cuttack Train Accident: घने कोहरे में खड़ी मालगाड़ी में ट्रेन ने मारी टक्कर और बेपटरी हो गए डिब्बे

ओडिशा के कटक में गुरुवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हुआ. यहां मुंबई-भुवनेश्वर लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस पटरी से उतर गई. इस हादसे में 16 से अधिक लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये हादसा घने कोहरे की वजह से हुआ, जहां एक खड़ी हुई मालगाड़ी में ट्रेन ने टक्कर मार दी.
कैसे हुआ हादसा
कटक के पास नरगुंडी रेलवे स्टेशन पर सुबह-सुबह मुंबई-भुवनेश्वर लोकमान्य तिलक ने एक मालगाड़ी में टक्कर मार दी. घना कोहरा था और पीछे एक मालगाड़ी आ रही थी. इसी दौरान सुबह सात बजे मालगाड़ी का गार्ड वाला डिब्बा खड़ी हुई ट्रेन से टकरा गई, इसी वजह से मुंबई-भुवनेश्वर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के सात डिब्बे पटरी से उतर गए
इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं. जो 7 डिब्बे पटरी से उतरे हैं उनमें से पांच पूरी तरह से उतर गए, लेकिन बाकी दो कुछ ही पटरी से उतरे. इस हादसे में 16 से अधिक लोग घायल हो गए, जिसमें से करीब पांच गंभीर रूप से घायल हैं.
घायलों को एंबुलेंस में अस्पताल ले जाया गया है. हादसे के बाद स्थानीय अधिकारी, रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और चारों ओर से इलाके को बंद किया गया है. ताकि भीड़ एकत्रित ना हो.गौरतलब है कि उत्तर भारत से लेकर पूर्वी भारत तक कोहरे का कहर जारी है. उत्तर भारत में लगातार कोहरे की वजह से ट्रेनें रद्द हो रही हैं इसके अलावा कुछ लेट भी चल रही हैं. कोहरे की वजह से दिल्ली में फ्लाइट पर भी असर पड़ रहा है.
रेलवे ने 16 जनवरी को अलग-अलग कारणों से कई ट्रेनें कैंसिल की हैं. इनमें ज्यादातर गाड़ियों को गुरुवार के लिए पूरी तरह रद्द किया गया है, जबकि कुछ गांड़ियों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है

Wednesday 15 January 2020

Sanjay Raut ने 'डॉन करीम लाला से मिलती थीं इंदिरा' बयान पर दी सफाई, मचा सियासी घमासान


महाराष्ट्र में शिवसेना के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर अंडरवर्ल्ड डॉन हाजी मस्तान और करीम लाला से मिलने का आरोप लगाया है। जिससे कि राजनीति गरमा गई है। हालांकि अपने बयान पर विवाद बढ़ने के बाद राउत ने सफाई दी है। उनका कहना है कि करीम लाला पठानों के नेता थे और कई राजनेता उनसे मिलने के लिए आते थे। वहीं महाराष्ट्र कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा ने शिवसेना नेता से अपना बयान वापस लेने की मांग की है।
मुंबई में एक कार्यक्रम में अपनी पत्रकारिता के अनुभव साझा करते हुए राउत ने कहा कि साठ से अस्सी के दशक की शुरुआत तक मुंबई के अंडरवर्ल्ड में करीम लाला, मस्तान मिर्जा उर्फ हाजी मस्तान और वर्दराजन मुदालायर तीन डॉन हुआ करते थे। वे तय करते थे कि मुंबई पुलिस का कमिश्नर कौन होगा और कौन राज्य सचिवालय में बैठेगा। जब हाजी मस्तान मंत्रालय आता तो पूरा सचिवालय उसे देखने के लिए काम छोड़कर नीचे चला आता था। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधई करीम लाला से दक्षिणी मुंबई के पायधोनी में मुलाकात करती थीं।
दाऊद से मुलाकात 
राउत ने एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि मैंने 1993 मुंबई सीरियल धमाके में प्रमुख आरोपी दाऊद इब्राहिम से भी मुलाकात की थी और उसे लताड़ लगाई थी। हमने उस वक्त का अंडरवर्ल्ड देखा है। अब तो बस चिल्लर रह गया है। 
सियासी बवाल के बाद दी सफाई
इंदिरा गांधी को लेकर दिए बयान पर सफाई देते हुए शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी का हमेशा सम्मान रहा है। जहां तक करीम लाला की बात है तो वो पठानों के नेता के तौर पर जाना जाता था। इसलिए उससे अन्य नेता मिला करते थे। उन्होंने कहा, 'मैंने इंदिरा गांधी, पंडित नेहरू, राजीव गांधी और गांधी परिवार के प्रति हमेशा सम्मान दिखाया है। विपक्ष में होने के बावजूद किसी ने ऐसा नहीं किया। जब भी लोगों ने इंदिरा गांधी को निशाना बनाया मैं उनके लिए खड़ा रहा। बहुत से राजनीतिक लोग करीम लाला से मिलने जाते थे। उस समय वक्त अलग था। वह पठान समुदाय का नेता था,

लोहड़ी मिलन के बहाने भूपेंद्र हुड्डा का दिल्ली में शक्ति प्रदर्शन



नई दिल्ली। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दिल्ली में लोहड़ी मिलन समारोह के बहाने अपना राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन किया। पार्टी के कद्दावर नेताओं को वहां आमंत्रित करके उन्होंने हरियाणा के नेताओं के समक्ष पार्टी में अपने कद का अहसास कराया। हरियाणा की राजनीतिक जमीन पर उन्हें कमतर आंकने वाले नेताओं को दिल्ली में बुलाकर दिखा दिया कि पार्टी में उनकी क्या अहमियत है। उनके बुलावे पर कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर के नेताओं का जमावड़ा लगा था।
पूर्व सीएम हुड्डा ने 18-अशोका रोड पर एक कोठी में लोहड़ी मिलन का आयोजन किया
कार्यक्रम में भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपनी पत्नी आशा हुड्डा और बेटे दीपेंद्र हुड्डा के साथ मिलकर यहां आने वाले अतिथियों का स्वागत कर रहे थे। पूर्व सीएम के लोहड़ी मिलन समारोह में पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरियाणा कांग्रेस प्रभारी गुलाम नबी आजाद, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चौहान, पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री कपिल सिब्बल, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री योगानंद शास्त्री, पूर्व कंद्रीय मंत्री अजीत सिंह, उनके पुत्र जयंत चौधरी, पूर्व सांसद राज बब्बर, सुनील जाखड़ आदि ने शिरकत की।
हरियाणा से प्रदेशाध्यक्ष कुमारी शैलजा के अलावा लगभग सभी विधायक, पूर्व मंत्री इस समारोह में पहुंचे।

हरियाणा कांग्रेस के वे नेता भी पूर्व सीएम हुड्डा के लोहड़ी मिलन समारोह में नजर आये।
जो कि उनके साथ राजनीतिक द्वेष रखते हैं।
इसमें अहीरवाल के कद्दावर नेता एवं पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव प्रमुख हैं।

Monday 13 January 2020

एनआरसी-सीएए / सोनिया की अगुवाई में विपक्ष की बैठक शुरू; ममता-मायावती शामिल नहीं, आप-शिवसेना बोलीं- हमें जानकारी नहीं

नई दिल्ली. देश में हो रहे छात्रों के विरोध, नागरिकता कानून, एनआरसी और मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा के लिए विपक्षी पार्टियों की बैठक संसद के एनेक्सी में शुरू हो गई है। इसमें बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बसपा प्रमुख मायावती शामिल नहीं हुईं। आम आदमी पार्टी ने भी मीटिंग में शामिल न होने का ऐलान किया। वहीं, महाराष्ट्र में कांग्रेस-राकांपा के साथ सरकार में सहयोगी शिवसेना ने कहा कि उसे बैठक की जानकारी नहीं है। सपा और डीएमके भी बैठक में शामिल नहीं हो सके।
विपक्ष की बैठक में कुल 15 पार्टी शामिल हुई। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में हो रही बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राकंपा प्रमुख शरद पवार, सीपीआई नेता सीताराम येचूरी, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत कई अन्य नेता शामिल हुए।
ममता बनर्जी ने पिछले हफ्ते ट्रेड यूनियन की स्ट्राइक के दौरान वामदलों और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़पों की वजह से घोषणा की थी कि वह विपक्षी बैठक में शामिल नहीं होंगी। उन्होंने कहा था- मैंने ही विपक्ष को बैठक का विचार दिया। राज्य में जो हुआ, इसकी वजह से मेरे लिए अब बैठक में शामिल होना संभव नहीं है। एनआरसी-सीएए के खिलाफ सबसे पहले मैंने आंदोलन शुरू किया। सीएए-एनआरसी के नाम पर वामपंथी और कांग्रेस जो कर रहे हैं, वह आंदोलन नहीं, बल्कि बर्बरता है।

जामिया हिंसा पर बोलीं वीसी नजमा अख्तर, बिना इजाजत अंदर आई दिल्ली पुलिस; कल से शुरू होगी FIR की कार्रवाई


वीसी नजमा अख्तर ने 15 दिसंबर को जामिया में हुई हिंसा को लेकर छात्रों से बात करते हुए कहा- दिल्ली पुलिस बिना इजाजत कैंपस के अंदर घुसी। उन्होंने कहा कि कल से दिल्ली पुलिस के खिलाफ एफआईआर की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 
इससे पहले, दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के सैकड़ों छात्रों ने सोमवार को वाइस चांसलर नजमा अख्तर के ऑफिस का घेराव किया और पिछले महीने कैंपस के अंदर हुई हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस के खिलाफ एफआईआर की मांग की। इस पर वीसी नजमा अख्तर ने कहा कि कल से ही इस पर कार्रवाई होगी। छात्रों के करीब दो घंटे के प्रदर्शन के बाद वीसी नजमा अख्तर बाहर आईं और उन्होंने प्रदर्शनकारी छात्रों के सारे सवालों के जवाब दिया। 
जामिया में प्रदर्शनकारी छात्रों के विरोध के बाद कुलपति नजमा अख्तर ने छात्रों से कहा कि हमने जामिया हिंसा मामले में एफआईआर दर्ज की थी, लेकिन वह अभी रिसीव नहीं हुई है। हम इससे आगे कुछ नहीं कर सकते क्योंकि हम सरकारी कर्मचारी हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि हमने इस मामले में सरकार के सामने भी आपत्ति दर्ज कराई है। अगर जरूरत पड़ी तो हम कोर्ट भी जाएंगे। 
गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन कानून पर प्रदर्शन के दौरान दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में हिंसा हुई थी। जिसके बाद पुलिस कैंपस के अंदर घुसी थी और प्रदर्शनकारियों की पिटाई की थी। पुलिस की इस कार्रवाई के खिलाफ कई जगहों पर प्रदर्शन किया गया। इस हिंसा में डीटीसी की चार बसें, 100 निजी वाहन और पुलिस की 10 मोटरसाइकिलें क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने कहा कि उसने प्रदर्शनकारियों द्वारा ''उकसाए जाने के बावजूद ''अधिकतम संयम, न्यूनतम बल का इस्तेमाल किया। 


Thursday 9 January 2020

जम्मू-कश्मीर में पाबंदियों पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, सरकार सभी आदेशों की सात दिन में समीक्षा करे


जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट समेत कई पाबंदियों के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को फैसला सुना दिया है। शीर्ष अदालत ने फैसले में कहा है कि जम्मू कश्मीर सरकार एक सप्ताह के भीतर सभी प्रतिबंधात्मक आदेशों की समीक्षा करे। कोर्ट ने प्रशासन से अस्पतालों, शैक्षणिक संस्थानों जैसी आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वाली सभी संस्थाओं में इंटरनेट सेवाओं को बहाल करने के लिए कहा। साथ ही जम्मू-कश्मीर प्रशासन से प्रतिबंध लगाने के सभी आदेशों की एक हफ्ते में समीक्षा करने और उन्हें सार्वजनिक करने के लिए कहा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा, किसी विचार को दबाने के लिए धारा 144 सीआरपीसी (निषेधाज्ञा) का इस्तेमाल उपकरण के तौर पर नहीं किया जा सकता। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि कश्मीर में बहुत हिंसा हुई है। हम सुरक्षा के मुद्दे के साथ मानवाधिकारों और स्वतंत्रता को संतुलित करने की पूरी कोशिश करेंगे। इंटरनेट पर एक समयसीमा तक ही रोक लगना चाहिए। कोर्ट ने कहा कि यह कोई संदेह नहीं है कि एक लोकतांत्रिक व्यवस्था में बोलने की स्वतंत्रता अनिवार्य तत्व है। इंटरनेट का उपयोग करने का अधिकार अनुच्छेद 19 (1) (ए) के तहत एक मौलिक अधिकार है।


न्यायमूर्ति एन वी रमण, न्यायमूर्ति आर सुभाष रेड्डी और न्यायमूर्ति बी आर गवई की तीन सदस्यीय पीठ ने इन प्रतिबंधों को चुनौती देने वाली गुलाम नबी आजाद और अन्य की याचिकाओं पर पिछले साल 27 नवंबर को सुनवाई पूरी की थी

ईरान पर सैन्य कार्रवाई को लेकर ट्रंप की शक्तियां होंगी सीमित, अमेरिकी सदन में प्रस्ताव पारित



ईरान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी शक्तियों का पूरा इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। दरअसल, अमेरिकी हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव ने गुरुवार (स्थानीय समयानुसार) को एक युद्ध शक्तियों के संबंधित प्रस्ताव को पारित कर दिया जो बिना कांग्रेस की अनुमति के ईरान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करने की ट्रंप की क्षमताओं को सीमित करता है। 
सदन में यह प्रस्ताव 224-194 मतों से पारित हुआ। इसे कांग्रेस की एलिजा स्लॉटकिन ने पेश किया। इससे पहले स्लॉटकिन ने शिया मिलिशिया में विशेष सीआईए विश्लेषक के रूप में काम किया है। साथ ही वह अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के लिए कार्यकारी सुरक्षा सहायक सचिव भी रही हैं।
ईरान द्वारा इराक में अमेरिकी सेना के दो बेस पर मिसाइल हमले के एक दिन बाद यह प्रस्ताव लाया गया। ईरान ने यह हमला अपने जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या के जवाब में किया था। सुलेमानी को पेंटागन के आदेश पर बगदाद अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास एक एयर स्ट्राइक में मार दिया गया था। 
इससे पहले सदन की स्पीकर नैंसी पेलोसी ने एक ट्वीट कर सुलेमानी की हत्या के लिए की गई एयर स्ट्राइक को उत्तेजक और असंगत करार दिया था। उन्होंने कहा कि स्ट्राइक करने का यह फैसला कांग्रेस से विमर्श लिए बिना किया गया, जिससे अमेरिका और ईरान के बीच तनाव बढ़ गया है।

अब आईपीएस ऑफिसर और जज भी राजनीति में

पिछले दो महीनों में दिल्ली में कई ऐसी घटनाएं हुईं जिसमें आम लोग प्रभावित हुए, आगजनी की तीन भीषण दुर्घटनाएं हो चुकी हैं जिसमें 52 से ज्यादा लोग ज़िंदा जल गए और उससे अधिक लोग घायल हुए और करोड़ो की सम्पति का नुकसान हुआ वो अलग, इन दुर्घटनाओं में मरने वाले गरीब प्रवासी लोग थे। दिल्ली में बिना लाइसेंस के फ़ैक्ट्री चलती है जहाँ इन मजदूरों का न तो कोई बीमा होता है न कोई मेडिकल फिर भी हज़ारो ऐसी फ़ैक्ट्री, होटल और मार्किट चल रही हैं जहाँ पर फायरब्रिगेड की गाड़ियां तक नहीं पहुँच पाती, इस अराजकता के लिए कोई सरकार, कोई विभाग जिम्मेदारी नहीं लेता, यह सवाल रहा इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय कला केंद्र में पत्रकारों से बात करते हुए राष्ट्र निर्माण पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व गृह मंत्रालय के पूर्व स्पेशल डायरेक्टर डॉ. आनंद कुमार का, उन्होंने बताया कि इस प्रकार की अव्यवस्था केवल एक क्षेत्र में ही नहीं है अपितु पूरी दिल्ली में है यहीं नहीं दिल्ली में प्रदूषण की समस्या भयावह हो चुकी है, हवा - पानी जहरीला है, यमुना नदी, नाले, गलियां, गंदगी से भरपूर हैं, आज दिल्ली की हालत नरक से भी बदतर हो चुकी है और इसके लिए आप, भाजपा व कांग्रेस तीनों ही पार्टियां जिम्मेदार हैं, इनका भ्रष्टाचार का एक नया तरीका है मुफ्तखोरी, जिसे सभी पार्टियां बढ़ावा देने लगी हैं, आम जनता द्वारा दिए गए टैक्स के धन को यह सरकारें व्यवस्थाओं को विकसित करने के स्थान पर वोट खरीदने में उपयोग कर रही हैं। एक तरफ हम समाज को भिखमंगा बनाने का पाप कर रहे हैं, दूसरी तरफ हम उन्हें स्वावलंबी न बनाकर गरीब बनाए रखना चाहते हैं। 
इस अवसर पर राष्ट्र निर्माण पार्टी के अध्यक्ष ठाकुर विक्रम सिंह ने कहा कि कभी भ्रष्टाचार के प्रहरी रहे और भ्रष्टाचार के नाम पर आंदोलन करने वाले लोग आज भ्रष्टाचार के पर्याय बन गए हैं, सत्ता में आने के बाद अब लोकायुक्त की चर्चा ही बंद कर दी है, 8 लाख बेरोजगार नौजवानों को नौकरियों का वायदा करने वाले आज अपने रिश्तेदारों व अपने निकट के कार्यकर्ताओं को सरकारी पद देकर पार्टी का काम करा रहे हैं। क्या इसी को शासन कहते हैं? सरकारी खर्चे पर बड़े-बड़े विज्ञापन एवं विशाल आयोजनों ने शासन व्यवस्था का स्थान ले लिया है, यह भी भ्रष्टाचार का नया प्रकार बन गया है। आप, बीजेपी व कांग्रेस इस क्षेत्र में सभी एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। मैं आह्वान करता हूँ आज के नौजवानों से जो जाति, मत, पंथ व क्षेत्रवाद की राजनीति से ऊपर उठकर सभी भारतीयों के सुख, समृद्धि, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के लिए आगे बढ़े, राष्ट्रहित सर्वोपरि है, हम नौजवानों से अनुरोध करते हैं कि राष्ट्र निर्माण पार्टी से जुड़कर अपने सपनों के भारत का और देश के लिए बलिदान होने वाले शहीदों के सपनों के भारत का निर्माण करने में सहयोगी बनें। क्योंकि हम इस अव्यवस्था/अराजकता को खत्म करने व अच्छी व्यवस्थाएं विकसित करने के लिए कृतसंकल्पित हैं तथा दिल्ली राज्य हेतु निकट भविष्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में 70 सीटों पर संघर्ष करने हेतु कटिबद्ध हैं।

Wednesday 8 January 2020

इंफोर्मा मार्केट्स इन इंडिया ने ग्रेटर नोएडा में SATTE के 27 वें संस्करण का उद्घाटन किया

भारत में इंफोर्मा मार्केट्स ने SATTE के 27 वें संस्करण का उद्घाटन किया, जो भारत में एक्सपो मार्ट, ग्रेटर नोएडा, दिल्ली - एनसीआर में एक प्रमुख बी 2 बी ट्रैवल ट्रेड एंगेजमेंट शो है । 10 वां, 2020 । तीन दिवसीय एक्सपो में 50 से अधिक देशों के 1,050 से अधिक प्रदर्शक, .l / 200 विदेशी खरीदार और 104 भारतीय शहरों से 500+ घरेलू होस्टेड खरीदार आए हैं। शो में भाग लेने के लिए 30,000 से अधिक यात्रा और पर्यटन पेशेवर निर्धारित हैं। मार्की एक्सपो का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रहलाद सिंह पटेल जी , केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति राज्य मंत्री (I / C), भारत सरकार के प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों के साथ हुआ- मनसुख एल मंडाविया जी, राज्य मंत्री (I / C) शिपिंग के लिए, सरकार भारत का ; वाईबी तुआन मुहम्मद बख्तियार बिन वान चिक, पर्यटन, कला और संस्कृति मलेशिया के उप मंत्री; सुश्री निया निस्केया, इंडोनेशिया के गणराज्य के पर्यटन विपणन मंत्रालय के उप मंत्री; मिस्टर माइकल गोह , प्रेसिडेंट, ड्रीम क्रूज़ एंड इंटरनेशनल सेल्स के प्रमुख, जेंटिंग क्रूज़ लाइन्स; श्री सुभाष गोयल , होनी। सचिव, एफएआईटीएच, माइकल डक , कार्यकारी उपाध्यक्ष, इंफॉर्मा मार्केट्स - एशिया ; योगेश मुद्रा, प्रबंध निदेशक, भारत में इंफॉर्मेट मार्केट्स और सुश्री पल्लवी मेहरा , ग्रुप डायरेक्टर, इंफॉर्मा मार्केट्स इन इंडिया , एक विशाल सभा के बीच। नई व्यावसायिक साझेदारी और घोषणाओं के निर्माण पर ध्यान देने के साथ, तीन दिवसीय एक्सपो उद्योग में मौजूदा रुझानों के बारे में बात करेगा। अपने वार्षिक वादे पर कायम रहते हुए, SATTE 2020 भारतीय पर्यटन प्रदान करने वाली चुनौतियों और अवसरों का सामना करके उद्योग को प्रबुद्ध करने के लिए सम्मेलनों की एक रोमांचक लाइन-अप प्रदान कर रहा है।इस वर्ष भी, SATTE को अंतरराष्ट्रीय संगठनों / संघों और भारतीय यात्रा व्यापार संघों जैसे इंडियन एसोसिएशन ऑफ़ टूर ऑपरेटर्स (IATO), ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (TAAI), एसोसिएशन ऑफ़ डोमेस्टिक टूर ऑपरेटर्स ऑफ़ इंडिया (ADTOI, यात्रा) से समर्थन प्राप्त हुआ। एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (TAFI), IATA एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (IAAI), इंडिया कन्वेंशन प्रमोशन ब्यूरो (ICPB), यूनिवर्सल फेडरेशन ऑफ ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन (UFTAA), पैसिफिक एशिया ट्रैवल एसोसिएशन (PATA), स्काल और एंटरप्रेन्योर ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन ( ETAA) दूसरों के बीच में।SATTE 2020 सत्र और कार्यशालाओं की एक श्रृंखला की मेजबानी कर रहा है, जो उद्योग जगत के सभी पहलुओं से संबंधित विषयों को कवर करते हुए हाई प्रोफाइल स्पीकर और इंडस्ट्री स्टालवार्ट द्वारा प्रस्तुत और लीड कर रहा है

Tuesday 7 January 2020

जब बिपाशा बसु की करीना कपूर से हुई थी कैटफाइट, जानें क्या था पूरा मामला





फिल्म इंडस्ट्री में कई सितारे रातो-रात स्टार बन जाते हैं, लेकिन कई हिट होने के बाद अचानक फ्लॉप भी हो जाते हैं. आज एक ऐसी एक्ट्रेस का बर्थडे है जिन्होंने मॉडलिंग से करियर शुरू किया था और देखते ही देखते बॉलीवुड की हिट एक्ट्रेस बन गई थीं. हम बात कर रहे हैं बिपाशा बसु की.
बिपाशा बसु ने फिल्म अजनबी (2001) से एक्टिंग की शुरुआत की थी. अजनबी में बिपाशा बसु के साथ करीना कपूर लीड रोल में थीं. इसके अलावा अक्षय कुमार और बॉबी देओल भी बतौर लीड एक्टर फिल्म का हिस्सा थे, लेकिन सेट पर कुछ ऐसा हुआ था जो आज भी याद किया जाता है. दरअसल फिल्म के सेट पर करीना कपूर और बिपाशा बसु की जोरदार लड़ाई हुई थी. रिपोर्ट्स की मानें तो ये लड़ाई इतनी बढ़ गई थी कि करीना कपूर ने बिपाशा बसु को तमाचा जड़ दिया था.
कैसे हुई थी दोनों एक्ट्रेस की लड़ाई खत्म?
फिल्म अजनबी के सेट पर करीना कपूर के डिजाइनर विक्रम फड़नीस ने बिपाशा बसु की मदद कर दी थी. इससे करीना कपूर काफी नाराज हो गई थीं और बिपाशा को Black Cat (काली बिल्ली) तक कह दिया था. बिपाशा ने 2001 में फिल्मफेयर को दिए
इंटरव्यू में इस बारे में बताया था, 'मुझे लगता है कि इस मामले को जबरदस्ती तूलदेकर राई का पहाड़ बना दिया गया. अगर करीना को डिजाइनर से कुछ परेशानी थी, तो उस मामले में मुझे बीच में क्यों घसीटा गया. वो वाकई करीना की बचकाना हरकत थी. मैं अब दोबारा करीना के साथ कभी काम नहीं करूंगी.'
करीना कपूर ने भी इस बारे में फिल्मफेयर से बात की थी. 2002 के इस इंटरव्यू में करीना ने कहा था, 'मुझे लगता है कि बिपाशा को अपने टैलेंट पर भरोसा नहीं है. उन्होंने चार पेज के इंटरव्यू में करीब तीन पेज तक मेरे बारे में ही बात की. उसने अपने काम को लेकर बात क्यों नहीं की? मुझे लगता है कि बिपाशा को अब तक जितनी भी लोकप्रियता मिली वो 'अजनबी' के सेट पर डिजाइनर विक्रम फड़नीस को लेकर मेरे साथ हुए झगड़े से ही मिली है.'

Monday 6 January 2020

Bigg Boss 13: रश्मि देसाई को बिग बॉस में नहीं भेजना चाहती थीं उनकी मां, बेटी को लेकर कही ये बात



बिग बॉस में इन दिनों कंटेस्टेंट्स एक दूसरे से काफी भिड़ते नजर आ रहे हैं। इस सीजन में सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई की लड़ाई शो के शुरुआत से सुर्खियों में है। कुछ दिनों पहले ही सिद्धार्थ ने रश्मि को 'ऐसी लड़की' कमेंट किया था जो काफी वायरल हुआ। अब अपनी बेटी रश्मि को लेकर एक्ट्रेस की मां रसीला देसाई ने अपनी बात रखी है।
रश्मि की मां से पूछा गया कि क्या वो रश्मि के बिग बॉस में जाने के फैसले के सपोर्ट में थीं? तो उन्होंने कहा, 'रश्मि ने बिग बॉस में जाने के लिए मेरी परमिशन नहीं ली थी, वरना मैं कभी उसे बिग बॉस में नहीं जाने देती। हालांकि, मैं खुद बिग बॉस की बहुत बड़ी फैन हूं।'
रसीला ने बेटी को लेकर कहा, 'रश्मि में काफी धैर्य है जिसकी वजह से वो कई बातों पर ज्यादा रिएक्ट नहीं करती। मेरी बेटी ज्यादा नहीं बोलती है क्योंकि मैंने हमेशा से उसे सहन करना सिखाया है,लेकिन मुझे लगता है कि मुझे उसे ये सब नहीं सिखाना चाहिए था। अगर मैं उसे सहना नहीं सिखाती तो आज वो सबको मुंहतोड़ जवाब दे दी।'
सिद्धार्थ के कमेंट पर कही ये बात...
सिद्धार्थ ने रश्मि को ऐसी लड़की कहा था जिस पर रसीला ने कहा, 'सिद्धार्थ ने जो रश्मि को लेकर गोवा वाली बात कही थी, वो रश्मि ने नहीं सुनी थी, नहीं तो वो इसका जवाब जरूर देती। सिद्धार्थ तो अपना गेम खेल रहे हैं। सलमान ने उन्हें खुद उनके कमेंट पर जवाब दे दिया है। मैं तो यही कहूंगी कि रश्मि को अब बस सिद्धार्थ से दूर रहना चाहिए।'


कासिम सुलेमानी को मार अमेरिका में ही घिर गए डोनाल्ड ट्रंप, 'पर कतरने' की तैयारी



अमेरिका ने ईरानी सेना के जनरल कासिम सुलेमानी को एयरस्ट्राइक में मारकर न सिर्फ सबको चौंका दिया है, बल्कि पूरी दुनिया में हलचल भी पैदा कर दी है. ईरान जहां अपने जनरल की मौत का इंतकाम लेने पर उतारू है तो बाकी देश भी डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के इस एक्शन की आलोचना कर रहे हैं. इतना ही नहीं, ट्रंप को खुद अमेरिका के अंदर आलोचना और विरोध का सामना करना पड़ रहा है.
ट्रंप के खिलाफ उठ रहे स्वर की असल वजह ये है कि कासिम सुलेमानी के खिलाफ ड्रोन अटैक की जानकारी अमेरिकी संसद तक को नहीं दी गई. अमेरिकी संसद की स्पीकर और डेमोक्रेट सांसद नैंसी पेलोसी ने ट्रंप के खिलाफ खुलकर बात रख रही हैं और उन्होंने 'ट्रंप के पर कतरने' तक का प्रस्ताव रख दिया ह

ईरान के खिलाफ पावर कम करने का प्रस्ताव

न्यूज एजेंसी एएफपी के अनुसार, नैंसी पेलोसी ने रविवार को यूएस कांग्रेस के सांसदों को एक लेटर लिखा है. इस लेटर में उन्होंने ईरान के खिलाफ अमेरिकी राष्ट्रपति की सैन्य कार्रवाई को सीमित करने का प्रस्ताव रखा है. अपने इस प्रस्ताव के पीछे नैंसी ने बताया कि ईरान के साथ तनाव पैदा होने से अमेरिकी सैनिक और नागरिक दोनों पर खतरा है और कांग्रेस सदस्य होने के नाते हमारी पहली जिम्मेदारी अपने नागरिकों को सुरक्षित रखना है. यही वजह है कि ईरान के संदर्भ में अमेरिकी राष्ट्रपति की फैसले लेने की क्षमता को सीमित करने के लिए वहां के सांसद वोटिंग करने जा रहे हैं.

2019 के झटके के बाद 'तख़्त' पर करण जौहर हुए सख़्त, लिया यह बड़ा फ़ैसला



नई दिल्ली, जेएनएन। 2019 करण जौहर के लिए कुछ ख़ास नहीं रहा। उन्हें ख़ुशियां कम ग़म ज़्यादा मिले। अब ख़बर आ रही है कि पिछले साल के झटकों ने करण को कुछ सख़्त फ़ैसले लेने के लिए मजबूर कर दिया है, जिसका सीधा असर उनकी महत्वाकांक्षी फ़िल्म तख़्त पर पड़ने वाला है। ख़बरें हैं कि करण तख़्त के बजट में कटौती कर रहे हैं। धर्मा प्रोडक्शंस की 2019 में तीन फ़िल्में रिलीज़ हुईं, जिनमें से दो फ़िल्में बॉक्स ऑफ़िस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकीं। टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडेय और तारा सुतारिया की स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2 ने सिर्फ़ 70 करोड़ के आसपास ही कमाये और नुक़सान में रही। वहीं, मेगा बजट फ़िल्म कलंक भी 81 करोड़ के आसपास जमा करके फ्लॉप करार दी गयी। अब अक्षय कुमार और करीना कपूर ख़ान की गुड न्यूज़ बॉक्स ऑफ़िस पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। वहीं वेब प्लेटफॉर्म से भी करण जौहर को निराशा ही हाथ लगी। काफ़ी अर्से से अटकी हुई फ़िल्म ड्राइव नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ की गयी, मगर इसकी काफ़ी आलोचना की गयी। 
बॉलीवुड हंगामा वेबसाइट में सूत्रों की हवाले से ख़बर दी गयी है कि धर्मा प्रोडक्शंस तख़्त के बजट में कटौती करने पर विचार कर रहा है। तख़्त करण की महत्वाकांक्षी फ़िल्म है। पहली बार वो इतिहास आधारित फ़िल्म का निर्देशन कर रहे हैं। फ़िल्म में रणवीर सिंह, विक्की कौशल, आलिया भट्ट, करीना कपूर, जाह्नवी कपूर, भूमि पेडनेकर और अनिल कपूर जैसे बड़े कलाकार अहम किरदारों में दिखेंगे। 
अयान मुखर्जी निर्देशित ब्रह्मास्त्र भी इस कटौती की एक वजह है। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि देरी होने की वजह से ब्रह्मास्त्र के निर्माण का बजट काफ़ी बढ़ गया है। फ़िल्म में अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जैसे सितारे हैं, जिनकी फीस बहुत अधिक हैं। शूटिंग खिंचने से इन सबका बजट बढ़ गया है। इसीलिए करण जौहर ने तय किया है कि 2020 में किसी फ़िल्म की शूटिंग विदेश में नहीं की जाएगी।

JNU बवाल: छात्र संघ अध्यक्ष आईशी घोष समेत 19 पर तोड़फोड़ और मारपीट के आरोप में FIR दर्ज



जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) बवाल पर पुलिस ऐक्टिव हो चुकी है। छात्रों पर नकाबपोश हमलावरों को पुलिस खोजने में लगी हुई है। इस बीच पुलिस ने जेएनयू की छात्र संघ अध्यक्ष आईशी घोष पर एफआईआर दर्ज की है। चार जनवरी को जेएनयू के सर्वर रूम में तोड़फोड़ और सुरक्षा गार्डों पर हमला करने के आरोप में घोष और 19 अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर के आरोपी कॉलम में अन्य छात्रों का नाम शामिल नहीं किया गया है, लेकिन डिटेल में उनका नाम दर्ज किया गया है।छात्र संघ अध्यक्ष आईशी घोष और अन्य छात्रों पर जेएनयू प्रशासन की शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। इन सभी छात्रों पर 4 फरवरी को सर्वर रूम में तोड़फोड़ करने और मौजूद सुरक्षा गार्ड से मारपीट करने का आरोप है। जेएनयू प्रशासन मे पांच जनवरी को शिकायत की थी, जिसके बाद एफआईआर दर्ज की गई।
जेएनयू के तीन हॉस्टलों में पांच जनवरी की शाम जमकर बवाल हुआ। कई छात्रों को पीटा गया और तोड़फोड़ भी की गई। छात्र संघ अध्यक्ष घोष पर भी हमला किया गया और उन्हें सिर पर काफी चोट लगी। अभी तक हमलावर पकड़ में नहीं आए हैं, लेकिन नकाबपोश हमलावरों पर जमकर राजनीति शुरू जरूर हो गई है। हमले के बाद साबरमती हॉस्टल के दो वार्डन ने इस्तीफा दे दिया। राम अवतार मीणा और प्रकाश साहू खुद यह कहते हुए अलग हो गए कि वे छात्रों को सुरक्षा मुहैया नहीं करवा पाए।

दिल्ली चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही CM केजरीवाल ने किया ये ट्वीट



चुनाव आयोग ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. राष्ट्रीय राजधानी में 8 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और 11 फरवरी को नतीजों का ऐलान होगा. तारीखों के ऐलान के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है. सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि ये चुनाव काम पर होगा.
बता दें कि 2015 में हुए चुनाव में आम आदमी पार्टी को 70 में से 67 सीटें मिली थीं. बीजेपी ने तीन सीटें जीती थीं और कांग्रेस के खाते में एक भी सीट नहीं गई थी.
वहीं, 2019 के लिए दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी और नतीजे 11 फरवरी को आएंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि इस बार दिल्ली चुनाव में 1.46 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि सभी 70 विधानसभा सीटों पर ईवीएम का इस्तेमाल होगा. उन्होंने कहा कि 70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी को समाप्त होगा और उससे पहले चुनाव संपन्न कर नई विधानसभा का गठन करना होगा.

द्वारका फिजिशियन फोरम ने इन्फ्लुएंजा रोग पर बात की



इन्फ्लुएंजा रोग कारणों, रोग के बोझ, निवारक उपायों पर एक चर्चा आम जनता के जीवन की गुणवत्ता में सुधार पर निष्कर्षों तक पहुंचने के प्रयास में, द्वारका फिजिशियन फोरम द्वारा आयोजित की गई थी । चर्चा पैनल का नेतृत्व प्रख्यात कीट चिकित्सक और पल्मोनोलॉजिस्ट ने किया था जो चंदादेवी अस्पताल में एचओडी हैं, डॉ चंद्रमणि पंजाबी, उनके बाद पल्मोनोलॉजी के वरिष्ठ सलाहकार डॉ मनीष गर्ग, डॉ इंदर कस्तूरिया और डॉ अमरप्रीत रायर जैसे वरिष्ठ सलाहकार हैं ।
डॉ चंद्रमणि के अनुसार, इन्फ्लूएंजा एक गंभीर बीमारी है जो अक्सर महसूस होती है और कुछ उच्च जोखिम वाले समूहों में गंभीर जटिलताएं पैदा कर सकती है जैसे कि समवर्ती श्वसन बीमारी, हृदय रोग और मधुमेह, गर्भवती महिलाएं, छोटे बच्चे और बुजुर्ग, इन्फ्लुएंजा वायरल उत्पत्ति का एक अत्यधिक संक्रामक श्वसन रो है।
आम फ्लू से परेशान, इन्फ्लूएंजा के परिणामस्वरूप 3 से 4 दिनों तक तेज बुखार हो सकता है, सिरदर्द, माइलियागिया, थकावट और सीने में गंभीर तकलीफ और खांसी हो सकती है । स्थिति जटिलताओं में भी परिणाम कर सकती है । द्वितीयक बैक्टीरियल निमोनिया एक बार-बार होने वाली जटिलता है, जबकि अन्य जटिलताओं में मायोकार्डिटिस, पुरानी फुफ्फुसीय बीमारियों और बिगड़ती सिंड्रोम शामिल हैं।
इन्फ्लूएंजा पैदा करने वाला वायरस एंटीजेनिक म्यूटेशन से गुजरता है और समय-समय पर महामारी और महामारी का कारण बनता है, और इस प्रकार एक वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या है, जिससे काफी मृत्यु दर और रुग्णता होती है 2012 में भारत में इन्फ्लुएंजा के मामले 5 गुना बढ़कर 5,044 से बढ़कर 2019 में 26,366 हो गए (जुलाई 2019 तक)। इसके विपरीत, इन्फ्लूएंजा के कारण होने वाली मौतों की संख्या 2012 में 405 से बढ़कर 2019 में 1,072 हो गई है।
अंतर्निहित (पुरानी) चिकित्सीय स्थिति जैसे कि श्वसन, हृदय रोग और मधुमेह के साथ-साथ छोटे बच्चों और बुजुर्गों में फ्लू से जुड़ी जटिलताओं का खतरा बढ़ जाता है । बच्चों में इन्फ्लूएंजा से जुड़ी जटिलताओं के विकास का उच्च जोखिम होता है। दमा के मरीज़ों को अपने अस्थमा के तीव्र संक्रमण को विकसित करने का अधिक खतरा होता है।
डॉ इंदर कस्तूरिया और डॉ अमरप्रीत के अनुसार, इन्फ्लुएंजा ट्राइफ्लुएंट इन्फ्लूएंजा (टीआईवी) में नियमित टीकों और निवारक उपायों के उपयोग पर जोर दिया गया है, जिसमें तीन इन्फ्लूएंजा उपभेद (दो प्रकार ए उपभेदों और एक प्रकार बी तनाव) से मेल खाने वाले बी के खिलाफ पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करते हैं।

कथकली' में दीपाली ने एक डांस आर्टिस्ट के तौर पर अपना पहला कार्यक्रम प्रस्तुत किया



कथकली मेकअप की दुनिया में नाम कमाने वाली दीपाली सिन्हा, ने अब बतौर 'कथकली डांस आर्टिस्ट' एक नई पारी की शुरुआत की है /दक्षिण दिल्ली के कुतुब इंस्टिट्यूशनल एरिया में स्थित 'दि इंटरनेशनल सेंटर फॉर कथकली' में दीपाली ने एक डांस आर्टिस्ट के तौर पर अपना पहला कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में मशहूर टीवी कलाकार अभिनव कान्त चतुर्वेदी उर्फ नन्हें मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। विशेष अतिथियों में बिजनेस एडवाइजर कमेंटेटर और मीडिया पैनलिस्ट शरद कोहली, जाने-माने शायर और पत्रकार आलोक श्रीवास्तव, राजस्थान अकैडमी और लायंस क्लब चार्टर के प्रेसिडेंट गौरव गुप्ता और कथकली सेंटर की मैनेजिंग कमेटी के कोषाध्यक्ष रवि नायर मौजूद रहे। मंच का संचालन उनकी बेटी शुभी सिन्हा और जाने माने टीवी जर्नलिस्ट राघवेंद्र द्विवेदी नें किया।
उत्तर भारत की पहली कथकली मेकअप आर्टिस्ट दीपाली सिन्हा ने 11 साल तक कथकली नृत्य कलाकारों का मेकअप करने के बाद खुद नृत्य-विधा सीखने का काम शुरू किया। मेकअप के चुनौतीपूर्ण दि काम को करने के साथ साथ वो कथकली का नृत्य भी सीखती रही। कथकली गुरु जगदीशन जी से नृत्य की बारीकियां सीखीं और रविवार को उन्होंने अपना पहला नृत्य प्रस्तुत कर जीवन की नई पारी की शुरूआत की।
बातचीत में दीपाली ने बताया कि ये मौका उनके लिए बेहद ख़ास था और किसी सपने के पूरा होने जैसा था। अब तक पर्दे के पीछे मेकअप के ज़रिए किरदार उभारने का काम करने के बाद उन्हें मंच पर अपनी नृत्य कला का प्रदर्शन करने का मौका मिला। कार्यक्रम में आए लोगों ने भी दीपाली के नृत्य की भरपूर सराहना की।
मंच के पीछे भूमिका निभाते हुए मंच पर आने में उनको 11 साल लगे और इस दौरान कथकली के लिए उनका समर्पण और उनकी प्रतिबद्धता काबिले-तारीफ़ रही।
सामाजिक कार्यों में भी दीपाली की गहरी रुचि है। वो एक पर्यावरणविद हैं और डब्ल्यू मार्स (वेस्ट मैनेजमेंट एंड रिसाइकिलिंग सोसाइटी) की चैयरपर्सन भी हैं। उनकी संस्था डब्ल्यू मार्स पर्यावरण बचाने के लिए काम करती है। फिलहाल सिंगल यूज प्लास्टिक के ख़िलाफ़ अभियान चला रही है।

बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया

 बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी  ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...