Wednesday, 27 February 2019

संत डॉ. गुरमीत राम-रहीम सिंह इंसा के मार्गदर्शन में रक्तदान शिविर का आयोजन



दिल्ली के ईस्ट आजादपुर स्थित डेरा सच्चा सौदा द्वारा संत डॉ. गुरमीत राम-रहीम सिंह इसां के मार्गदर्शन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह रक्तदान शिविर पुलवामा में शहीद हुए सैनिको और भारतीय वायु सेना द्वारा आतंकी संगठन खत्म करने की प्रशंसा में योगदान किया गया। इस रक्तदान शिविर में नरेंद्र कुमार इंसाविकास चलाना इंसा और सभी कार्यकर्ताओं ने अपना पूरा सहयोग दिया। इस कैम्प में युवाओंबुजुर्गमहिलाओं और पुरूषों ने रक्तादान किया। इस रक्त को जीटीबी अस्पताल में सहित कई ब्लड बैंकों में दिया जाएगा। जहां आवश्यकता के अनुसार लोगों को निशुल्क बल्ड मुहैया कराया जाता हैं।



डेरा सच्चा से जुड़े नरेंद्र कुमार इंसा और विकास चलाना इंसा ने बताया कि यह रक्तदान शिविर संत डॉ. गुरमीत राम-रहीम सिंह इसां के मार्गदर्शन में देश के हर कोने में लगाया गया हैं। जहां सेंकड़ों लोगो ने रक्तदान किया हैं।





No comments:

Post a Comment

बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया

 बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी  ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...