Saturday, 16 February 2019

आलंबन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आज की दिल्ली एचिवमेंट अवॉर्डस 2019 का आयोजन


वेलेंटाइन डे के मौके पर दिल्ली के करोलबाग पुसा रोड पर स्थित हाइड आउट कैफे लौंज में पॉप सिंगर आशू पंजाबी का सैल्फी से संबंधित डीजे सॉंग की शूटिंग की गई| साथ ही वाईपी फिल्मस् आज की दिल्ली आलंबन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आज की दिल्ली एचिवमेंट अवॉर्डस 2019 का भी आयोजन किया गया| जिसमें सोशल वर्कर और पत्रकारों को अवॉर्ड दिया गया|वहीं इस गाने को वाईपी फिल्म के फाउंडर पंकज त्यागी द्वारा प्रोड़्यूस किया जा रहा है जिसका डायरेक्शन आज की दिल्ली के संपादक योगराज शर्मा कर रहे हैं| इस गाने के म्यूजिक और लिरिक्स को आशू पंजाबी ने लिखा है | ये एक गाना उन लोगों के लिए है जो क्लब और बार में पार्टी लवर है| इस गाने में लीड रोल के तौर पर आशू पंजाबी के साथ मॉडल दिक्षा नजर आएंगी| गाने के डायरेक्टर योगराज शर्मा ने बताया कि इस गाने को वो जल्द ही लॉंच करने वाले हैं जो कि दर्शकों को टीवी और यूट्यूब पर देखने को मिलेगा| इस आय़ोजन में अमित बिग बी, हाइड आउट कैफे लाउंज के ऑनर सैम अहुजा, और देश के कोने कोने से आकर मॉडल्स ने शिरकत  की| इस कार्यक्रम के दौरान सभी मॉडल्स को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया..और साथ ही सिगर आशू पंजाबी ने गाना भी गाया|

No comments:

Post a Comment

बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया

 बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी  ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...