गाजियाबाद में लैण्ड क्रफ्टा द्वारा गोल्फ लिंक में फ्लावर शो का दिनांक 15 से 17 फरवरी 2019 तक तीन दिवसीय भव्य आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में भिन्न भिन्न प्रकार का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। इसके बाद कला उद्भव केन्द्र के लगभग 20 बड़े एवं छोटे कलाकारों द्वारा अद्भुत नृत्य कला की प्रस्तुति की गई। जिसे देखकर वहां उपस्थित मुख्य अतिथि एवं दर्शकों का दिल जीत लिया और कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। दर्शकों ने करतल ध्वनि से छात्रों को उत्साहित किया। प्रथम नृत्य से ही कला उद्भव केन्द्र के कलाकारों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस सफल प्रस्तुति का सम्पूर्ण श्रेय इनकी गुरु नृत्य शिरोमणि संगीता चटर्जी को जाता है,जिन्होंने अपनी बहुमूल्य समय छात्रों को प्रशिक्षित करने में लगाया। संगीता चटर्जी कला उद्भव केन्द्र इंदिरापुरम की निदेशिका है जो बहुत से बच्चों को क्लासिकल नृत्य की शिक्षा देने के अलावा गरीब तबके के लोगों की मदद करने में हमेशा तत्पर रहती हैं। छात्रों की सफल प्रस्तुति से भावविभोर होकर संगीता चटर्जी निदेशिका कला उद्भव केन्द्र ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहना चाहिए। इस तरह के कार्यक्रम कराने से कलाकारों को अच्छा स्टेज मिलता है और कलाकारों की हौसला अफजाई भी होती है। इस कार्यक्रम में 20 कलाकारों ने तीन भिन्न प्रकार के नृत्य प्रस्तुत किया। प्रथम -नृत्य विष्णु दशावतार, द्वितीय -बिहू नृत्य असम, तृतीय- डांडिया नृत्य गुजरात। नृत्य कोरियोग्राफर संगीता चटर्जी हैं।अन्य कलाकारों के नाम निम्न प्रकार हैं-
अदिति गुप्ता,तिस्ता हिजली, प्रागजोतिका दे, तनुश्री जोशी,अदृजा लाल,अक्षिता गर्ग, किमिया,वृति श्रिवास्तव,अरातृका द्विवेदी, लावन्या रावत,अनुष्का सिंह,तिस्या गुप्ता, मुस्कान जाजोरिया, दिशा रावत, अनुष्का गुप्ता, प्रियश्री मुखर्जी,पोलोमी इत्यादि। अंत में संगीता चटर्जी निदेशिका कला उद्भव केन्द्र इंदिरापुरम ने कार्यक्रम के आयोजक, उपस्थित दर्शकों एवं सभी अभिभावकों को धन्यवाद दिया और उनके सहयोग के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment