राउंड टेबल इंडिया ने कई समाजिक काम किए हैं | जयपुर सिटी और चोमू गांव के 60 गरीब बच्चों के लिए दिल्ली
में राउंड टेबल इंडिया ने फ्लाइट-टू-फेंटसी कार्यक्रम किया | बच्चों ने राष्ट्रपति भवन, बंगला साहेब गुरूद्वारा, बिड़ला मंदिर, इंडिया गेट की सैर की | उम्मीद की रोमांचक उड़ान को संस्था सालो से
आयोजित करती आ रहे हैं | डीएमआरटी-43 के चेयरमैन नवदीप गर्ग के अनुसार बच्चो के सपने की उड़ान
को पंख देने का काम राउंड टेबल इंडिया करता है बच्चों को समाज की मुख्यधारा से
जोड़ना राउंड टेबल इंडिया का मकसद है| इस कार्यक्रम में लेडिज सर्कल इंडिया से नेहा गोयल, राउंड टेबल से नविन और अंकित सहित कई गणमान्य उपस्थित रहें | इस प्रोग्राम में लेडिज सर्कल इंडिया ने अपना
सहयोग दिया | इस कार्यक्रम को जयपुर राउंड टेबल से JPRT 171 के चेयरमैन जय पांडा और DMRT 43 के चेयरमैन नवदीप गर्ग के नेतृत्व में किया
गया | जयपुर राउंड टेबल से जेपीआरटी-171 के चेयरमैन जय पांडा ने सामजिक रूप से पीछड़े बच्चों को
उम्मीद की किरण बताया
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया
बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...
-
विद्युत मंत्रालय के सचिव संजीव नंदन सहाय द्वारा भारत स्मार्ट उपयोगिता सप्ताह 2020 का उद्घाटन किया जाएगा। इस सम्मेलन में भारत के प्रम...
-
हमेशा लोगो की सेवा और जरुरतमंदो की मदद करने में अग्रसर रहने वाले रॉबर्ट वाड्रा ने एक बार फिर सबका दिल जीत लिया है | कोरोना वायरस की वज...
-
एकता कपूर के शो ' कसौटी जिंदगी की ' में अनुराग का किरदार निभा रहे ' पार्थ समथान ' ने अपना 28 वां बर्थडे सेलिब्रेट किय...
No comments:
Post a Comment