Saturday 30 March 2019

जेबीएल ने आईपीएल सीजन 12 के लिए दिल्ली की राजधानियों के साथ प्रायोजन की घोषणा की


 सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी हरमान ने आज अपने लोकप्रिय ऑडियो ब्रांड  जेबीएल  के माध्यम से आधिकारिक तौर पर दिल्ली कैपिटल के साथ अपनी प्रायोजन की घोषणा की। एसोसिएशन की घोषणा एक दोस्ताना क्रिकेट मैच में की गई थी, जो दिल्ली कैपिटल के बीच खेला गया था - इस साल टी 20 क्रिकेट इंडियन प्रीमियर लीग में भाग लेने वाली प्रमुख टीमों में से एक - और केबी म्यूजिक कंज़र्वेटरी के युवा, प्रतिभाशाली संगीतकारों की टीम - जेबीएल सनशाइनर्स ) और 'सनशाइन ऑर्केस्ट्रा' - अकादमी पुरस्कार विजेता - एआर रहमान और उनके फाउंडेशन द्वारा सलाह और समर्थन। जेबीएल दिल्ली की राजधानियों की टीम का आधिकारिक प्रायोजक है और इसने सीजन के लिए टीम के माल और प्रचार गतिविधियों के लिए ब्रांडिंग अधिकार हासिल किए हैं। इस नई साझेदारी में जेबीएल को दुनिया भर के लाखों क्रिकेट प्रेमियों तक पहुंचने और उनसे जुड़ने का अवसर मिलता है। शिखर धवन, ऋषभ पंत, और टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर सहित डेल्ही कैपिटल के मार्की खिलाड़ियों ने आज के मैच में भाग लिया और युवा जेबीएल सनशाइनर्स के खिलाफ खेला। इस घटना के कुछ चित्र इस प्रकार हैं- हरमन ने भी ए.आर. की अपनी मौजूदा प्रायोजन प्रदान करने की घोषणा की। रहमान की shine द सनशाइन ऑर्केस्ट्रा परियोजना भारत में लगातार पांचवें वर्ष है। कार्यक्रम कम विशेषाधिकार प्राप्त पृष्ठभूमि से प्रतिभाशाली बच्चों को मुफ्त संगीत शिक्षा प्रदान करने के लिए बनाया गया है।

Friday 29 March 2019

वाल्मीकि समाज की ओर से एकमात्र विकल्प हैं आनंद राजपाल सिंह चौहान (वाल्मीकि)


दिल्ली। लोक चुनाव नज़दिक आ रहें‌ हैं। जिसके कारण सभी पार्टीयों कि जोरो शोरो से तैयारियां‌ चल रहीं हैं।‌ आम आदमी पार्टी ने लोकसभा की सातो सींटो के उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। लेकिन अभी तक बीजेपी और कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं कि है और दिल्ली की सातों सिटों में सबसे अहम उतर पश्चिमी दिल्ली की सीट भी मानी जाती हैं। क्योंकि 2008 में डी लिमीटेशन होने के बाद यह सीट रिजर्व सीट घोषित कर दी गई थी। और इस सीट के मौजूदा सांसद भारतीय जनता पार्टी के सांसद उदित राज हैं लेकिन बीजेपी अब जहां युथ को बढ़ावा दे रहीं हैं वहीं बीजेपी के कार्यकर्ता आनन्द राजपाल सिंह चौहान (वाल्मीकि) का नाम युवा नेता में सामने आ रहा हैं।

लोकसभा चुनाव के सम्भावित उम्मीदवार आनन्द राजपाल सिंह चौहान (वाल्मीकि) को स्थानिय जनता का भी‌ समर्थन मिल रहा हैं। हमारे संवाददाता से बात करते हुए स्थानिय जनता ने कहा कि इस बार बीजेपी के सम्भावित उम्मीदवार आनन्द राजपाल सिंह चौहान (वाल्मीकि) को टिकट मिलनी चाहिए ताकि क्षेत्र में अधिक सामाजिक कार्य हो सकें। और युवाओं को देश के कार्य करने का मौका दिया जाए।



Wednesday 20 March 2019

एशिया की सबसे बड़ी होली बैश’ में 3500 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया।

दुबई के कंट्री क्लब द्वारा आयोजित भव्य होली समारोह ‘एशिया की सबसे बड़ी होली बैश’ में 3500 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। दुबई के जबील पार्क में आयोजित होने वाले कंट्री क्लब के होली समारोह ‘होली है’ में भारी भीड़ जुटती है, जिसमें गायकों और डीजे की ओर से मनमोहक प्रदर्शन किया जाता है। इस बार प्रसिद्ध बॉलीवुड गायकों सुकन्या घोष और अर्चना महाजन ने भारतीय पॉप बैंड्स अहसास और ट्यून-ट्रॉनिक के साथ होली के अवसर पर प्रसिद्ध बॉलीवुड नंबरों पर लाइव प्रस्तुति दी।

Tuesday 19 March 2019

बिहार में कांग्रेस 9 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, राहुल


बिहार में महागठबंधन के बीच अब तक सीटों का बंटवारा नहीं हो सका है. पहले कांग्रेस 11 सीटों अड़ी  थी, लेकिन अब सूत्रों के हवाले से ख़बर है कि कांग्रेस से 9 सीटों पर बात बन गई है. हालांकि कांग्रेस एक और सीट पर ज़ोर दे रही है. तेजस्वी यादव और राहुल गांधी की मुलाक़ात में डील पर फ़ाइनल मुहर लग जाएगी और फिर सीट बंटवारे का एलान कर दिया जाएगा. आपको बता दें कि पिछले दिनों बिहार में कांग्रेस चुनाव अभियान समिति की बैठक में के बाद समिति के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा था कि कांग्रेस बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से 11 पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. उन्होंने कहा था कि बैठक में सर्वसम्मति से पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी को इन सीटों के लिए उम्मीदवार चयन और सीटों के निर्धारण के लिए अधिकृत किया गया है और 17 मार्च को इसकी विधिवत घोषणा की जाएगी. हालांकि अब खबर आई है कि कांग्रेस 11 की जगह 9 सीटों पर ही लड़ सकती है. 
इस महागठबंधन में कांग्रेस के अलावा राष्ट्रीय जनता दल (राजद), हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी, विकासशील इंसान पार्टी शामिल है. इससे पहले बिहार कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में भाग लेने पटना पहुंचे कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा था कि महागठबंधन में सब कुछ तय कर लिया गया है और कहीं कोई नाराजगी नहीं है. हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी की नाराजगी के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जो भी नाराजगी है, वह दूर कर ली जाएगी. 

सालों बाद बना मातंग योग, होलिका दहन आज रात नौ बजे


holika dahan 2019: रंग और उल्लास का पर्व होली बुधवार को है। रंगोत्सव यानी धुरड्डी गुरुवार को होगी। काफी समय बाद दोनों ही दिन मातंग योग बन रहा है। भद्रा के अधिक समय रहने के कारण इस बार होलिका दहन बुधवार की रात्रि नौ बजे के बाद हो सकेगा। सात साल बाद बृहस्पति के उच्च प्रभाव में दुल्हैंडी यानी रंगोत्सव होगा।   ज्योतिषाचार्य पं. दीपक पाण्डेय के अनुसार, होलिका दहन का मुहूर्त किसी भी त्योहार के मुहूर्त से अधिक महत्वपूर्ण है। किसी अन्य पर्व की पूजा अगर उपयुक्त समय पर न की जाए तो केवल पूजा के लाभ से वंचित होना पड़ेगा। वैदिक काल में इस पर्व को नवान्नेष्टि कहा गया। इसमें अधपके अन्न का हवन कर प्रसाद बांटने का विधान है। होलिका की पवित्र आग में लोग जौ की बाल, सरसों की उबटन, गुझिया, फल, मीठा, गुलाल से होली का पूजन करते हैं। राग और रंग होली के दो प्रमुख अंग हैं। 
सातों रंगों के अलावा, सात सुरों की झंकार इसका उल्लास बढ़ाती है। गीत, फाग, होरी, धमार, रसिया, कबीर, जोगिरा, ध्रुपद, छोटेबड़े ख्यालवाली ठुमरी होली की पहचान है। रात्रि: 8:58 बजे से  12:13 बजे तक।
भद्रा पूंछ:
शाम 5:24 से 6:25 बजे तक।
भद्रा मुख:
शाम 6:25से रात 8:07बजे तक


कसौटी जिंदगी की' के अनुराग ने हिना खान को बर्थडे पार्टी में नहीं दिया न्यौता


एकता कपूर के शो 'कसौटी जिंदगी की' में अनुराग का किरदार निभा रहे 'पार्थ समथान' ने अपना 28 वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था. इस पार्टी में उन्होंने अपने करीबी दोस्तों को इंवाइट किया. लेकिन पार्टी से शो का एक महत्वपूर्ण चेहरा नदारद रहा, वो थीं हिना खान. हालांकि, एरिका फर्नांडिस, पूजा बनर्जी और शुभवी चोकसी जैसे कलाकार पार्टी में नजर आए. अब एक इंटरव्यू में पार्थ समथान ने हिना खान को पार्टी में न बुलाने की वजह का खुलासा किया.
बता दें कि हिना खान शो में कोमोलिका का किरदार निभा रही हैं और एरिका प्रेरणा का. पार्थ ने कहा, "मैं अपने जन्मदिन पर अपने करीबी दोस्तों और उन लोगों के साथ मनाना पसंद करता हूं, जिनके साथ मैं बेहद करीब से काम कर रहा हूं. मैंने आखिरी समय में पार्टी की योजना बनाई थी. मैं शायद ही कभी किसी पार्टी की मेजबानी करता हूं और अगर मैं करता हूं तो मुझे 200 से ज्यादा लोग पसंद नहीं हैं.''
एरिका फर्नांडिस को इंवाइट करने पर, पार्थ ने कहा, "मैं एरिका को लंबे समय से जानता हूं क्योंकि हम पहले दिन से ही शो में काम कर रहे हैं. हम अच्छे दोस्त हैं और इसीलिए
मैंने उसे फोन किया. दूसरी तरफ, हिना और मेरे बीच बहुत ही प्रोफेशनल रिश्ता है. मैं शायद ही उसे जानता हूं. हम बस लगभग एक महीने से शूटिंग कर रहे हैं. मेरे पास उसका नंबर भी नहीं है. हम एक-दूसरे के काम का सम्मान करते हैं, एक साथ काम



संजय लीला भंसाली की इंशाअल्लाह में 53 साल के सलमान की हीरोइन बनेंगी 26 साल की आलिया


एसएस राजामौली की मल्टीस्टारर फिल्म में लीड फीमेल एक्ट्रेस का रोल पाने के बाद आलिया भट्ट को एक और बड़े प्रोजेक्ट में काम करने का मौका मिला है। आलिया को फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली ने अपनी अगली फिल्म इंशाअल्लाह के लिए साइन कर लिया है। इस फिल्म में आलिया भट्ट सुपरस्टार सलमान खान के साथ नजर आएंगी जिनके साथ यह उनकी पहली फिल्म होगी। दिलचस्प बात ये है कि आलिया 26 साल की हैं और सलमान खान 53 साल के, इस तरह से आलिया तकरीबन 27 साल बड़े सलमान खान की हीरोइन के रूप में नजर आएंगी।
आलिया ने इस फिल्म को साइन करने का खुलासा अपने ट्विटर अकाउंट पर करते हुए लिखा-''कभी-कभी खुली आंखों से देखे सपने भी सच होते हैं। संजय सर और सलमान खान साथ में जादुई हैं और अब मैं फिल्म  इंशाअल्लाह की बेहतरीन जर्नी में उनका साथ देने वाली हूं।'' 
सलमान खान ने भी फिल्म में काम करने का कन्फर्मेशन देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा-''20 साल हो गए लेकिन मैं खुश हूं कि संजय और मैं एक बार फिर फिल्म इंशाअल्लाह के जरिए साथ में काम करने जा रहे हैं। आलिया के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं और इंशाअल्लाह हम भी सभी के लिए एक बेहतरीन सफ़र साबित हो,यही उम्मीद है।''

वेनेज़ुएला ने भारत को रुपए से तेल लेने का दिया प्रस्तावः


वेनेज़ुएला ने भारत को रुपए से तेल ख़रीदने का प्रस्ताव दिया है और भारत इस पर विचार कर रहा है. दक्षिणी अमरीकी देश वेनेज़ुएला से भारत को अमरीकी प्रतिबंधों के कारण तेल आयात करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, इसलिए डॉलर के बदले रुपए का विकल्प प्रभावी हो सकता है.
वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मडुरो को अमरीका सत्ता से हटाना चाहता है लेकिन मडुरो सत्ता छोड़ने को तैयार नहीं है. इसी तनातनी में अमरीका ने वेनेज़ुएला पर कई प्रतिबंध लगा रखे हैं. इसी साल जनवरी महीने में अमरीका ने वेनेज़ुएला के विपक्षी नेता वैन ग्वाडो को राष्ट्रपति की मान्यता दे दी है. अमरीका प्रतिबंधों के माध्यम के मडुरो पर अधिकतम दबाव बनाना चाहता है.
अमरीका भारत पर राजनयिक दबाव बना रहा है कि वो वेनेज़ुएला से तेल आयात में कटौती करे. ऐसे में भारत के पास दो विकल्प हैं. या तो भारत आयात बंद करे या भुगतान के लिए दूसरे विकल्पों पर विचार करे.
भारत पहले अपनी रिफाइनरी कंपनियों से कह चुका है कि वो अमरीकी नियंत्रण वाले भुगतान सिस्टम से बचें. अभी रिलायंस इंडस्ट्रीज और नयारा एनर्जी वेनेज़ुएला से हर दिन तीन लाख बैरल तेल आयात कर रही हैं.
अमरीकी दबाव से बचने के लिए दोनों देश पूरा भुगतान रुपए में करने पर विचार करे रहे हैं. भारत ईरान के साथ भी ऐसा ही कर रहा है. ईरान पर भी अमरीकी प्रतिबंध लगे हुए हैं. तेल मंत्रालय ने वेनेज़ुएला के इस प्रस्ताव को विदेश मंत्रालय के पास भेजा है.


कौशल के सतत विकास हेतु बीएसडीएम ने सरकारी/गैरसरकारी संस्थानों के सीएसआर के साथ किया सम्मलेन


    19 मार्च 2019 : कौशल के सतत विकास हेतु सीएसआर को और अधिक उपयोगी बनाने के लिए बिहार स्किल डेवेलपमेंट मिशन (बीएसडीएम) ने सतत विकास हेतु राज्य कौशल मिशन और सीएसआर का संयुक्त कार्यक्रमआयोजित किया | शिखर सम्मेलन 19 मार्च, 2019 को इंडिया हैबिटेट सेंटर में बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन (BSDM) आयोजित किया गया था, जिसमें सीएसआर द्वारा स्टेट स्किल्स मिशन और कौशल के सतत विकास के बीच तालमेल बनाने और चैनलाइज़िंग की दोहरी समस्या से निपटने और उचित समाधान सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया । बिहार के सभी युवाओं के जीवन में स्थायी परिवर्तन लाने के लिए संसाधनों का उपयोग और प्रमुख चुनौतियों और इसके संभावित समाधानों को संबोधित करने के लिए कॉर्पोरेट और सरकार के बीच संबंधों को सामंजस्य स्थापित करना प्राथमिकता रही । इस सम्मेलन में प्रधान सचिव, श्रम संसाधन विभाग-सह-मुख्य कार्यपालक पदाधिकारीबिहार कौशल विकास मिशन (बीएसडीएम) के प्रमुख सचिव, श्री दीपक कुमार सिंह , जी.के. सिंह -संयुक्त सचिव, कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय, एवं  डॉ. यू.डी. चौबे, सार्वजनिक उद्यम (SCOPE) के महानिदेशक तथा में अनेक सम्मानित व्यक्तित्व ने हिस्सा लिया |

अपनी स्थापना के बाद से, कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी की अवधारणा में एक बड़ा परिवर्तन आया है। यह सिर्फ परोपकार के भावना से किया जाने वाला कार्य नहीं है जिससे संस्थान अपने लिए अच्छाई ही अर्जित करे , अब यह सक्रिय रूप से समुदाय और समाज के साथ जुड़ाव के माध्यम के रूप में देखा जा रहा है। सीएसआर साझेदारी के लिए एक बेहतरीन सुव्यवस्थित खाका द्वारा संसाधन प्रबंधन, वैकल्पिक वित्तपोषण नेटवर्क, धन का उपयोग, और प्रशिक्षण कर्मियों और एजेंसियों के एक व्यापक नेटवर्क का निर्माण करने के मामले में दूरगामी परिणाम हो सकता है। इस तरह की साझेदारियों का सरकारी एजेंसियों से निधिकरण नियमन के अधीन होने और व्यापक लक्ष्य समूह तक पहुंचने का अतिरिक्त लाभ होता है, जिससे आर्गेनाइजेशन के लिए सद्भावना और प्रचार बढ़ता है।
इस आयोजन को कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले बिहार कौशल विकास मिशन (बीएसडीएम) के प्रमुख सचिव, श्री दीपक कुमार सिंह ने कहा कि – “सीएसआर की अवधारणा विकसित हो रही है। यह अब परोपकारी गतिविधियों को अंजाम देने वाले कुछ लोगों का एक कार्य नहीं है, बल्कि लोगों, सरकार और निगमों के बीच सक्रिय सहयोग के माध्यम के रूप में देखा जा रहा है। ठीक उसी तरह, कौशल विकास भी एक गतिशील अवधारणा है।


Saturday 16 March 2019

मैनपुरी से मुलायम के लिए करेंगी मायावती प्रचार

बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा मैनपुरी में प्रचार करवाए जाने के प्लान से सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव नाराज हैं। 19 अप्रैल को मायावती का मैनपुरी में रैली का कार्यक्रम है। वहां से मुलायम सिंह यादव प्रत्याशी हैं। कहा जा रहा है कि अगर ऐसा हुआ तो दो दशक बाद दोनों नेता एक मंच पर होंगे।
गौरतलब है कि गठबंधन प्रत्याशियों की जीत के लिए सपा मुखिया अखिलेश यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती और रालोद प्रमुख चौधरी अजित सिंह उत्तर प्रदेश में 11 साझा रैलियां करेंगे। रैलियों की शुरुआत 7 अप्रैल को देवबंद से होगी और अंतिम साझा रैली 16 मई को वाराणसी में करने का फैसला किया गया है।

इन रैलियों में आसपास के लोकसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों और नेताओं के साथ कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। इसके अलावा ये नेता अलग-अलग सपा, बसपा और रालोद के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे। रैलियों में तीनों ही दलों की प्रचार सामग्री तथा झंडे में इन दलों के नेताओं के चित्र तथा चुनाव चिह्नों का संयुक्त रूप से प्रदर्शन किया जाएगा।

बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया

 बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी  ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...