Friday, 1 February 2019

मोदी सरकार के बजट पर परिचर्चा



केंद्रीय सरकार के अंतरिम बजट पेश करने के दौरान दिल्ली के छतरपुर स्थित  लिंगायास ललिता देवी इंस्ट्यूट ऑफ मैनेजमेंट साइंस में लाइव बजट डिस्कशन का आयोजन किया गया| इसका आयोजन सीए अमित गुप्ता द्वारा किया गया| इस दौरान एडिशनल डायरेक्टर डॉ. प्रणव मिश्रा, डॉ. शोभा विजेंद्र गुप्ता, राजकुमार जैन, संजय सिंघल, संजिव गुप्ता, नीरज चौहान , सीए स्वेता पाठक, सहित कई अतिथियों ने शिरकत की इस दौरान डिशक्शन में अतिथियों ने बजट पर अपनी-अपनी राय रखी| वहीं इस कार्यक्रम में अतिथियों को सम्मानित भी किया गया| इस दौरान छात्रों और छात्राओं ने सवाल भी पुछे |
सीए अमित गुप्ता के इस आयोजन का उदेश्य बजट की खास बातों पर विचार विमर्श करना है| वही अमित गुप्ता द्वारा आयोजित ऐसे कार्यक्रम को लोगों ने खूब सराहा | सीए  अमित गुप्ता ने कहा कि ये बजट आम लोगों  के लिए है

No comments:

Post a Comment

बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया

 बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी  ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...