Thursday, 14 February 2019

हवा बदलो अभियान 60 मिलियन से ज़्यादा भारतीयों तक पहुंचा

गेल (इण्डिया) अपने अभियान ‘हवा बदलो’ के माध्यम से आने वाले कल को हरित एवं स्वच्छ बनाने हेतू लोगों की सोच में बदलाव लाने और जागरुकता बढ़ाने के लिए प्रयासरत है। हवा बदलो हवा की गिरती गुणवत्ता में सुधार लाने की दिशा में एक सामुहिक सामाजिक प्रयास है जो लोगों को पर्यावरण के अनुकूल एवं स्थायी जीवनैशली आदतें अपनाने के लिए प्रोत्साहित करता है जैसे  पेड़ लगाना, साइकल चलाना और पैदल चलना, कारपूल का इस्तेमाल, परिवहन के सार्वजनिक साधनों का इस्तेमाल, उर्जा संरक्षण, उर्जा के स्वच्छ स्रोतों जैसे उद्योगों के लिए प्राकृतिक गैस, आटोमोबाइल्स के लिए सीएनजी एवं कामर्शियल उपयोग के लिए पीएनजी का इस्तेमाल।

हवा बदलो के तहत निम्नलिखित अभियान लाखों भारतीयों तक पहुंचने में सफल रहें हैं और लगभग 60 मिलियन लोगों को प्रेरित कर चुके हैं। 

No comments:

Post a Comment

बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया

 बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी  ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...