Saturday 11 April 2020

COVID-19: हिमाचल में मौलवी का बेटा भी निकला कोरोना पॉजिटिव, 31 हुए कुल केस


हिमाचल प्रदेश में एक और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है. ऊना में चार सैंपल में से तीन की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि एक सैंपल पॉजटिव पाया गया है. हिमाचल में अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या 31 पहुंच गई है. वहीं, सूबे में एक्टिव केसों की संख्या 26 पहुंच गए है. जानकारी के अनुसार, पीड़ित पहले पॉजिटिव आ चुके कुठेड़ा खैरला मस्जिद के मौलवी के परिवार का सदस्य है. ऊना के डीसी संदीप कुमार ने इसकी पुष्टि की है.हिमाचल प्रदेश में ऊना जिला कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट बना हुआ है. यहां लगातार कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं. इससे पहले यहां 12 मामले सामने आ चुके थे. अब ताजा मामला सामने आने के बाद संख्या 13 पहुंच गई है. ऊना के अंब में ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं.इससे पहले देर शाम हिमाचल के लिए राहत की खबर आई थी. कांगड़ा के टांडा मेडिकल में भर्ती ऊना के तीन कोरोना पॉजिटिव जमातियों की दूसरी सैंपल रिपोर्ट भी निगेटिव आ गई थी. टांडा में इन जमातियों समेत 76 सैंपलों (Sample) की जांच की गई और सभी की रिपोर्ट निगेटिव मिले थे. बता दें कि हिमाचल में कुल 127 सैंपल जांचे गए, जिनमें दो पॉजिटिव और 125 सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं. शनिवार को अब एक और पॉजिटिव केस सामने आया है. वहीं, आईजीएमसी शिमला में नालागढ़ से लाए गए तीन मरीजों की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. दूसरी बार जांच में इनके सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं. आईजीएमसी में कोरोना के 39 सैंपलों की जांच की गई और दो पॉजिटिव और बाकी निगेटिव पाए गए हैं. वहीं, सीआरआई कसौली में भी 18 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं, ऊना से भेजे गए 32 सैंपल की रिपोर्ट भी नेगेटिव निकली है.

COVID-19: झारखंड में मिले 3 और कोरोना पॉजिटिव मरीज, अब तक 17 लोग संक्रमित


रांची. पिछले महीने तक झारखंड जहां कोरोना (COVID-19) मुक्त राज्य के रूप में देखा जा रहा था, वहीं अप्रैल का पहला हफ्ता बीतते-बीते प्रदेश में कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या 17 पर पहुंच गई है.  184 सैंपलों की जांच के बाद राज्य के 3 और जिलों से एक-एक शख्स के कोरोना पॉजिटिव होने का मामला सामने आया. इनमें पहला मामला जहां राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी का है, वहीं दो अन्य केस हजारीबाग और कोडरमा जिले के हैं. बाकी 181 सैंपल जांच में निगेटिव पाए गए हैं. आपको बता दें कि झारखंड में सबसे पहले एक मलेशियाई महिला में कोरोना पॉजिटिव होने के लक्षण पाए गए थे.
झारखंड में 3 और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की बाबत राज्य के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ. नितिन मदन कुलकर्णी ने बताया कि इनमें से 2 मामलों में संक्रमित व्यक्ति से ही परिवार के दूसरे शख्स में इंफेक्शन की बात सामने आई है. रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में पहले भी कई केस मिले हैं,  एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर है. वहीं हजारीबाग में जिस व्यक्ति में वायरस का इंफेक्शन मिला है, उसके परिवार में ही जिले का पहला पॉजिटिव केस मिला था. इसके अलावा कोडरमा में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज की मुंबई से ट्रैवल हिस्ट्री है. इन सभी के परिवार वालों को क्वारेंटाइन कर सैंपल लिए जा रहे हैं. साथ ही इनके संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान भी की जा रही है.

कोरोना वायरस पर मुख्यमंत्रियों संग बैठक, गमछे का मास्क बनाकर बैठे दिखे पीएम नरेंद्र मोदी



मास्‍क नहीं तो गमछा बांधें... यूपी के लोगों को दी गई इस सलाह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद अमल करते दिखे हैं। कोरोना वायरस पर हुई समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गमछे को मास्क बनाकर बैठे दिखे।कोरोना से बचने के लिए मुंह का कवर करना जरूरी है। इसके लिए गमछा, कपड़ा, रुमाल कुछ भी इस्तेमाल किया जा सकता है। मोदी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के विधायकों, जिलाध्‍यक्ष और महानगर अध्‍यक्ष से फोन पर लॉकडाउन स्थिति के बारे में जानकारी ली थी। इस दौरान उन्‍होंने कहा था, 'आप लोग मास्‍क पर पैसा मत खर्च कीजिए। अपने यहां यूपी में गमछा लगाते हैं ना तो गमछा से मुंह बांधकर घर से बाहर निकलिए।' देश में 14 अप्रैल के बाद भी लॉकडाउन रहेगा या नहीं, इसका पता थोड़ी देर में चल सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना से हालात की समीक्षा के लिए राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों से बातचीत शुरू कर दी है। वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग से बैठक चल रही है।



Wednesday 8 April 2020

रॉबर्ट वाड्रा ने पुलिसकर्मियो को मास्क बाँट कर जीता सबका दिल |


हमेशा लोगो की सेवा और जरुरतमंदो की मदद करने में अग्रसर रहने वाले रॉबर्ट वाड्रा ने एक बार फिर सबका दिल जीत लिया है | कोरोना वायरस की वजह से अधिकतर लोग अपने घरो में है पर हमारी सुरक्षा के लिए तैनात सिक्योरिटी फोर्सेस अपनी जान की परवह किये बिना हमारी सुरक्षा में तैनात है | रॉबर्ट वाड्रा ने पुलिस के जवानो को मास्क बांटकर पुलिस के जवानो का होंसला बढ़ाया है | रॉबर्ट वाड्रा एक नेक दिल और बड़े हृदय वाले व्यक्ति हैं | उन्होंने पुलिस कर्मियों को मास्क बांटकर नेक काम किया है | उन्होंने इस सन्दर्भ में एक ट्वीट भी किया जिसमे उन्होंने कहा की हमारी सुरक्षा दूसरी त्वचा की तरह है, और जैसा कि वे हमारी रक्षा करते हैं हमें उनकी रक्षा करने की आवश्यकता है ... | आज जब पूरा विश्व कोरोना वायरस की चपेट में है और भारत मे भी इस वायरस की वजह से लॉकडाउन लगा हुआ है तो यह सभी का फर्ज बनता है की सभी लोग एक दूसरे की मदद के लिए आगे आये | रॉबर्ट वाड्रा ने मास्क बाँट कर सभी लोगो को ऐसा करने के लिए प्रेरित किया है | जिसका बहुत अच्छा सन्देश लोगो में जायेगा और पुलिस के जवानो का भी होंसला बढ़ेगा |

Tuesday 7 April 2020

पूरे भारत में राउंड टेबल इंडिया किचन में बनाया जाता हैं सैंकड़ों लोगों का भोजन


नई दिल्ली| भारत की सर्वश्रेष्ठ संस्था राउंड टेबल इंडिया जब भी कोई आपदा आती हैं तो हमेशा अपने योगदान के लिए खड़ा रहता हैं राउंड टेबल इंडिया पिछ्ले कई सालों से बच्चों की शिक्षा और महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए कार्य कर रहा है । इसी कड़ी में भारत में आये कोरोना वायरस की आपदा के कारण देश में सम्पूर्ण लॉकडाउन हैं। जिसके कारण कई गरीब परिवारो को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं। राउंड टेबल इंडिया ने गरीब लोगो को भोजन देने के लिए देश के कई राज्यो में राउंड टेबल इंडिया किचन का प्रबन्ध किया है। जहां स्वच्छता को ध्यान में रख कर सैंकड़ों लोगो का भोजन बनाया जाता हैं। इसी कड़ी में दिल्ली के पुष्प विहार सैक्टर 5 में स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में राउंड टेबल इंडिया किचन में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और राउंड टेबल इंडिया द्वारा सव्छ्ता के साथ भोजन का प्रबंध किया जा रहा है। जहां रोज सैंकड़ों लोगों को भोजन दिया जाता हैं। राउंड टेबल इंडिया के सदस्या नवदीप गर्ग ने कहा की राउंड टेबल इंडिया ने दिल्ली ही नहीं बल्कि जम्मू-कश्मीर से कन्याकुमारी, मुम्बई से असम सहित हर शहर में राउंड टेबल इंडिया किचन बनाए गए हैं। जहां रोज 50-60 हजार लोगो का भोजन बनाया जाता हैं।

Wednesday 1 April 2020

कोरोना के खिलाफ जंग में नर्स, डॉक्‍टर या पैरामेडिकल स्‍टाफ की मृत्‍यु पर मिलेगा एक करोड़, CM का बड़ा ऐलान

नई दिल्‍ली, जागरण संवाददाता। कोरोना से पूरा देश जूझ रहा है। कोरोना ने देश ही नहीं पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है। इसके खिलाफ जंग में हर स्‍तर से लड़ाई लड़ी जा रही है। इसी कड़ी में केजरीवाल ने कोरोना के खिलाफ जंग में जुटे नर्स, पैरामेडिकल स्‍टाफ, डॉक्‍टर के लिए बड़ा ऐलान किया है। केजरीवाल ने कहा कि इस जंग में अगर किसी की जान जाती है तो उसके परिवार को एक करोड़ रुपये सहायता राशि के तौर पर दिया जाएगा / केजरीवाल ने इस ऐलान में सरकारी और प्राइवेट दोनों की सेक्‍टर के स्‍टाफ को शामिल किया है। बता दें कि कोरोना के खिलाफ अभी जिस तरह से महौल बना हुआ है जब किसी तरह की वैक्‍सीन ईजाद नहीं हुई है तब यह ऐलान किसी मोरल बूस्‍टर से कम नहीं है। हालांकि, डॉक्‍टर और नर्स बिना रोकटोक के इस दौरान अपनी सेवाएं दे रहे हैं। आए दिन हम ऐसी खबरों से रूबरू हो रहे हैं कि मरीजों के इलाज के दौरान डॉक्‍टर नर्स या अन्‍य लोग संक्रमित हो रहे हैं। ऐसे में दिल्‍ली सरकार के द्वारा उठाया गया यह कदम मेडिकल सेक्‍टर से जुड़े लोगों के लिए राहत से कम नहीं। इधर, उपराज्‍यपाल अनिल बैजल ने ट्वीट कर बताया कि हमने मेडिकल सेक्‍टर और इसकी तैयारियों की समीक्षा की। इसमें कई बिंदुओं की समीक्षा कर आवश्‍यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। लॉकडाउन का सख्‍ती से पालन हो इसके लिए हर स्‍तर पर समीक्षा हो रही है। उन्‍होंने बताया कि यह मीटिंग वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए हुई जिसमें सीएम केजरीवाल, मुख्‍य सचिव और कमिश्‍नर ऑफ पुलिस मौजूद थे।
ताजा अपडेट के मुताबिक, देश में कोरोना से संक्रमितों की संख्‍या 1637 पहुंच गई है। एक दिन में कोरोना पॉजिटिव केस के 386 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें अब तक 38 लोगों की मौत हो गई है और 132 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।

कोरोना वायरस के संक्रमण से उत्तर प्रदेश में दो की मौत, 105 पॉजिटिव


कोरोना वायरस अब थर्ड स्टेज में अपना रंग दिखा रहा है। देश की सबसे अधिक आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण दो को लोगों की मौत हो गई। बस्ती निवासी युवक ने गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ा तो मेरठ में बुजुर्ग ने अंतिम सांस ली। 
उत्तर प्रदेश में अभी भी 105 लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव हैं और करीब चार सौ लोग संदिग्ध हैं। इस जानलेवा वायरस के गहराते संक्रमण ने आज दो लोगों को अपना शिकार बना लिया। बस्ती निवासी 25 वर्षीय युवक ने गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया। किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी से आज ही इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इतनी कम उम्र में कोरोना की वजह से मौत का यह देश में पहला मामला है। इससे पहले बिहार में एक 38 साल के व्यक्ति की कोरोना ने जान ली थी। अब तक यह माना जा रहा था कि कोरोना वायरस से सबसे अधिक खतरा बुजुर्गों को, श्वास संबंधी रोग से ग्रसित मरीजों को, किडनी के मरीजों या कमजोर इम्यूनिटी वालों को है। मेरठ मेडिकल कालेज में भर्ती 72 वर्षीय कोरोना वायरस संक्रमित बुजुर्ग की मौत हो गई। जिस संक्रमित की मौत हुई है वह महाराष्ट्र के अमरावती से आए कोरोना संक्रमित युवक के ससुर थे। ससुराल आए इस युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके अगले ही दिन उनकी पत्नी तथा पत्नी के दो भाई भी पॉजिटिव हो गए। इसके बाद ससुस भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए। सभी को मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहां पर आज 73 वर्षीय बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। इसी परिवार से जुड़े एक युवक की हालत गंभीर बनी है।
सीएमओ राजकुमार ने बुजुर्ग की मौत की पुष्टि की है। इसके साथ ही लखनऊ तथा मेरठ में भर्ती दो लोगों की हालत भी गंभीर बनी है। मेरठ मेडिकल कालेज के कोराना वार्ड में भर्ती संक्रमित की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। यह युवक महाराष्ट्र के अमरावती से अपनी ससुराल मेरठ आया था। इसके संपर्क में आए 16 लोगों को भी कोराना की पुष्टि हो चुकी है। मेरठ मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर आर सी गुप्ता ने बताया कि मृतक मेरठ के पहले संक्रमित के ससुर थे। मृतक की उम्र 72 साल थी। वह एडमिट हुए थे। उसके बाद से उन्हें ऑक्सीजन पर रखा गया था। देर रात उनकी तबियत बिगड़ने लगी, जिसकी सूचना डॉक्टरों ने दी। उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया। प्रो गुप्ता ने बताया कि इस मरीज के साथ कुछ रिस्क फैक्टर भी था। उन्हें शुगर भी था और उम्र भी ज्यादा थी। सुबह आठ बजे के करीब इनकी हालत ज्यादा ख़राब हो गई।

लोकसभा सचिवालय के अधिकारियों ने दान की एक दिन की वेतन, ओम बिरला ने की सराहना

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कोरोना संकट से मुकाबला करने के लिए लोकसभा सचिवालय के उन अधिकारियों और कर्मचारियों की सराहना की है जिन्होंने अपने एक दिन के वेतन का योगदान दिया है। लोकसभा सचिववालय के सभी अधिकारियों ने PM CARES फंड में 45 लाख रूपये दान किए हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से दूसरी मौत हो गई है। मेरठ मेडिकल कालेज में भर्ती 72 वर्षीय कोरोना पीडि़त की मौत हो गई। ज‍िस संक्रमित की मौत हुई है वह महाराष्‍ट्र के अमरावती से आए कोरोना संक्रम‍ित युवक का ससुर था। इससे पहले गोरखपुर में एक मौत हुई थी। राज्य में अभी तक पांच मामले सामने आ गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में अब तक कोरोना वायरस (COVID-19)के 1,637 मामले सामने आ गए हैं। पिछले 12 घंटे में 240 मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें से 132 लोग ठीक हो गए हैं। वहीं 38 लोगों की मौत हो गई है।
राजस्थान में कोरोना के मरीजों में लगातार बढोत्तरी हो रही है।
 राजस्थान में कोरोना के 13 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। यह सभी केस जयपुर के रामगंज बाजार से रिपोर्ट किए गए हैं। इन सभी पॉजिटिव केस वाले व्यक्तियों को राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज और एनआईएमएस में आइसोलेशन में रखा गया है।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कोरोना संकट से मुकाबला करने के लिए लोकसभा सचिवालय के उन अधिकारियों और कर्मचारियों की सराहना की है जिन्होंने अपने एक दिन के वेतन का योगदान दिया है। लोकसभा सचिववालय के सभी अधिकारियों ने PM CARES फंड में 45 लाख रूपये दान किए हैं।
असम में अभी तक पांच मामलों की पुष्टि हो गई है। एक मरीज को सिल्चर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में व 4 को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट कर दिया गया है। हिमंत विस्वा शर्मा ने इसकी जानकारी दी है। 









कोरोना वायरस COVID-19 आंध्र प्रदेश में पिछले 12 घंटे में 43 नए मामलों की पुष्टि

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस (COVID-19) के पिछले 12 घंटे में 43 नए मामले सामने आ गए हैं। आंध्र के नोडल ऑफिस के हवाले से जानकारी देते हुए कहा कि रात 9 बजे से आज सुबह 9 बजे तक 43 नए मामले सामने आ गए हैं। राज्य में मरीजों की संख्या बढ़कर 87 हो गई है। मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस (COVID-19) से संक्रमित 65 साल के व्यक्ति की मौत हो गई है। इससे पहले मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने जानकारी दी थी राज्य में कोरोना वायरस के 20 नए मामले सामने आए है। राज्य में इसके साथ ही मरीजों की संख्या 86 हो गई है।  गोरखपुर में कोरोना से पहली मौत सामने आई है। बस्ती के एक युवक की बाबा राघव दास(बीआरडी) मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई थी, अब कोरोना संक्रमण की जांच रिपोर्ट में उसके पॉजिटिव आने के बाद मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मच गया है। निज़ामुद्दीन मरकज़ से 2,361 लोग निकाले गए हैं। इनमें 617 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। इन्हें बाहर निकालने में 36 घंटे लगे। दिल्ली के उप-ुमख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसकी जानकारी दी है। दिल्ली  निजामुद्दीन मरकज और इसके आसपास का इलाका दक्षिणी दिल्ली नगर निगम द्वारा सेनेटाइज किया जा रहा है। निजामुद्दीन मरकज में एक धार्मिक सभा आयोजित की गई, जिसमें लॉकडाउन का उल्लंघन किया गया। यहां मौजूद कई लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।

बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया

 बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी  ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...