Corruption & Crime Reforms Organization द्वारा दिल्ली के ज्वाला हेड़ी में स्थित आर्य समाज मंदिर
में फ्री स्वास्थ्य जांच और कैंसर जागरूक्ता कैम्प लगाया गया |
इस शिविर
को Corruption & Crime Reforms Organization संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष के.के. वर्मा, अध्यक्ष विनीत अग्रवाल, सलाहकार
रजिंद्र सिंह पोपली, महासचिव वी.के. शर्मा, जतिन गुप्ता और कोषाध्यक्ष अतुल जिन्दल
के द्वारा लगाया गया| इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में
राजौरी गार्डन थाना क्षेत्र के ए.सी.पी. के.एस.एन सबुद्दी और गणमान्य अतिथि के रुप
में निगम पार्षद निरज गुप्ता ने शिरकत की | इस शिविर
में श्री बालाजी एक्शन कैंसर अस्पताल ने भरपूर सहयोग दिया |
श्री
बालाजी एक्शन कैंसर अस्पताल के सभी डॉक्टर्स द्वारा लोगों की जांच और लोगों को
कैंसर से जागरुक करवाया गया| अध्यक्ष
विनीत अग्रवाल के महत्वपूर्ण योगदान के माध्यम से हुए शिविर में कई प्रकार के जांच
किए गए | अध्यक्ष
विनीत अग्रवाल आए दिन समाज के लिए इस तरह के योगदान करते रहते हैं|
स्किन
और हेयर स्पेशलिस्ट द्वारा भी लोगों को कई टिप्स दिए गए । इस शिविर में बी.पी, शुगर, ई.सी.जी. के टेस्ट किए गए । इस कार्यक्रम में आए सभी गणमान्य अतिथियों
को सम्मानित भी किया गया| इस शिविर में जयवीर नान व चाप ने अपना पूरा सहयोग दिया|
No comments:
Post a Comment