Tuesday, 26 February 2019

Corruption & Crime Reforms Organization ने दिया कैंसर अवेयरनेस की सौगात, जांच शिविर में पहुंचे कई लोग




Corruption & Crime Reforms Organization द्वारा दिल्ली के ज्वाला हेड़ी में स्थित आर्य समाज मंदिर में फ्री स्वास्थ्य जांच और कैंसर जागरूक्ता कैम्प लगाया गया इस शिविर को Corruption & Crime Reforms Organization संस्था  के राष्ट्रीय अध्यक्ष के.के. वर्मा, अध्यक्ष विनीत अग्रवाल, सलाहकार रजिंद्र सिंह पोपली, महासचिव वी.के. शर्मा, जतिन गुप्ता और कोषाध्यक्ष अतुल जिन्दल के द्वारा लगाया गया| इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में राजौरी गार्डन थाना क्षेत्र के ए.सी.पी. के.एस.एन सबुद्दी और गणमान्य अतिथि के रुप में निगम पार्षद निरज गुप्ता ने शिरकत की | इस शिविर में श्री बालाजी एक्शन कैंसर अस्पताल ने भरपूर सहयोग दिया |


श्री बालाजी एक्शन कैंसर अस्पताल के सभी डॉक्टर्स द्वारा लोगों की जांच और लोगों को कैंसर से जागरुक करवाया गया| अध्यक्ष विनीत अग्रवाल के महत्वपूर्ण योगदान के माध्यम से हुए शिविर में कई प्रकार के जांच किए गए | अध्यक्ष विनीत अग्रवाल आए दिन समाज के लिए इस तरह के योगदान करते रहते हैं|  स्किन और हेयर स्पेशलिस्ट द्वारा भी लोगों को कई टिप्स दिए गए । इस शिविर में बी.पी, शुगर, ई.सी.जी. के टेस्ट किए गए । इस कार्यक्रम में आए सभी गणमान्य अतिथियों को सम्मानित भी किया गया| इस शिविर में जयवीर नान व चाप ने अपना पूरा सहयोग दिया|

No comments:

Post a Comment

बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया

 बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी  ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...