Thursday, 29 August 2019

Revolt RV 400 और Revolt RV 300 इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च, 2999 रुपये में खरीदें

नई दिल्ली Revolt RV 400 बाइक सामान्य यानी पेट्रोल से चलने वाली नेकेड स्ट्रीट कम्यूटर मोटरसाइकल की तरह दिखती है। Revolt RV 300 को RV 400 से नीचे के सेगमेंट में बाजार में उतारा गया है। Revolt ने भारतीय बाजार में आज (28 अगस्त) 2 इलेक्ट्रिक बाइक्स Revolt RV 400 और Revolt RV 300 लॉन्च की। कंपनी ने इन बाइक्स को यूनीक पेमेंट प्लान के साथ बाजार में उतारा है। RV 300 के लिए 2,999 रुपये देने होंगे। वहीं, RV 400 के शुरुआती मॉडल के लिए हर महीने 3,499 और टॉप मॉडल के लिए 3,999 रुपये देने होंगे। ये पैसे आपको 37 महीने तक देने होंगे। कंपनी ने कहा है कि इसके लिए कोई डाउन पेमेंट नहीं देना होगा और यह रेंटल या लीज प्लान नहीं है, बल्कि ग्राहक पहले दिन से ही इन बाइक के पूरी तरह मालिक होंगे। Revolt RV 400 के दोनों मॉडल्स में अंतर की बात करें, तो कम दाम वाले वेरियंट में आर्टिफिशल एग्जॉस्ट साउंड सिस्टम और ऐप के माध्यम से स्टार्ट-स्टॉप फंक्शन की सुविधा नहीं मिलेगी। RV300 इलेक्ट्रिक बाइक छोटा मॉडल है। इसमें 1.5 kw का मोटर और 2.7 kw की बैटरी दी गई है। इसकी टॉप स्पीड 65 किलोमीटर है। फुल चार्ज होने पर रिवोल्ट आरवी300 इलेक्ट्रिक बाइक 80 से 150 किलोमीटर तक चलेगी। रिवोल्ट आरवी400 इलेक्ट्रिक बाइक में 3kW का मोटर और 3.24kW लिथियम आयन-बैटरी दी गई है। एक बार फुल चार्ज होने पर 156 किलोमीटर तक चलेगी। इसकी टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसे बाइक के साथ मिलने वाले चार्जिंग केबल के साथ रेग्युलर 15 ऐंपीयर प्लग पॉइंट पर चार्ज किया जा सकता है। इसका मतलब है कि बाइक को आप घर पर चार्ज कर सकते हैं। रिवोल्ट की ये इलेक्ट्रिक बाइक्स स्मार्ट मोटरसाइकल हैं

आईएएससी सेक्टर स्किल कौंसिल द्वारा जल संसाधन प्रबंधन का कार्यक्रम आयोजित



जल हर मनुष्य के लिए जीवन हैं। जल का ज्यादा इस्तेमाल होने के कारण युवा पीड़ि के लिए जल की मात्रा खत्म होती नज़र आ रहीं हैं। इसी के चलते दिल्ली के लोधी रोड स्थित स्कोप सम्मेलन केंद्र में जल संरक्षण के मुद्दे पर “कुशल जल संसाधन प्रबंधन के लिए स्वचालन और उभरते कौशल की आवश्यकता” अंतराष्ट्रीय कार्यशाला और प्रदर्शनी का आयोजन किया गया| जिसे आयोजन समिति एवं इंस्ट्रूमेंटशन ऑटेमेशन सर्विलांस कम्युनिकेशन सेक्टर स्किल कौंसिल द्वारा आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम को अध्यक्ष अनुपम जायसवाल और आयोजन समिति अध्यक्ष नागेंद्र गोयल के द्वारा आयोजित किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ और गेस्ट ऑफ ऑनर राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने शिरकत की| इस आयोजन कि शुरुआत दिप प्रज्जवलित करके की गई। और एस.डी. रानाडे, रेनु अग्रवाल, जल विज्ञान से कई गणमान्यगण उपस्थित रहे| इस आयोजन में चीन, जर्मनी से लेकर दुनियाभर के विभिन्न सरकारी विभागों और संस्थानों के विभिन्न गणमान्य लोग भी शामिल हुए। प्रदर्शनी में जल सरंक्षण के लिए कई नई तकनीकों और समाधानों को प्रदर्शित किया गया और समाधानों पर चर्चा कि गई। इस दौरान कार्यक्रम के आयोजक अध्यक्ष नागेंद्र गोयल ने बताया कि इस प्रदर्शनी और ऐसे कार्यक्रम से युवा पीड़ि को बढ़वा मिलेगा और जल बचाने और उसे सही जगह इस्तेमाल करने की कई तकनीकों के बारे में पता चलेगा। 

Wednesday, 28 August 2019

Pre Press Release - जल प्रबंधन पर अंतराष्ट्रीय कार्यशाला और प्रदर्शनी


                                     जल प्रबंधन पर अंतराष्ट्रीय कार्यशाला और प्रदर्शनी 

बड़ी-बड़ी कंपनियां पानी का दोहन भारी मात्रा में कर रही हैं इसी को जागरूक करने और रोकने को लेकर भारत सरकार की योजना स्किल इंडिया के सहयोग से आयोजन समिति एवं इंस्ट्रूमेंटशन ऑटेमेशन सर्विलांस कम्युनिकेशन सेक्टर स्किल कौंसिल, “कुशल जल संसाधन प्रबंधन के लिए स्वचालन और उभरते कौशल की आवश्यकता” अंतराष्ट्रीय कार्यशाला और प्रदर्शनी का आयोजन करने जा रहा है | इस दौरान देश-विदेश की बड़ी कंपनिया शामिल होंगी | 
अंतराष्ट्रीय कार्यशाला और प्रदर्शनी का आयोजन इंस्ट्रूमेंटशन ऑटेमेशन सर्विलांस कम्यूनिकेशन सेक्टर स्किल कौंसिल यानी IASC के अध्यक्ष श्री अनुपम जायसवाल और आयोजन समिति अध्यक्ष श्री नागेंद्र गोयल के नेतृत्व किया जाएगा| इस आयोजन में मुख्य अतिथि डॉ. महेंद्र नाथ पांडे, माननीय केंद्रीय मंत्री, मंत्रालय कौशल विकास और उद्यमिता, गेस्ट ऑफ ऑनर श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, माननीय राज्यमंत्री, इस्पात मंत्रालय शामिल होंगे | अंतराष्ट्रीय कार्यशाला और प्रदर्शनी का आयोजन बृहस्पतिवार 29 अगस्त 2019 सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक स्कोप सम्मेलन केंद्र, स्कोप परिसर गेट न.18 लोधी रोड, नई दिल्ली- 110003 में किया जाएगा |

*ज्यादा जानकारी के लिए संपर्क करें- राजेश चौहान - 9873104569

Tuesday, 27 August 2019

हार्ले डेविडसन ने स्ट्रीट 750 का 10th एनिवर्सरी एडिशन किया लॉन्च

नई दिल्ली, अमेरिका की जानी-मानी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी हार्ले डेविडसन ने अपनी शानदार बाइक हार्ले डेविडसन स्ट्रीट 750 का 10वी एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च कर दिया है। यह हार्ले डेविडसन की पहली बीएस-6 सर्टिफाइड बाइक है। आइए जानते हैं कैसी है ये बाइक और इसके फीचर्स कैसे हैं। इंजन और पावर की बात की जाए तो इस बाइक में 749 सीसी का लिक्विड कूल्ड, वी ट्विन इंजन दिया गया है जो कि 3750 आरपीएम पर 60 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। दमदार इंजन वाली ये बाइक काफी शानदार और हाइटेक फीचर्स से लैस है।ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो इस बाइक में 2 पिस्टन फ्लोटिड फ्रंट और रियर में ब्रेक दिए गए हैं। व्हील की बात की जाए तो इस बाइक में फ्रंट और रियर में ब्लैक 7 स्पोक कास्ट एल्यूमिनियम विद मशीन्ड रिम हाइलाइट्स व्हील दिए गए हैं। साइज की बात की जाए तो इस बाइक की लंबाई 2215 एमएम, व्हीलबेस 1520 एमएम, ग्राउंड क्लीयरेंस 145 एमएम, सीट हाइट 120 एमएम, कर्ब वेट 223 किलो है। अगर फ्यूल टैंक की बात की जाए तो इस बाइक में 13.1 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।इलेक्ट्रिक सिस्टम की बात की जाए तो इस बाइक में हाई बीम, न्यूट्रल, लो ऑयल प्रेशर, टर्न सिग्नल्स, ईंजन डायग्नोस्टिक्स और लो फ्यूल वार्निंग सिस्टम जैसे फीचर्स होंगे। शानदार फीचर्स की बात की जाए तो इस बाइक में 3.5 इंच इलेक्ट्रॉनिक स्पीडोमीटर, ब्लैड की इग्निशन, फॉर्क लॉक और लॉकिंग गैस कैप दिया गया है।कीमत की बात की जाए हार्ले डेविडसन स्ट्रीट 750 10वी एनिवर्सरीएडिशन की एक्स शोरूम कीमत 5,47,100 रुपये है।

लेनोवो Legion Y540 का शुभारंभ किया: लेनोवो Legion Y540 गेमिंग लैपटॉप भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली लेनोवो Legion Y540 का शुभारंभ किया लेनोवो ने भारत में अपना Legion Y540 गेमिंग लैपटॉप लॉन्च कर दिया है. इस लैपटॉप को भारत में शानदार फीचर्स के साथ पेश किया गया है, जो ग्राहक इस लैपटॉप को खरीदना चाहते हैं वह इसे 69,990 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं.. लेनोवो ने भारत में अपना Legion Y540 गेमिंग लैपटॉप अपडेट करके लॉन्च कर दिया है, कंपनी ने भारत में यह लैपटॉप 69,990 रुपये की कीमत में पेश किया है. ग्राहकों के लिए इसे प्रमुख ई-टेलर्स, लेनोवो डॉट कॉम और कंपनी के स्टोर के माध्यम से देश भर में खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. नया Legion Y540 बाहर से गेमिंग लैपटॉप की तुलना में लैपटॉप की तरह लगता है. गेमिंग लैपटॉप के विपरीत Legion Y540 में किसी भी प्रकार की RGB लाइटिंग नहीं है और यह नया लुक देता है और इसका रेवेन ब्लैक पेंट जॉब है. कंपनी का दावा है कि नया Legion Y540 लेनोवो वैंटेज सॉफ्टवेयर के साथ डेस्कटॉप कैलिबर गेमिंग है जो आपके गेमिंग स्टाइल, दोहरे चैनल थर्मल सिस्टम और बेज़ल-लेस 15.6-इंच की एचडी एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले है जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट है. गेमिंग के लिए डिस्प्ले अच्छा है और काफी स्मूद है. यह लैपटॉप 9वीं जनरेशन के इंटेल कोर i7-9750H प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जो ग्राहकों को मोबाइल सेगमेंट में उच्च प्रदर्शन वाले ग्राफिक्स प्रदान करता है जबकि एक ही समय में अधिक बिजली की खपत करता है. प्रोसेसर आसानी से कॉल ऑफ ड्यूटी, सीएस, जीओ, नीड फॉर स्पीड मोस्ट वांटेड, और फीफा 19 जैसे गेम को आसानी से चला सकता है.लेनोवो का Legion Y740 और Legion Y540 गेमिंग लैपटॉप विंडोज 10 पर चलते हैं जो 3 सेल 57Wh की बैटरी के साथ है. यह लैपटॉप एक बार चार्ज होने पर छह घंटे तक चल सकते हैं. इन दोनों लैपटॉप्स में लेनोवो लीजन कोल्डफ्रंट डुअल-फैन थर्मल लेआउट में गर्मी को फैलाने की सुविधा है.एनवीडिया आरटी 2020 जीपीयू को स्पोर्ट करने वाला गेमिंग लैपटॉप होने के नाते, यह अच्छा होता अगर लेनोवो 32 जीबी रैम या 16 जीबी रैम को एक डीआईएम में स्थापित करता है. वर्तमान में, 32GB में अपग्रेड करने के लिए आपको दोनों 8GB DIM को निकालना होगा और उन्हें 16GB वाले दो की जगह लेना होगा.

साइबर अपराधों का मुकाबला करने के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों को प्रशिक्षित करने की आवश्यकता है: एलजी



 नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने गुरुवार को कानून प्रवर्तन एजेंसियों के प्रशिक्षण और दुनिया भर में साइबर अपराधों में खतरनाक वृद्धि का मुकाबला करने के लिए एक सुसंगत वैश्विक रणनीति की आवश्यकता को हरी झंडी दिखाई। विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन के साथ मिलकर फिक्की द्वारा आयोजित 'होमलैंड सिक्योरिटी 2019 - इनोवेशन एलईडी साइबर क्राइम मैनेजमेंट' पर दो दिवसीय सम्मेलन में बोलते हुए, एलजी ने कहा कि साइबर अपराध खुफिया संग्रह के लिए कानून प्रवर्तन अधिकारियों में आवश्यक कौशल की तीव्र कमी है। , डेटा एनालिटिक्स, जांच तकनीक और डिजिटल फोरेंसिक। उन्होंने कहा, "अधिक व्यावहारिक, हाथों पर प्रशिक्षण की आवश्यकता है, जो नकली वातावरण पर आधारित है। और, इसमें शामिल मात्राओं को देखते हुए, कार्यप्रणाली को मापनीय होना चाहिए," उन्होंने कहा कि साइबर अपराध, जो कोई सीमा नहीं जानता है, एक समन्वित की जरूरत है। विभिन्न राज्यों और विभिन्न देशों में सहयोगात्मक दृष्टिकोण। एलजी ने आगे कहा कि साइबर अपराधों जैसे अंतरराष्ट्रीय अपराधों का मुकाबला करने के लिए एक सुसंगत, सहयोगी, वैश्विक रणनीति की आवश्यकता है। इसके लिए, उन्होंने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मौजूदा कानूनी ढांचे के संशोधन की सिफारिश की, जिसमें पत्र रॉगेटरी और प्रत्यर्पण अनुरोध जैसे उपकरणों के पुन: स्थिरीकरण सहित बदलती वास्तविकताओं को समायोजित किया गया। राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा समन्वयक लेफ्टिनेंट जनरल (डॉ) राजेश पंत ने कहा कि वैश्विक स्तर पर साइबर अपराध के कारण औसत नुकसान वैश्विक जीडीपी का 2.5 प्रतिशत है, जो कि भारत के लिए 200,000 करोड़ रुपये से अधिक के नुकसान का संकेत देता है। मुद्दे की गंभीरता। "जब हम वर्तमान में 2013 की साइबर सुरक्षा नीति के तहत काम कर रहे हैं, हमने पहले ही राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा रणनीति 2020 बनाने के लिए एक कार्यबल का गठन किया है। अगले दो महीनों में, हम एक मसौदा तैयार करने की उम्मीद करते हैं, इसे मंत्रिमंडल के साथ रखें। डॉ। पंत ने कहा कि दिसंबर में और जनवरी-फरवरी में एक नई रणनीति के साथ सामने आएं। होमलैंड सिक्योरिटी पर फिक्की समिति के राहुल चौधरी ने कहा, "हम अब इस भ्रम में नहीं रह सकते कि साइबर सुरक्षा विशेष रूप से अमूर्त साइबरस्पेस या सॉफ़्टवेयर में रहती है। हार्डवेयर से गंभीर रूप से समझौता किया जा सकता है।"

Friday, 23 August 2019

राउंड टेबल इंटरनेशनल के नवयुक्त उपाध्यक्ष बने भारत के डी.के. सिंह



जब हमारा देश भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था के रूप में चमक रहा है, तो उसमें राउंड टेबल संगठन ने भारत को गौरवान्वित किया है। 1927 में इंग्लैंड के नोरविच में राउंड टेबल इंटरनेशनल का गठन किया गया था। संस्थापक लुइस मार्केसी ने फेलोशिप के माध्यम से युवा पुरुष क्लब के साथ समाज को लाभ पहुंचाने के मकसद से इसे शुरू किया।
रोमानिया में राउंड टेबल वर्ल्ड मीट का आयोजन किया गया। जिसमें भारत से डी.के. सिंह को राउंड टेबल इंटरनेशनल का उपाध्यक्ष चुना गया। नवयुक्त उपाध्यक्ष डी.के. सिंह ने 56 देशों के सामने खड़े होने का साहस जुटाया और इस चुनाव में विजयी रहें।
यह एक दशक के बाद है जब भारत के किसी व्यक्ति के पास राउंड टेबल इंटरनेशनल उपाध्यक्ष के चुनाव लड़ने की हिम्मत थी, डी.के. सिंह ने अपनी दृष्टि और योजनाओं को साझा करने के लिए पिछले एक वर्ष में 45 से अधिक देशों की यात्रा की, जिसमें उन्हें एक बदलाव लाना है। समाज में, यह उनकी कड़ी मेहनत, प्रतिबद्धता, जुनून और विशाल यात्रा के साथ-साथ एक मजबूत दृष्टि है जो उन्हें राउंड टेबल इंटरनेशनल उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया है, वह 56 से अधिक देशों के लिए राउंड टेबल इंटरनेशनल के वर्ष 2020-21 उपाध्यक्ष हैं।
राउंड टेबल इंडिया को अपनी टीम में नवयुक्त उपाध्यक्ष डी.के. सिंह होने का गर्व है और यकीन है कि वह समाज में योगदान देंगे और दुनिया में बदलाव लाएंगे और विकसित और विकासशील देशों के तहत जरूरतमंदों की मदद करेंगे।

नोएडा के अर्जुन भाटी ने क्या दिया देश का नाम रोशन।

नोएडा के 14 वर्षीय अर्जुन भाटी ने जूनियर विश्व गोल्फ चैम्पियनशिप 2019 में भारत का प्रतिनिधित्व किया और पाम डेजर्ट, CA में तीन दिवसीय फाइनल मैच के दौरान ताइवान के जेरेमी चेन के खिलाफ पहला स्थान हासिल किया। टूर्नामेंट में भाग लेने वाले 40 काउंटियों के 637 खिलाड़ियों में से, अर्जुन ने भारत के लिए पहला स्थान हासिल किया। उन्होंने ताइवान के जेरेमी चेन और न्यूजीलैंड के जोशुआ बाई के बाद क्रमश: 202 और तीसरे स्थान पर 202 और 207 स्ट्रोक के साथ कुल 199 स्ट्रोक लगाए।
14 साल के अर्जुन 13-14 आयु वर्ग के लड़कों में तीन स्ट्रोक की जीत के साथ तीसरे दौर में प्रवेश करते हुए दूसरे स्थान पर पहुंच गए। अपने 199 के समापन के साथ, वह तीन राउंड के लिए 17-अंडर-बराबर पर समाप्त हुआ। अर्जुन ने 13-18 आयु वर्ग से सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी खेला। यह अर्जुन का अब तक का सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी रहा है। उन्होंने कहा, “मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया और अपना खेल खेला क्योंकि मैं अपने देश के लिए यह चैंपियनशिप जीतना चाहता था। मैं दुनिया में नंबर 1 गोल्फर बनना चाहता हूं। मेरा उद्देश्य भारत के लिए ओलंपिक स्वर्ण जीतना है। ”

6.4 इंच फुल एचडी + के साथ मोटोरोला वन एक्शन, भारत में वाइड-एंगल कैमरा लॉन्च किया गया



23 अगस्त 2019 नया डेल्ही स्मार्टफोन 13,999 रुपये की कीमत के साथ आता है और यह 30 अगस्त से फ्लिपकार्ट से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। फोन डेनिम ब्लू और पर्ल व्हाइट रंग विकल्पों में उपलब्ध है। मोटोरोला ने आज भारत में अपने नवीनतम मोटोरोला वन एक्शन को लॉन्च करने की घोषणा की है। यह स्मार्टफोन 13,999 रुपये की कीमत के साथ आता है और यह 30 अगस्त से फ्लिपकार्ट से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। फोन डेनिम ब्लू और पर्ल व्हाइट रंग विकल्पों में उपलब्ध है। यह एक समर्पित एक्शन कैमरा के साथ आने वाला भारत का पहला स्मार्टफोन है वीडियो शूटिंग के लिए। कंपनी ने एक वाइड-एंगल लेंस को एक एक्शन कैमरा के रूप में काम किया है और यह एक ऊर्ध्वाधर अभिविन्यास में वीडियो को कैप्चर करने की अनुमति देता है। कंपनी ने वाइड-एंगल लेंस को 90 डिग्री पर घुमाया है, जिससे पोर्ट्रेट मोड में लैंडस्केप वीडियो शूट करना आसान हो जाता है। वीडियो कैप्चर करते समय उपयोगकर्ताओं को 117-डिग्री क्षेत्र भी देखने को मिलता है। कैमरे के मोर्चे पर, फोन ट्रिपल-कैमरा सेटअप से लैस है, जो 16-मेगापिक्सेल के साथ 117-डिग्री अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 12-मेगापिक्सल के प्राथमिक सेंसर के साथ एलईडी फ्लैश, एफ / के साथ आता है। 1.8 अपर्चर और 2.0µm क्वाड पिक्सेल तकनीक और f / 2.2 अपर्चर वाला 5-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, फोन f / 2.0 के अपर्चर के साथ 12-मेगापिक्सेल कैमरा से लैस है। मोटोरोला वन एक्शन में 6.3-इंच (1080 × 2520 पिक्सल) फुल एचडी + एलसीडी है जिसमें 21: 9 आस्पेक्ट रेश्यो और एक है। स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात 84 प्रतिशत। यह 2.2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर Exynos 9609 प्रोसेसर द्वारा संचालित है जिसमें 4GB रैम और 128GB स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के माध्यम से 512GB तक और बढ़ाया जा सकता है। फोन में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मोटोरोला वन एक्शन एंड्रॉइड 9.0 (पाई) पर चलता है और यह एंड्रॉइड वन प्रोग्राम का हिस्सा है। इसमें 10W चार्ज के साथ 3500mAh की बैटरी फ्यूल की गई है। कनेक्टिविटी विकल्पों में डुअल 4G VoLTE, WiFi 802.11 ac (2.4GHz + 5GHz), ब्लूटूथ 5, GPS + GLONASS, NFC, USB टाइप- C, 3.5 मिमी ऑडियो जैक और FM रेडियो शामिल हैं। हैंडसेट का माप 160.1 x 71.2 x 9.15 मिमी है और इसका वजन 176 ग्राम है। डिवाइस में पानी और धूल प्रतिरोध के लिए IPX2 प्रमाणन और एक डॉल्बी ऑडियो समर्थित स्पीकर है।





Attachments area

बीएमडब्ल्यू ने नई 3 श्रृंखला सेडान लॉन्च की जिसकी कीमत 41.4 लाख रुपये है





21 अगस्त 2019 को गुड़गांव में दो डीजल विकल्प 41.4 लाख रुपये और 46.9 लाख रुपये में उपलब्ध हैं, पेट्रोल संस्करण 47.9 लाख रुपये में टैग किया गया है। जर्मन लक्जरी कार निर्माता बीएमडब्ल्यू ने बुधवार को अपनी 3 सीरीज़ सेडान के नए संस्करण की कीमत 41.4 लाख रुपये से 47.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच लॉन्च की है। नई पेशकश पिछले संस्करणों की तुलना में लंबी और व्यापक है, लेकिन इसका वजन 55 किलोग्राम हल्का है। बीएमडब्ल्यू समूह भारत के राष्ट्रपति और सीईओ रुद्रतेज सिंह ने कहा कि 3 श्रृंखला "बीएमडब्ल्यू का दिल और आत्मा" रही है और चार दशकों से यह "सरासर ड्राइविंग सुख" का ध्वजवाहक रहा है। अपने नए अवतार में, 3 श्रृंखला "ड्राइवर, मशीन और सड़क के बीच त्रुटिहीन सद्भाव बनाने के लिए बनाई गई है, उन्होंने कहा।" यह हमारे वैश्विक बाजारों में और भारत में भी हर तीसरी कार के रूप में एक बहुत ही रणनीतिक भूमिका है। भारत में बिक्री एक 3 श्रृंखला है, "सिंह ने कहा। नई 3 श्रृंखला दो डीजल वेरिएंट में उपलब्ध होगी जो दो लीटर इंजन और एक पेट्रोल संस्करण द्वारा संचालित होगी, दो लीटर इंजन के साथ, आठ गति स्वचालित ट्रांसमिशन के साथ। जहां दो डीजल विकल्प 41.4 लाख रुपये और 46.9 लाख रुपये में उपलब्ध हैं, वहीं पेट्रोल संस्करण 47.9 लाख रुपये में टैग किया गया है। इसमें वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, 12.3 इंच टच स्क्रीन के साथ एप्पल कार प्ले इंफोटेनमेंट जैसी विशेषताएं हैं। छह एयरबैग जैसे सुरक्षा सुविधाओं के अलावा, 7 वीं पीढ़ी की 3 श्रृंखला स्थानीय रूप से कंपनी के चेन्नई संयंत्र में निर्मित होती है। सिंह ने कहा कि नई 3 श्रृंखला नए ग्राहकों को लाने में मदद करेगी जिन्होंने बीएमडब्ल्यू को पहले नहीं खरीदा है, जबकि मौजूदा ग्राहकों को भी अपग्रेड करने के लिए प्रोत्साहित किया है।

किआ मोटर्स ने 9.69 लाख रुपये की शुरुआत में सेल्टोस एसयूवी लॉन्च किया


22 अगस्त 2019 की नई डेल्ही सेल्टोस एक अभूतपूर्व 16 वेरिएंट्स के साथ आती है जो इंजन और ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ कई प्रकार के क्रमपरिवर्तन की पेशकश करती है। दक्षिण कोरिया की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी किआ मोटर्स ने गुरुवार को अपनी पहली पेशकश के साथ भारतीय बाजार में प्रवेश किया - सेल्ट एसयूवी, जिसकी कीमत 9.69 रुपये है। - 15.99 लाख। किआ भारत में मौजूद नहीं होने वाली अंतिम कुछ वैश्विक ऑटो कंपनियों में से एक रही है और इसकी प्रविष्टि उच्च प्रत्याशित होने के साथ-साथ प्रचलित भी रही है। किआ ने पहली बार 2008 में भारतीय बाजार में अपनी जगहें स्थापित कीं, लेकिन अमेरिका में लेहमन ब्रदर्स के पतन के बाद वैश्विक मंदी के कारण अपने संसाधनों को प्राथमिकता देनी पड़ी। किआ ने उस समय के बजाय मेक्सिको में निवेश करने का फैसला किया और भारत को पीछे छोड़ दिया। सेल्टोस एसयूवी को पहली बार 2018 के दिल्ली ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था और यह भारतीय बाजार को ध्यान में रखते हुए एक वैश्विक उत्पाद विकसित मैदान है। यह भारतीय उपभोक्ताओं के साथ एसयूवी के लिए वर्तमान सनक का फायदा उठाने का प्रयास करता है और सीधे तौर पर हुंडई क्रेटा, टाटा हैरियर, जीप कम्पास और एमजी हेक्टर के साथ प्रतिस्पर्धा करेगा। अपने माता-पिता हुंडई की क्रेटा के साथ प्रतिस्पर्धा जो 2015 में लॉन्च के बाद से एक भगोड़ा खंड नेता रही है, तीव्र होना है। ”किआ मोटर्स दुनिया में सबसे कम उम्र के, सबसे युवा और सबसे जीवंत ऑटोमोटिव ब्रांडों में से एक है, लेकिन हमारे पास एक मजबूत भी है। वंशावली जो 1944 की है। आज भारतीय मोटर वाहन उद्योग में एक नया अध्याय है। हमें विश्वास है कि हम भारतीय उपभोक्ताओं के लिए गुणवत्ता और प्रीमियम कारों के बेंचमार्क को फिर से परिभाषित करेंगे, ”Kookhyun Shim, के प्रबंध निदेशक और सीईओ, कोक मोटर्स इंडिया ने कहा। । "हम अपनी गुणवत्ता के लिए विश्व स्तर पर प्रसिद्ध हैं और हम यहां उत्पादन करने वाली प्रत्येक कार को उसी बेंचमार्क गुणवत्ता के साथ ले जाएंगे, जो हम विश्व स्तर के लिए हैं। हम उपभोक्ताओं के दिलों में अपनी जगह बनाना सुनिश्चित कर रहे हैं और सेल्टोस कई इंजीनियरिंग में से पहला है। चमत्कार जो हम इस बाजार में लाएंगे। ”2 पेट्रोल और 1 डीजल इंजन में उपलब्ध, सेल्टोस एक अभूतपूर्व 16 वेरिएंट के साथ आता है जो इंजन और ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ कई प्रकार के क्रमपरिवर्तन प्रदान करता है। 1.4-लीटर GDI टर्बो पेट्रोल, स्वाभाविक रूप से एस्पिरेटेड 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन है। गियरबॉक्स के विकल्पों में छह स्पीड मैनुअल, एक आईवीटी (इंटेलिजेंट लगातार वेरिएबल ट्रांसमिशन) ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ-साथ एक डुअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (डीसीटी) भी शामिल है। तीन इंजन बीएस VI अनुपालन भी हैं जो किआ को ऐसा करने वाला देश का पहला कार निर्माता बना रहा है। रेंज में, पेट्रोल इंजन के 9 वेरिएंट हैं जिनकी कीमत 9.69 लाख रुपये से 15.99 लाख रुपये के बीच है। डीजल इंजन की कीमत 9.99 लाख रुपये से 15.99 लाख रुपये के बीच 7 वेरिएंट में मिलती है। इंजन विकल्प 1.4-लीटर जीडीआई टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो 138 बीएचपी और 242 एनएम की एक चोटी टोर्क को मंथन करने के लिए तैयार है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है। इंजन 9.7 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे का स्प्रिंट कर सकता है, और किआ 16.1 kmpl (MT) और 16.2 kmpl (DCT) की ईंधन अर्थव्यवस्था का दावा करता है। एक स्वाभाविक रूप से एस्पिरेटेड 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन भी है जो 113 बीएचपी और 144 एनएम पीक टार्क का उत्पादन कर सकता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और IVT के लिए रखा गया है, जो क्रमशः 16.4 kmpl और 16.3 kmpl की ईंधन दक्षता प्रदान करता है। इसके अलावा, इस इंजन के साथ, कार 11.8 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे से जा सकती है। डीज़ल में, 1.5-लीटर वीजीटी इंजन 113 बीएचपी और 250 एनएम का पीक टॉर्क विकसित करता है और इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जाता है। यह 11.5 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की गति से 17.8 kmpl (AT) और 20.8km (MT) की ईंधन दक्षता प्रदान करता है। Kia का दावा है कि इसे अब तक सेल्टोस के लिए 32,000 से अधिक बुकिंग मिल चुकी हैं, यह दर्शाता है कि यह जमीन पर चल रही है। कंपनी ने अपने अनंतपुर कारखाने में प्रति माह लगभग 5,000 इकाइयों को कार का उत्पादन शुरू किया है। यह कहा गया है कि एमजी मोटर के विपरीत, जिसने हेक्टर के लिए 20,000 अंक को पार करने के बाद बुकिंग स्वीकार करना बंद कर दिया था, किआ किसी भी समय बुकिंग बंद नहीं करेगा। अंदर की तरफ, सेल्टोस में एक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, एलईडी साउंड मूड लाइट्स और एंबियंट लाइटिंग और एक स्मार्ट 8.0-इंच हेड-अप डिस्प्ले है। रियर सीट्स में 2 स्टेप डिग्री रिक्लाइनिंग फंक्शन भी मिलता है, और एडजस्टेबल सेंटर हैडरेस्ट के साथ 60:40 स्प्लिट फीचर है। इसमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए उन्नत 7.0-इंच कलर डिस्प्ले के साथ 10.25-इंच का एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। सिस्टम 8-स्पीकर सेटअप के साथ बोस साउंड सिस्टम के साथ - एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले जैसी सुविधाओं के साथ आता है। शीर्ष ट्रिम पर प्रस्ताव पर एक सनरूफ भी है।






Thursday, 22 August 2019

।बीएमडब्ल्यू ने नई 3 श्रृंखला सेडान लॉन्च की जिसकी कीमत 41.4 लाख रुपये है

21 अगस्त 2019 को गुड़गांव में दो डीजल विकल्प 41.4 लाख रुपये और 46.9 लाख रुपये में उपलब्ध हैं, पेट्रोल संस्करण 47.9 लाख रुपये में टैग किया गया है। जर्मन लक्जरी कार निर्माता बीएमडब्ल्यू ने बुधवार को अपनी 3 सीरीज़ सेडान के नए संस्करण की कीमत 41.4 लाख रुपये से 47.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच लॉन्च की है। नई पेशकश पिछले संस्करणों की तुलना में लंबी और व्यापक है, लेकिन इसका वजन 55 किलोग्राम हल्का है। बीएमडब्ल्यू समूह भारत के राष्ट्रपति और सीईओ रुद्रतेज सिंह ने कहा कि 3 श्रृंखला "बीएमडब्ल्यू का दिल और आत्मा" रही है और चार दशकों से यह "सरासर ड्राइविंग सुख" का ध्वजवाहक रहा है। अपने नए अवतार में, 3 श्रृंखला "ड्राइवर, मशीन और सड़क के बीच त्रुटिहीन सद्भाव बनाने के लिए बनाई गई है, उन्होंने कहा।" यह हमारे वैश्विक बाजारों में और भारत में भी हर तीसरी कार के रूप में एक बहुत ही रणनीतिक भूमिका है। भारत में बिक्री एक 3 श्रृंखला है, "सिंह ने कहा। नई 3 श्रृंखला दो डीजल वेरिएंट में उपलब्ध होगी जो दो लीटर इंजन और एक पेट्रोल संस्करण द्वारा संचालित होगी, दो लीटर इंजन के साथ, आठ गति स्वचालित ट्रांसमिशन के साथ। जहां दो डीजल विकल्प 41.4 लाख रुपये और 46.9 लाख रुपये में उपलब्ध हैं, वहीं पेट्रोल संस्करण 47.9 लाख रुपये में टैग किया गया है। इसमें वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, 12.3 इंच टच स्क्रीन के साथ एप्पल कार प्ले इंफोटेनमेंट जैसी विशेषताएं हैं। छह एयरबैग जैसे सुरक्षा सुविधाओं के अलावा, 7 वीं पीढ़ी की 3 श्रृंखला स्थानीय रूप से कंपनी के चेन्नई संयंत्र में निर्मित होती है। सिंह ने कहा कि नई 3 श्रृंखला नए ग्राहकों को लाने में मदद करेगी जिन्होंने बीएमडब्ल्यू को पहले नहीं खरीदा है, जबकि मौजूदा ग्राहकों को भी अपग्रेड करने के लिए प्रोत्साहित किया है।

Tuesday, 20 August 2019

हुंडई ने लॉन्‍च की ग्रांड आई10 निओ , कीमत है इसकी 4.99 लाख रुपए से शुरू

नई दिल्‍ली। हुंडई ने आज की तारीख तक पूरी दुनिया में 27.2 लाख ग्रांड आई10 की बिक्री की है। दक्षिण कोरिया की दिग्‍गज ऑटो कंपनी हुंडई ने मंगलवार को भारत में अपने कॉम्‍पैक्‍ट सेगमेंट पोर्टफोलियो का विस्‍तार करते हुए ग्रांड आई10 निओ हैचबैक को लॉन्‍च करने की घोषणा की। इस कार की एक्‍स-शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपए से 7.99 लाख रुपए है।हुंडई ने ग्रांड आई10 निओ को पेट्रोल और डीजल इंजन में पेश किया है। मैनुअल और ऑटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) के साथ पेट्रोल वेरिएंट्स की कीमत 4.99 लाख रुपए से 7.14 लाख रुपए के बीच है। वहीं दूसरी और मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ डीजल वेरिएंट्स की कीमत 6.7 लाख रुपए से 7.99 लाख रुपए तक है। कंपनी ने दावा किया है कि 1.2 लीटर पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट का माइलेज 20.7 किलोमीटर प्रति लीटर और एएमटी वेरिएंट का माइलेज 20.5 किलोमीटर प्रति लीटर है। 1.2 लीटर डीजल मैनुअल और एएमटी वेरिएंट का माइलेज 26.2 किलोमीटर प्रति लीटर है।

Friday, 16 August 2019

पीतम पूरा में दिल्ली डाईमंडस के नए स्टूडियों की ऑपनिंग हुई



नई दिल्ली। दिल्ली डाईमंडस अपनी अदभूत ज्वेलरी के लिए जाना जाता हैं। दिल्ली डाईमंडस ने अपने उपभोक्ताओं के लिए एक और स्टूडियों खोला हैं। दरअसल दिल्ली के एन.एस.पी में स्थित डी मॉल में दिल्ली डाईमंडस ने अपने नए स्टूडियों की ऑपनिंग की दिल्ली डाईमंडस का पहले दिल्ली के रोहिणी और चांदनी चॉक में भी शॉरुम हैं। दिल्ली डाईमंडस के ऑनर सुमित गर्ग हैं। दिल्ली डाईमंडस पिछले 10 सालों से दिल्ली में अपनी विश्वसनिय ज्वैलरी के लिए जाना जाता हैं। दिल्ली डाईमंडस सोने और हीरे के अभूषओं को खुद डिज़ाईन करके अपने उपभोक्ताओं को सेल करता हैं। दिल्ली डाईमंडस एन.एस.पी. में अग्रवाल अभूषण परिवार के साथ एसोसिएट है। दिल्ली डाईमंडस के ऑनर सुमित गर्ग ने बताया कि इस स्टूडियों में वह नए डिजाईन के साथ सोने और हीरे का काम करेंगे। और लोगो को अपने अभूषणों की अच्छी प्रस्तुती देंगे। इस ऑपनिंग में कई दिग्गज लोग भी शामिल हुए और साथ ही उपभोक्ताओं ने दिल्ली डाईमंडस के नए स्टूडियों से ज्वैलरी भी खरीदी। बता दें दिल्ली डाईमंडस ने नए स्टूडियों में अपने उपभोक्ताओं को 3 दिन का स्पेशल ऑफर दे रहा हैं। जिसमें उपभक्ता अगर कोई ज्वैलरी खरीदता हैं तो उसमें 105 प्रतिशत की बचत में उन्हें वापिस भी मिलेगा। दिल्ली डाईमंडस के उपभोक्ताओं ने भी ज्वैलरी पर अपना पूरा विश्वास जताया।

Wednesday, 14 August 2019

डिजाइनर सिकंदर नवाज के साथ दिल्ली रनवे वीक 2019 की ग्रैंड ओपनिंग

नई दिल्ली राष्ट्र की राजधानी में 2018 की शानदार सफलता के बाद, दिल्ली रनवे सप्ताह 2019 आज अपने दूसरे वर्ष में फिर से शुरू हुआ और 14 अगस्त 2019 तक द ताज विवांता, द्वारका में जारी रहेगा। लॉन्च समारोह में इक्का डिजाइनर सिकंदर नवाज द्वारा प्रेट संग्रह दिखाया गया था, जिनके संग्रह हाई क्लास कट के साथ परियों की कहानियों से मिलते-जुलते हैं, और महीन सिलाई की जाती है जो हर परिधान को देखने लायक बनाती है। फैशन बिरादरी और सामाजिक दायरे में से कौन-कौन लोग इस अवसर को सुशोभित करने के लिए शानदार आयोजन में मौजूद थे और हर कोई भव्यता संग्रह देखने के लिए रोमांचित था। देल्ही रनवे सप्ताह ने अपने पहले संस्करण में केवल भारत में शीर्ष फैशन वीक प्लेटफार्मों में नाम कमाया है । दूसरा संस्करण रूपांकनों, वस्त्रों और तैयार की गई उत्कृष्ट कृतियों के पारंपरिक और आधुनिक कलाकारों की टुकड़ी के एकीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह भारतीय फैशन डिजाइनरों की विशिष्टता को उत्कृष्ट रचनात्मकता के साथ रनवे पर स्थित करके दर्शाता है। आज का फोकस एक प्रतिष्ठित फैशन इवेंट के माध्यम से मीडिया और उपभोक्ताओं के बीच कपड़े की बहुमुखी प्रतिभा पर था - डिजाइनरों, मॉडलों, मेकअप कलाकारों और एक ही छत के नीचे एक समामेलन के माध्यम से मंच पर प्रतिभा का सबसे अच्छा लाने की कोशिश कर रहा है। अगले दो दिनों में और प्रदर्शन होने वाले हैं। दिल्ली रनवे सप्ताह 2019 एक ऐसा मंच है जो न केवल नई प्रतिभाओं को बढ़ावा देता है बल्कि फैशन के मामले में एक नया युग और बहुमुखी दृष्टिकोण बनाता है। 2 डी संस्करण की यूएसपी स्थापित नामों के साथ उभरते हुए प्रतिभाशाली डिजाइनरों को बढ़ावा देना है और 2019 के दौरान आयोजक 32 शीर्ष पंक्ति महिला मॉडल और 22 पुरुष मॉडल पेश कर रहे हैं, जो आज अच्छे काम करने के अनुभवों के साथ फैशन की दुनिया के प्रतिनिधि हैं। इसलिए यह भारतीय युवा डिजाइनरों के लिए भारत में सबसे प्रतिष्ठित भव्य फैशन स्टेज में से एक का प्रतिनिधित्व करने का अवसर है। दिल्ली रनवे सप्ताह 2019 हाई एंड कॉट्योर, प्रेट और सतत पहनने योग्य परिधानों पर ध्यान केंद्रित करने जा रहा है, ए एंड ए मीडिया टेक वर्ल्डवाइड के श्री आरिफ सिद्दीकी और श्री अनवर अजीज और प्रसिद्ध फिल्म निर्माता श्रीमती अचौर कौर, आयोजकों का कहना है। । श्री आरिफ आगे कहते हैं, "नए जीन डिजाइन और कृतियों की विशेषता वाला शो ताजा फैशन का मानदंड बन गया है और यह फैशन उद्योग का ट्रेंडसेट है।

Tuesday, 13 August 2019

महात्मा गाँधी जी की 150 वी जयंती और चरखे के 100 वर्ष पूर्ण होने पर सिग्नेचर फ़ॉर खादी इवेंट का सफल आयोजन।

नई दिल्ली।आईटीएफसी-इनक्रेडिबल ट्रांसफार्मिंग चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा सिग्नेचर फ़ॉर खादी इवेंट का आयोजन किया गया।यह आयोजन महात्मा गांधी की 150 वी जयंती औऱ चरखे के 100 वर्ष पूर्ण होने पर केंद्रित था। यह आयोजन अशोक होटल में किया गया।इस कार्यक्रम का एक मुख्य आकर्षण देश के सात राज्यों के बुनकरों द्वारा निर्मित खादी के वस्त्रों की प्रदर्शनी थी। खादी के प्रमोशन और उसे एक नया आयाम देने के लिए बुनकरों का बड़ा योगदान है । बुनकरों को एक बड़ा मंच देने का कार्य संकल्प फ़ॉर खादी संस्था द्वारा किया जा रहा है। देश की स्वतंत्रता के इतिहास में खादी की एक अहम भूमिका रही है। खादी वैश्विक स्तर पर हमेशा ही सब को आकर्षित करती रही है।खादी को अहिंसक हथियार बना कर गांधी जी ने देश की आज़ादी के लिए उपयोग किया और स्वावलंबन का अभूतपूर्व उदाहरण दुनिया के आमने सामने प्रस्तुत किया। खादी को बदलते हुए समय और आज के परिदृश्य में एक नई पहचान देना, खादी के वस्त्रों को पहनने के लिए प्रेरित करना और खादी को देश के फैशन फैब्रिक के रूप में स्थापित करन की बड़ी पहल की शुरुआत करना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था। खादी को देश की फ़ैशन फैब्रिक बनाने के लिए आर एस एस के वरिष्ठ नेता और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री इंद्रेश कुमार जी की घोषणा का सबने स्वागत किया और खादी मवमेंट को विस्तारित करने में सबने सहयोग देने का संकल्प लिया। सिग्नेचर फ़ॉर खादी के इस इवेंट में 100 से भी अधिक विभिन्न क्षेत्रों की प्रसिद्ध हस्तियों ने अपने हस्ताक्षर किए। इनमे राजनेता, राजनयिक, खिलाडी, सामाजिक कार्यकर्ता, कलाकार, ब्यूरोक्रेट्स शामिल हुए।

Monday, 12 August 2019

नशे के खिलाफ सब को एकजुट होकर लड़ाई लड़नी होगी -परमजीत सिंह पम्मा

नशे की लत से हो रहे युवकों की बर्बादी के विरोध में देश के सबसे गुस्सैल आदमी का खिताब पा चुके वा नेशनल अकाली दल के अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा जल्दी ही एक बड़ा आंदोलन चलाने जा रहे हैं वे पश्चिमी दिल्ली के संत गढ़ में एक सभा को संबोधित करते हुए बोल रहे थे परमजीत सिंह पम्मा ने कहा कि जिस प्रकार देश खासकर राजधानी में युवकों को नशे की लत लगा कर बर्बाद किया जा रहा है उससे शासन-प्रशासन चुप बैठे हैं इसको लेकर नेशनल अकाली दल महिला विंग व सभी सदस्य जंतर मंतर पर जल्द ही एक प्रदर्शन कर सख्त कार्रवाई करने की मांग करेंगे परमजीत सिंह पम्मा ने कहा नशे की लत लगा कर युवकों को मौत की ओर धकेला जा रहा है और पुलिस के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाती जिससे नशा का व्यापार करने वाले खुलेआम इसको बेच रहे हैं उन्होंने कहा जंतर मंतर के बाद हम राजधानी के सभी डीसीपी कार्यालय के बाद इसके खिलाफ प्रदर्शन करेंगे कर नशा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करेंगे

Sunday, 11 August 2019

खादी के लिए संकल्प, खादी के लिए हस्ताक्षर की घोषणा करता है



नई दिल्ली में भारत ने खादी कपड़े का इस्तेमाल एक ऐसे हथियार के रूप में किया है जिसने भारत की आजादी हासिल करने में अहम भूमिका निभाई है। इसलिए, यह एक प्रमुख कारण है कि भारत को अपनी कठिन स्वतंत्रता हासिल करने के लगभग सात दशक बाद, खादी दुनिया भर के लोगों को प्रेरित और विस्मित करती है। अतुल्य ट्रांसफॉर्मिंग चैरिटेबल फाउंडेशन की एक पहल, खादी के लिए संकल्प, 10 अगस्त 2019 को अशोक में अपनी तरह का पहला आयोजन, "खादी के लिए हस्ताक्षर" का आयोजन करके जनता और वर्गों के बीच खादी को बढ़ावा देने में योगदान दे रहा है। होटल, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली। यह आयोजन गांधी की 150 वीं जयंती और 100 साल के चरखे को मनाने के लिए आयोजित किया जा रहा है। 'द फ्रीडम फैब्रिक ऑफ द नेशन' से 'फैशन फैब्रिक ऑफ नेशन' तक खादी को स्मारकीय बनाने की पहल की मुख्य रूपरेखा है। इस पहल की घोषणा प्रख्यात मुख्य अतिथि श्री नितिन गडकरी (माननीय कैबिनेट मंत्री - एमएसएमई), श्री इंद्रेश कुमार जी (आरएसएस के वरिष्ठ नेता) की उपस्थिति में की जाएगी। अगस्त के स्वतंत्रता माह में आयोजित यह पहल 100 से अधिक गवाहों का प्रतिनिधित्व करेगी। राजनेताओं, खिलाड़ियों, खिलाड़ियों, राजनयिकों, नौकरशाहों, कलाकारों, सोशलाइट्स आदि जैसे विभिन्न क्षेत्रों के प्रख्यात व्यक्तित्व, जो चरखे के 100 वर्षों के लिए उत्सव के रूप में एक साथ जुटेंगे। वे हमारे राष्ट्र के नागरिकों में गर्व और देशभक्ति की भावना का आह्वान करने के लिए, "मैं खादी को भी समर्थन देता हूं" एक संदेश के साथ खादी कैनवास पर अपने हस्ताक्षर लिखेंगे। कुछ प्रख्यात व्यक्तित्व जो इस पहल का हिस्सा होंगे, श्रीमती होंगी। हेमा मिलिनी (अभिनेता और संसद सदस्य, लोकसभा), श्री चेतन भगत (लेखक), श्री अमर सिंह (राज्य सभा सदस्य), सुश्री शहनाज़ हुसैन (संस्थापक, अध्यक्ष और भारत में शहजाद हुसैन समूह के प्रबंध निदेशक) , केटीएस तुलसी (भारतीय राजनेता और भारत के सर्वोच्च न्यायालय में एक वरिष्ठ अधिवक्ता), श्याम जाजू (भारतीय राजनेता जो भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं), द ग्रेट खली (पहलवान) का नाम कुछ इस तरह से रखें। प्रतिष्ठित हस्ताक्षर के तुरंत बाद, शाम को भारत के 7 अलग-अलग राज्यों (ओडिशा, असम, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश और जम्मू और कश्मीर) से खादी और हथकरघा वस्त्रों का एक फैशन शो 'रूट्स ऑफ इंडिया' पेश किया जाएगा, विशेष रूप से सशक्त बनाने के लिए कल्पना की गई है। बंकरों (बुनकरों) के 

नई दिल्ली के एआई पर राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करने के लिए जीसीडीसीपी

नई दिल्ली के ग्लोबल काउंसिल फॉर डेवलपमेंट ऑफ कंसल्टिंग प्रोफेशनल्स (जीसीडीसीपी), एक वैश्विक मंच, हॉलिडे इन, एयरोसिटी में एक राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करेगा। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, एनालिटिक्स से पेशेवरों की एक आकाशगंगा। और परामर्श क्षेत्र दिन-प्रतिदिन होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने, विचार-विमर्श करने और परामर्श उद्योग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को अपनाने के संबंध में कुछ रणनीतियों के साथ सामने आएंगे। डॉ। ओंकार राय, डीजी, एसटीपीआई इंडिया मुख्य भाषण देंगे। इस आयोजन में निशीथ पाठक की भागीदारी होगी जो भारत के पहले और एकमात्र आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) मोस्ट वैल्यूएबल प्रोफेशनल (एमवीपी) और माइक्रोसॉफ्ट के क्षेत्रीय निदेशक (आरडी) हैं। अन्य प्रमुख पैनलिस्ट में टीवी रामचंद्रन, अध्यक्ष, ब्रॉडबैंड इंडिया फोरम, शिवोम अग्रवाल, शेफ डी प्रोजेट आर एंड डी / डेटा साइंटिस्ट, यूरा नोवा, फ्रांस, अविक सरकार, डेटा साइंटिस्ट,ऐ और पब्लिक पॉलिसी एक्सपर्ट, पंकज खुराना, पार्टनर, पीडब्ल्यूसी इंडिया, मंसूर शामिल हैं। खान, सीईओ, वेवलैब, टीआर दुआ, महानिदेशक- टीएआईपीए, अध्यक्ष- आईटीयू एपीटी फाउंडेशन ऑफ इंडिया, विनोद सूद, एमडी, एचएससी, भारती मान, एमएल एक्सपर्ट एंड मेंटर - एंटरप्रेन्योरियल एंड इनोवेशन प्रोग्राम।

Saturday, 10 August 2019

शेयर समाधान कम्पनी इन्वेस्टर व शेयर हॉल्डर का पैसा रिकवर करवाती हैं।


नई दिल्ली, शेयरस मार्किट में कई लोगो के पैसे डूब जाते हैंय जिनकी रिकवरी बहुत मुश्किल से होती हैं। इन्ही लोगो की पिछले कई सालों से शेयर समाधान, सारे समाधान कम्पनी मदद करती आ रहीं हैं। दरअसल साउथ दिल्ली में शेयर समाधान कम्पनी ने अपने नए ऑफिस का उद्घाटन किया। जिसके चलते कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में प्रेस वार्ता भी आयोजित की गई। इस प्रेस वार्ता में शेयर समाधान, सारे समाधान कम्पनी के चेयरमेन व मैनेजिंग डायरेक्टर अभय चंदेलिया जैन ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग कम्पनियों में अपना पैसा इन्वेस्ट करते हैं। और फिर उनका पैसा डूब जाता हैं। तो शेयर समाधान उन लोगो का पैसा कानूनी तौर पर रिकवर करवाता हैं। और साथ ही बताया कि जो लोग कम्पनियों से शेयर लेते हैं। और फिर किसी कारण वर्ष उनकी मृत्यु हो जाती हैं। तो शेयर समाधान द्वारा भी शेयरहॉल्डर का पैसा उसके परिजनों के लिए रिकवर करवाया जाता हैं। ताकि किसी भी व्यक्ति का पैसा न डूबें। इस प्रेस वार्ता में शेयर समाधान, सारे समाधन के कॉ-फाउंडर विकास जैन ने बताया कि जिस भी इन्वेस्टर व शेयर हॉल्डर को अपना पैसा रिकवर करवाना हैं तो वह शेयर समाधान के मोबाईल एप पर जाकर अपनी समस्य का समाधान कर सकता हैं। प्रेस वार्ता के दौरान द लीगल रेडेमी से सुप्रिम कोर्ट के एडवॉकेट सुमन्त भारद्वाज ने बताया कि जिन लोगो के शेयर व इन्वेस्ट किए हुए पैसे डूब जाते हैं। शेयर समाधान कम्पनी उनका पैसा कानूनी तौर पर रिकवर करवाती हैं।


Friday, 9 August 2019

डुकाटी डायवेल 1260 17.7 लाख रुपये में लॉन्च हुआ: 159एचपी , मल्टीमीडिया सिस्टम ब्लूटूथ से जोड़ा गया और बहुत कुछ

9 अगस्त २०१ ९ नई दिल्ली में आखिरी पीढ़ी डुकाटी डायवेल देश में एक हिट थी और १२६० डीआईएएल ने जोड़ा गोलाबारी के साथ-साथ आगे बढ़ने के लिए लग रहा है और साथ ही लिट्टी डिजाइन को दियावेल को हमेशा पावर क्रूजर या इसके सामान्यतः के रूप में संदर्भित किया गया है। "खरोंच लगने"। नई डायवेल 1260 उस शब्द के लिए सही है और इसकी क्लासिक कालातीत डिजाइन को बनाए रखा है। डुकाटी इंडिया ने मानक के लिए 17.7 लाख रुपये में डायवेल 1260 और S ट्रिम, एक्स-शोरूम के लिए 19.25 लाख रुपये लॉन्च किए हैं। उत्तरार्द्ध अधिक स्पोर्टियर संस्करण है और अतिरिक्त उपकरण भी प्राप्त करता है। मानक केवल सैंडस्टोन ग्रे में उपलब्ध है जबकि एस कुल ब्लैक पेंट योजना में भी आएगा। भारत में सभी डुकाटी अधिकृत शोरूमों में बुकिंग शुरू हो गई है। डियावेल अब पहले की तुलना में थोड़ा अधिक दीखता है। यह शरीर का काम अच्छी तरह से किया जाता है, जबकि एक पेट पैन भी है। यह आपका पारंपरिक क्रूज़र नहीं है जो उठाए गए हैंडलबार हैंडलबार और सभी के साथ है। इसके बजाय हैंडलबार एक स्ट्रीटफाइटर की शैली में अधिक है, लेकिन थोड़ा उठाया गया है। इंस्ट्रूमेंट कंसोल एक पूर्ण एलसीडी चक्कर है और सूचनाओं के ढेर को समेटे हुए है। एस ट्रिम पर, एक पूर्ण एलईडी हेडलैंप, 48 मिमी कांटे, क्रूज़ नियंत्रण और अधिक के साथ ओह्लिंस फ्रंट सस्पेंशन मिलता है। डुकाटी भी डायवेल के साथ कीलेस इग्निशन प्रदान करता है। इस अतिरिक्त बॉडीवर्क और नए उपकरणों का मतलब है कि जब आप 159एचपी को 9,250आरपीएम पर और 7,500आरपीएम पर 129एनएम का टॉर्क मानते हैं, तो डायवेल का वजन कम से कम 5किलोग्राम हो गया है। इंजन एक नई 1262 सीसी इकाई है जो जुड़वां सिलेंडर का दावा करता है और एक त्वरित-शिफ्टर से सुसज्जित 6-स्पीड ट्रांसमिशन बनाता है। डियावल के साथ तीन राइडिंग मोड उपलब्ध हैं और इनमें अर्बन (100पीएस तक सीमित पावर), 159एचपी के साथ टूरिंग उपलब्ध है, लेकिन थ्रॉटल और स्पोर्ट के साथ एक स्मूथी के साथ आक्रामक इंजन मैपिंग के साथ-साथ थ्रॉटल रिस्पॉन्स भी है। मल्टीस्ट्राडा की तरह, कोई व्यक्ति व्यक्तिगत रूप से यह भी कॉन्फ़िगर कर सकता है कि स्पोर्ट मोड में सभी एड्स को निष्क्रिय करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक हस्तक्षेप की कितनी आवश्यकता है ... अच्छी तरह से, आपको बहाव मिलता है। डुकाटी को बॉश से एक नया एबीएस सिस्टम मिला है जबकि ब्रेक कैलिपर ब्रेम्बो से हैं। एक 6-अक्ष की जड़ता आईएमयू दुबला कोणों की निगरानी करती है और तदनुसार एबीएस और व्हीलरी नियंत्रण को कैलिब्रेट करती है। डुकाटी का कहना है कि डियावल 1260 एक 3-इन -1 बाइक - एक सुपरबाइक, रोडस्टर और क्रूजर होने का वादा करता है। हमें नहीं लगता कि हमारे पास इस पर विश्वास न करने का कोई कारण है!

ड्रीम जोन को मिला गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्थानI




दिल्ली ०९ अगस्त २०१९: कैड सेंटर ग्रुप से भारत के प्रमुख रचनात्मक अध्यन के ड्रीम जोन ने एक निरंतर फैशन शो के आयोजन क लिए गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में प्रवेश किया हैI जिसमे "सबसे अधिक डिज़ाइनर" अपने डिज़ाइन पेश करने क लिए उपस्थित थे I आज यहाँ आधिकारिक घोषणा करते हुए, संसथान ने उत्तर भारत के लिए अपनी महत्वकांशी योजनाओ का खुलासा किया है, जिसमे २०२० तक उत्तरी राज्यों में २०० नए केंद्र खोलना शामिल हैI ड्रीम जोन के वर्तमान में पुरे भारत, बंगलदेश और ज़िम्बाब्वे में १०० से अधिक केंद्र है I ड्रीम जोन के प्रबंध निदेशक श्री एस के सेलवन ने गिनीज़ रिकॉर्ड के बारे में जानकारी देते हुए कहा की, " फैशन क्षेत्र में भारत के युवा रचनात्मक प्रतिभा को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने क लिए यह हमारी महत्वकांशी पहलों में से एक हैI इस तरह के प्रदर्शन हमारे डिज़ाइनर को दुनिया भर में अग्रणी फैशन डिज़ाइनर और ब्रांडो का ध्यान खींचने में मदद करेंगेI यह जागरूकता भी पैदा करेगा और कई युवाओं को तेज़ी से बढ़ते फैशन डिज़ाइन उद्योग में कदम रखने के लिए प्रोत्साहित करेगाI मै ड्रीम जोन के छात्रों और प्रशिक्षकों को बधाई देता हूँI मै विश्व रिकॉर्ड बनाने में हमारी मदद करने क लिए स्वयं सेवकों और आयोजन क प्रायोजकों को धन्यवाद देता हूI फैशन शो वाइब्स ३६० ब्रांड रनवे ने ३५७ डिज़ाइनर को चित्रित किया, २३० मॉडल्स ने रैंप वाक किया, जिसमे १२०५ ड्रेसेस थी, फैशन शो २५ घंटे और १० मिनट तक लगातार चला, और अब सबसे लम्बे समय तक फैशन में से एक होने के लिए गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने इतिहास में इस एक अद्वितीय रिकॉर्ड का सम्मान किया / २०० से अधिक बाल और श्रृंगार कलाकार और १५०० से अधिक स्वयं सेवक विश्व रिकॉर्ड बनाने में शामिल थेI भारत के प्रमुख मॉडल और डिज़ाइनर जिनमे प्रिंस फिन्हास, शालिनी विस्काण, मेहंदी जश्ननि , हरिण सुरेश और के मोबिना शामिल थेI गिनीज़ ने २० जून २०१९ को नए विश्व रिकॉर्ड की आधिकारिक घोसना कीI यह कार्य क्रम २३-२४ दिसंबर २०१८ के दौरान इ सी आर चेन्नई में कोन्फ़्लुएन्स कन्वेंशन, बैंक्वेट एंड रिसोर्ट में हुआI फैशन शो ने ड्रीम जोन के फैशन डिप्लोमा छात्रों क लिए एक मंच की पेशकश की , जो की अपने संग्रह को प्रदर्शित करने क लिए कैजुअल, पार्टी, अवनत ग्रांडे और हॉट कतुर के साथ बहोत ही ग्लिट्ज़, ग्लैमर और रचनात्मकता के साथ प्रदर्शित किया गया

Thursday, 8 August 2019

आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए लाॅन्च किया अर्ली चाइल्डहुड केयर कैरिकुलम



दिल्ली सरकार आंगनबाड़ी केंद्रों को हाईटेक कर रही है। उन्हें प्ले-स्कूल जैसा माहौल देने की कोशिश की जा रही है। इसी क्रम में आज दिल्ली सरकार ने आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यरत 10000 वर्कर्स को स्मार्टफोन प्रदान किए। साथ ही बच्चों के लिए अर्ली चाइल्डहुड केयर कैरिकुलम लान्च किया गया। इस अवसर पर मौजूद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि अब आंगनबाड़ी केंद्रों को कंप्यूटराइज्ड किया जा रहा है। यहां काम कर रही वर्कर्स को अब 11-12 रजिस्टर मेन्टेन नहीं करने होंगे। वह स्मार्टफोन के जरिए ही पूरी जानकारी दे सकेंगी। उन्होंने कहा कि 2015 से पहले आंगनबाड़ी केंद्र केवल खाना बांटने के सेंटर की तरह जाने जाते थे। इसमें हमने बदलाव किया है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि सभी को समान शिक्षा मिले। अमीर लोग अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल, प्ले स्कूल में दाखिला करा देते थे। जबकि गरीबों के पास सरकारी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों का ही रास्ता बचता था। इसलिए हम ऐसा माहौल दे रहे हैं कि आंगनबाड़ी केंद्रों को भी प्ले स्कूल की तरह विकसित किया जा सके। मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज जब देश में बिजली, पानी, हेल्थ, सरकारी स्कूलों की बात की जाती है तो दिल्ली में अच्छे काम का जिक्र होता है। इसी तरह आने वाले साल में हम आंगनबाड़ी केंद्रों में भी इस तरह के बदलाव करना चाहते हैं। जहां बच्चों को बुनियादी शिक्षा और उचित पोषक आहार मिले।

Wednesday, 7 August 2019

हरियाली की ओर, इनर व्हील दिल्ली रोहिणी




नई दिल्ली उन्नति की ओर अग्रसर, भारत देश के हम स्वाभिानी नागरिक अपने कर्तव्य को भाली भांति समझते हैं । इनर व्हील महिलाओं की अंतर राष्ट्रीय संस्था है, जो समाज सेवा के कार्यों में संलग्न है। इनर व्हील क्लब दिल्ली रोहिणी इस महान संगठन कि एक महत्वपूर्ण शाखा है, जो पिछले छह वर्षों से निरंतर समाज कल्याण के कार्य कर रही है। प्रेसिडेंट श्रीमति अंजू जैन के नेतृत्व में अनेक महिलाएं इससे जुड़ी है और सराहनीय कार्य कर रही हैं । अंजू जैन सशक्त व उच्च खयालों वाली महिला हैं । वे पूरे उत्साह के साथ पर्यावरण के लिए , वृक्षारोपण करवा रही हैं। अनेक बगीचों में पोधे लगवाकर उन्हें सुंदर बनाया है, व उनके संरक्षण का प्रण भी किया है। स्वछता और सफाई की ओर भी सबका ध्यान आकर्षित किया है। महिलाओं और बालिकाओं को साफ सफाई के प्रति शिक्षित किया है । इनर व्हील दिल्ली रोहिणी के सभी सदस्य अंजू जैन जी के साथ कंधे से कंधा मिला कर नित्य नए आयाम स्थापित कर रहे हैं । अतः समाज सेवा के कार्य, बहुत ही उत्साह और लगन के साथ करने के लिए तत्पर हैं ।धन्यवाद

Tuesday, 6 August 2019

अभिनेत्री स्वरा भास्कर अपनी पहली वर्षगांठ पर क्लोविया के कालकाजी स्टोर पर जाती हैं




दिल्ली के क्लोविया, भारत की प्रमुख लॉन्जरी, लॉन्जवियर और एक्टिववियर ब्रांड ने मंगलवार को नई दिल्ली में अपने कालकाजी स्टोर की पहली वर्षगांठ को इक्का बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर के साथ मनाया। एक संक्षिप्त मुलाकात और अभिवादन सत्र के साथ समारोहों में लाते हुए, स्वरा ने सालगिरह पर्व के लिए एक जैकेट और पतलून के साथ एक सेक्सी अभी तक उत्तम दर्जे का क्लोविया ब्रेटल दान किया। स्वरा और टीम क्लोविया द्वारा एक छोटे केक काटने की रस्म के साथ उत्सव की शुरुआत हुई, जिसके बाद वह क्लोविया के नवीनतम लॉन्जरी और लॉन्गवियर संग्रह की जांच करने के लिए उत्साहित हो गई। इसके अलावा, स्वरा ने व्यक्तिगत रूप से अपने प्रशंसकों के साथ मुलाकात की और मीडिया को संबोधित किया, जहां उन्होंने अपनी पहली अधोवस्त्र कहानी साझा की और 10 विजेताओं के साथ सेल्फी भी क्लिक की। उत्सव की उत्साह बढ़ाने के लिए, क्लोविया ने इस सप्ताह के दौरान अपने ग्राहकों के लिए मजेदार प्रस्तावों की भी घोषणा की। ब्रांड और विविध संग्रह के बारे में अपने विचार साझा करते हुए, तीन बार फिल्मफेयर नामित स्टार स्वरा भास्कर ने कहा “जब यह शैली और आराम की बात आती है, तो क्लोविया मेरा ब्रांड है। यह ख़ुशी ख़ुशी क्लोविया के साथ उनके कालकाजी स्टोर मोड़ 1 के अवसर पर जुड़ी हुई थी। ”समारोह के बारे में बताते हुए और स्वरा भास्कर, सौम्य कांत, संस्थापक सदस्य क्लोविया के साथ जुड़ाव के बारे में कहा,“ हमें अब तक ऐसा करने में खुशी हुई है। इतने कम समय में और हमारे सभी मूल्यवान ग्राहकों को धन्यवाद देना चाहूंगा, जिन्होंने हमें भारतीय अधोवस्त्र बाजार में एक मजबूत पैर जमाने में मदद की है। "उन्होंने आगे कहा," हम अपने कालकाजी स्टोर की पहली वर्षगांठ को साहसिक और सुंदर के साथ मनाने के लिए समान रूप से उत्साहित हैं। स्वरा जो हमारे समकालीन शैली के साथ प्रतिध्वनित होती है और इन विचित्र डिजाइनों को बनाने में एक प्रमुख घटक के रूप में "आनंद" पर ध्यान केंद्रित करती है। पिछले एक साल में, क्लोविया का कालकाजी स्टोर दिल्ली एनसीआर क्षेत्र के सबसे व्यस्त संग्रह में से एक के रूप में विकसित हुआ है। नीचे पहनने के कपड़ा, मौज पहनना, सक्रिय पहनें, तैरना कान, मातृत्व पहनने, आकृति और अधिक। क्लोविया इस साल के अंत तक अपने विशेष स्टोर की गिनती को 30 और एमबीओ की गिनती 500+ तक ले जाने की योजना बना रही है।

इंद्रप्रस्थ संजीवनी एनजीओ ने रेप पीड़ितो के लिए कड़े कानून बनाने की मांग की





देश में बढ़ते रेप की घटना और रेप के बाद रेप पीड़ित की जिंदगी नर्क के सामान हो जाती है। रेप पीड़ित को कई दिक्कतों को सामना करना पड़ता है। रेप पीड़ितों को इंसाफ और उनकी हर प्रकार की मदद के लिए गंगापुत्र और इंद्रप्रस्थ संजीवनी एनजीओ के अध्यक्ष डॉक्टर संजीव अरोड़ा के नेतृत्व में इंद्रप्रस्थ संजीवनी एनजीओं ने दिल्ली के नारायणा में प्रेस वार्ता आयोजित कि। इस मौके पर इंद्रप्रस्थ संजीवनी संस्था ने स्वतंत्रा दिवस की पूर्व संध्या पर जंतर मंतर पर तिरंगा मार्च निकालने की घोषणा की। इस दौरान सरकार से मांग की गई कि रेप के दोषियों को फांसी की सजा, रेप पीड़ितों को सरकारी नौकरी, नि:शुल्क जीवन बीमा व मेडिक्लेम एवं शिक्षा की व्यवस्था, रेप मामलो के निपटारे के लिए विशेष अदालत का गठन किया जाए। अध्यक्ष डॉक्टर संजीव अरोड़ा के नेतृत्व में इंद्रप्रस्थ संजीवनी एनजीओं ने इस तिरंगा मार्च में भारी संख्या में जनता के शामिल होने की अपील की। ताकि इस तिरंगे मार्च को सफल बनाया जाए। गंगापुत्र डॉ. संजीव अरोड़ा ने कहा कि 2018-19 में सिर्फ दिल्ली में दो हजार से ज्यादा रेप के केस दर्ज हुए हैं। जिनमें बहुत कम लोगों को सजा हुई है। इस आंदोलन को हर विधानसभा में सफल बनाने की कोशिश की जाएगी।




Monday, 5 August 2019

दुल्हन और दूल्हे - शादी और जीवन शैली प्रदर्शनी "

, नई दिल्ली में "ब्राइड एंड ग्रूम - वेडिंग एंड लाइफस्टाइल प्रदर्शनी" प्रमुख मेगा प्रदर्शनी का आयोजन होने जा रहा है और यह पूरी वेडिंग और फैशन उद्योग को एक ही छत के नीचे लाने का प्रयास है। नवीनतम रुझानों और फैशन का प्रदर्शन करने के लिए। तीन दिन की शादी और जीवन शैली की प्रदर्शनी, जिसका उद्देश्य पूरी शादी को एक छत के नीचे लाना है। प्रदर्शनी का उद्देश्य दूल्हा और दुल्हन के लिए एक रमणीय अनुभव बनाने के लिए पूरी शादी और अशांति के आयोजन की ज़ोरदार नौकरी को सरल बनाना है। यह अशोक होटल, नई दिल्ली में आयोजित होने जा रहा है। इस आयोजन में विभिन्न डिजाइनरों, ज्वैलर्स और डिजाइनर मेहंदी से पूरे शादी उद्योग को अपने काम का प्रदर्शन करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। "ब्राइड एंड ग्रूम - वेडिंग एंड लाइफस्टाइल प्रदर्शनी" प्रमुख मेगा इवेंट में पूरे वेडिंग और फैशन उद्योग को एक ही छत के नीचे लाया जाएगा। पिछले 20 वर्षों से प्रतिवर्ष आयोजित होने के कारण, ब्राइड एंड ग्रूम प्रदर्शनी 2019 एक पूर्ण वेडिंग और लाइफस्टाइल प्रदर्शनी है, जो नवीनतम रुझानों और फैशन का प्रदर्शन करेगी, यह वेडिंग पहनावा, आउटफिट या आभूषण, सज्जाकार, फ़ोटोग्राफ़र आदि अति सुंदर संगठनों से हो सकता है, स्पार्कलिंग ज्वैलरी और फुटवियर से लेकर हनीमून पैकेज; आप सभी को एक ही छत के नीचे ले जा सकते हैं। दूल्हा और दुल्हन पूरी शादी उद्योग के शानदार और प्रतिष्ठित कार्यक्रम के दौरान एक साथ आते हैं, डेल्ही के पहले शो ने लगभग 25,000 आगंतुकों को मुख्य रूप से युवा दुल्हन के रूप में आकर्षित किया। फैशन और लाइफस्टाइल इंडस्ट्री में एक जाना माना नाम किरण शर्मा ने वर्ष 2000 में 'ब्राइड एंड ग्रूम' नामक उद्यम शुरू किया। इस प्रदर्शनी में दीप्ति गुप्ता, रेणु ककर, ज्वेल्स ऑफ द अतीत द्वारा अद्भुत डिजाइनरों और किआरा जैसे ज्वैलर्स के विशेष साक्षात्कार होंगे। , छाबड़ा साड़ी, ग्लिटरती ज्वेल्स, आर्क बाई रेनू, अंबरीस गहने, रितु कुमार, अंजू मोदी और कई और। यह कार्यक्रम कुछ नवीनतम और व्यापक रेंज के उत्पादों और डिजाइनर डिजाइनर, स्पार्कलिंग आभूषण, जूते से लेकर हनीमून तक के लिए पेश किया जाएगा। पैकेज। ब्राइड एंड ग्रूम के अंतिम संस्करण ने फैशन-संवेदनशील के बीच हिट को प्रतिध्वनित किया। वर और वधू की एक व्यापक रूप से उत्पत्ति के बाद, इस घटना ने अब भारतीय शादी को प्रसारित कर दिया है। भारत में, शादियों का एक बड़ा मामला है। आज लोगों के पास शादी की पोशाक, सजावट, मेकअप और उनके लिए आवश्यक सामान के लिए बहुत परिष्कृत स्वाद है और रुझान बदल रहे हैं। प्रदर्शनी का उद्देश्य भारत में शादियों की धारणा को फिर से स्थापित करना और फिर से स्थापित करना है और इसे आनंदमय और तनाव मुक्त अनुभव प्रदान करने के लिए, शादी और संकट की योजना बनाने की कड़ी मेहनत को सरल बनाना है।

अमन व एकता सम्मेलन का आयोजन किया गया..

हमारा देश अमन और शांति की बात करता हैं। लेकिन देश में आज भी कई ऐसी घटनाए हैं / जो धर्म के नाम पर गलत रुप से की जा रही हैं/जी हां हम बात कर रहें मॉबलिंचिंग की / इसी के चलते दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में जमीयत उलमा-ए-हिंद द्वारा अमन व एकता सम्मेलन का आयोजन किया गया / जिसमें पूरे देशभर से हजारों की संख्यां में मुस्लिम वर्ग के लोग उपस्थित रहें / इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य मोब-लिचिंग जैसी घटनाओं को रोकना रहा / इस सम्मेलन में जमीयत उलमा-ए-हिंद द्वारा घोषणा कि गई वह धर्म, जात-पात, रंग व नस्ल, भाषा और संप्रदायों के आधार हो रहीं घटनाओं को रोका जाएं/ और साथ ही कहा की जो लोग देश में धर्म के नाम पर देश के लोगो को भड़का रहें हैं / वह इससे सख्त खिलाफ हैं / इस अमन व एकता सम्मेलन में सभी ने सरकार से अपिल की कि धर्म के नाम पर हो रहें गलत कार्यों पर कड़ी कार्यवाही कि जाए... और साथ ही देश में मोब-लिचिंग जैसी घटनाओं के लिए कड़ा कानून बनाया जाए । इस सम्मेलन के संयोजक जमीयत उलमा-ए-हिंद संस्था के जनरल सेक्ट्री महमूद मदनी ने बताया की इस एकता सम्मेलन में सभी धर्मा के लोगो ने शिरकत की हैं... और सभी न मंच पर एकता और अमन बनाया रखने का वादा भी किया हैं.... आपको बता दें की इस आयोजन मे हजारों की तादात में लोग नज़र आए

Friday, 2 August 2019

ईमाइंजन 2019: नीती ने बिज़नेस इनिंग में बिज़नेस पर जोर दिया


 नई दिल्ली  ईमाइंजन 2019 सम्मेलन गुरुवार को देश भर के प्रतिनिधियों के रूप में उत्साह और ऊर्जा के साथ उत्साह और ऊर्जा के साथ शुरू हुआ। अधिवेशन के 12 वें संस्करण के आतिथ्य में होटल पुल्मन एरोसिटी नई दिल्ली के मेहमान ने पूरी गर्मजोशी के साथ मेहमानों का स्वागत किया। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, नीती के उपाध्यक्ष राजीव कुमार और संजय मौर्य के मुख्य वक्ता होने के साथ यह कार्यक्रम कई प्रतिष्ठित हस्तियों द्वारा आयोजित किया गया था। इवेंट की शुरुआत करते हुए, इम्तियाज गंजिका धर ने  ईमाइंजन 2019 के विषय की घोषणा की- इनसपायर इनोवेट एंड इंटीग्रेट-, और ईमाइंजन के अध्यक्ष संजय रॉय को इसका उद्घाटन करने के लिए आमंत्रित किया।
अपने सत्र में, कुमार ने व्यापार में नवीनता लाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अनुभवात्मक विपणन व्यवसाय केवल मनोरंजन नहीं है, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था में एक महत्वपूर्ण योगदानकर्ता है। उन्होंने दर्शकों को अपना व्यवसाय डॉलर में तैयार करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि इससे यह जानने में व्यापार को मदद मिलेगी कि यह अंतरराष्ट्रीय बाजार में कहां खड़ा है, जो आखिरकार बाजार के मानकों के अनुसार आगे बढ़ेगा। नीती अयोग के उपाध्यक्ष ने कान द हेल्थ एंड सेफ्टी रिपोर्ट 2019 ’भी लॉन्च किया, जो यूनिवर्सल परफॉर्मर्स के मालिक, खुसरो केकोबड द्वारा लिखी गई थी। कुमार ने अपने संबोधन में कहा, '' भारत के लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा पर काम करना समय की जरूरत है।

नई दिल्ली के अशोका होटल में चल रही तीन दिवसीय ब्राइड और ग्रूम एक्सिबिशन


नई दिल्ली के अशोका होटल में चल रही तीन दिवसीय ब्राइड और ग्रूम एक्सिबिशन में स्टाल नम्बर डी 5 और डी 6 पर आने वाले विज़िटर्स का उत्साह देखते ही बन रहा है। जहां एल्पस ब्यूटी क्लीनिक और एकेडमी की फाउंडर और मशहूर कॉस्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर भारती तनेजा तथा परमानेंट मेकअप स्पेशलिस्ट गुंजन तनेजा गौड़ से फ्री कंसल्टेशन लेने वालों को मेकअप से जुडी बारीकियों की नॉलेज तो मिल ही रही है साथ ही साथ बी टी प्रोडक्ट्स पर हैवी डिस्काउंट्स भी मिल रहा है. ब्राइडल मेकअप पर डिस्काउंट की भी सुविधा मिलने से यहाँ विजिट करने वालों को जो बेनिफिट मिल रहे हैं उसका तो कहना ही क्या ? ब्यूटी वर्ल्ड से जुड़े लोगो के लिए यह एक उत्साहजनक खबर है कि इन तीनो दिन डॉक्टर भारती तनेजा खुद शाम 5 बजे से लेकर 7 बजे तक ब्यूटी से जुडी जानकारियां देने के लिए उपस्थित रहेंगी.

भारत के पहले आईएफबीब प्रो विजेता भुवन चौहान ने युवा उम्मीदवारों को प्रेरित किया


नई दिल्ली: बॉडी बिल्डिंग ग्लोबल मैप के साथ-साथ भारत में भी एक उभरता हुआ खेल है। भुवन चौहान जैसे कई युवा टैलेंट इसके बार को और भी ऊंचा कररहे हैं। भुवन चौहान भारत के पहले ऐसे इंसान हैं जिन्होंने मिस्टर ओलंपिया - मेन फिजिक के लिए क्वालिफाई किया है। अपने दृढ़ संकल्प और समर्पण के साथ, उन्होंने खुद को अकेल ही तैयार किया है। जिसे उन्होंने एक फिटनेस हॉबी के रूप में शुरू किया था आज उसी को प्रॉफेशन के रूप में आगे बढ़ा रहे हैं।
भारत के आईएचएफएफ, शेरू क्लासिक और यूएफसी जिम को बेहद खुशी और गर्व है कि वे भुवन चौहान की इस मीट और ट्रेनिंग कार्यक्रम को होस्ट किया।
शेरू क्लासिक आईएचएफएफ के साथ मिलकर, बॉडीबिल्डिंग और फिटनेस के अंतराष्ट्रीय खिलाड़ियों को बुलाने, भारतीय बॉडीबिल्डिंग के स्तर को बढ़ाने और उसे ग्लोबल मैप पर लाने की जिम्मेदारी रखता है। शेरू क्लासिक बॉडीबिल्डिंग में क्रांति लाकर हर रोज इतिहास रच रहा है। दुनिया भर के एथलीट प्रतियोगिता और शो में भाग लेने के लिए भारत की यात्रा करते हैं।

यूएफसी जिम के संस्थापक और निदेशक, इस्तयाक अंसारी और चेयरमैन, फरज़ाद पालिया ने बताया कि, “भुवन जैसे एथलीट सभी बॉडी बिल्डर और एथलीटों के लिए एक रोल मोडल की तरह होते हैं जो उन्हें ताकत, साहस, और अनुशासन की सीख देते हैं। हम युएफसी जिम में अत्याधुनिक उपकरणों के साथ एक परम फिटनेस अनुभव प्रदान करते हैं और फिटनेस के प्रति उत्साही लोगों को प्रेरित करते हैं। इस तरह के कार्यक्रम भारतीय फिटनेस खिलाड़ियों और हम में आत्मविश्वास जगाने में एक बहुत बड़ी भूमिका निभाते हैं।”
शेरू क्लासिक के संस्थापक और चेयरमेन, शेरु आंगरिश ने बताया कि, “मैं अपने भाई हेमंत आंग्रीश के साथ हूं, जो भारत के आईएफबीबी (इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ बॉडी बिल्डिंग) प्रो लीग और एनसीपी के प्रमुख हैं। भुवन आईएफबीब प्रो प्रतियोगिता जीतने वाले पहले भारतीय हैं जिन्होंने ओलंपिया मेन्स फिजिक डिवीजन के लिए क्वालीफाई किया है। इस जीत के साथ उन्होंने लाखों भारतीय एथलीटों को प्रेरित किया है। यहां हर कोई उनकी यात्रा से प्रेरित है और हम फिटनेस के प्रति उत्साही लोगों को प्रोत्साहित करके भारत में फिटनेस और बॉडीबिल्डिंग को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं। हम भारतीय एथलीटों को इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से एक मंच प्रदान करते हैं जो उनके भविष्य को बेहतर करने में उनकी मदद करता है।”

ऑल इंडिया मोहम्मद रफी सोसाइटी द्वारा मो.रफी साहब को भारत रत्न अवॉर्ड की मांग


मोहम्मद ऱफी साहब के गाने आज भी लोगों को पसंद आते हैं। मोहम्मद ऱफी साहब के गाने सदाबहार गाने हैं। दिल्ली के जंतर मंतर पर मोहम्मद रफी साहब की डेथ एनिवर्सी के उपलक्ष्य में भारत रत्न देने की मांग को लेकर राष्ट्रीय कैंपेन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका आयोजन ऑल इंडिया मोहम्मद रफी सोसाइटी के अध्यक्ष सुनील कुमार दवारा आयोजित किया गया। इस दौरान रफी साहब के कई फैंस ने रफी साहब को भारत रत्न देने की पूरजोर मांग की। इस दौरान रफि साहब को याद करते हुए उनके गाने का शानदार आयोजन हुआ। जिसका लोगों ने जमकर आनंद लिया। मोहम्मद रफी साहब को भारत रत्न देने को लेकर कई सालों से प्रयास किया जा रहा है। मोदी सरकार से भारत रत्न देने की मांग को लेकर कई पत्र लिखा गया है।

ऑल इंडिया मोहम्मद रफी सोसाइटी के अध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा पीछले कई सालों से रफी साहब को भारत रत्न देने की मांग  कर रहे हैं। कई नामी हस्तिओं को भारत रत्न दिया गया तो फिर इतने बड़े गायक को क्यों नहीं। उन्होंने आंदोलन को जारी रखने की बात कही।

Thursday, 1 August 2019

राजस्थान संस्था संघ केे शिष्टमंडल ने किया लोकसभाध्यक्ष ओम बिरला का अभिनंदन

नई दिल्ली,01अगस्त,2019। दिल्ली में प्रवासी राजस्थानियों की विभिन्न संस्थाओं के फेडरेशन राजस्थान संस्था संघ के शिष्टमंडल ने लोकसभाध्यक्ष ओम बिरला से नई दिल्ली स्थित उनके सरकारी आवास पर भेंट कर उनका अभिनंदन किया । संस्था की ओर से बिरला को राजस्थानी सांफा,अंग वस्त्र,स्मृति चिन्ह एवं संस्था का फोल्डर भेंट किया गया। संस्था के अध्यक्ष सुरेश खंडेलवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवरत्न अग्रवाल, महामंत्री के.के. नरेडा, सांसद सम्मान समारोह के संयोजक गौरव गुप्ता और अन्य पदाधिकारियों ने ओम बिरला के लोकसभाध्यक्ष बनने को राजस्थान के लिए गौरव का विषय बताया और प्रधानमंत्री का इसके लिये विशेष रूप से आभार प्रदर्शित किया। संस्था अध्यक्ष खंडेलवाल ने लोकसभाध्यक्ष को संस्था द्वारा हाल ही आयोजित सांसद समारोह की जानकारी दी और बताया कि संस्था पिछले कई वर्षों से राजस्थान के नव निर्वाचित सांसदों का सम्मान करने की परंपरा का निर्वहन करती आ रही है। इसीप्रकार संस्था द्वारा पिछले 45 वर्षों से 30 मार्च को दिल्ली में प्रतिवर्ष राजस्थान स्थापना दिवस का आयोजन किया जाता हैं।

बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया

 बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी  ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...