Thursday 8 August 2019

आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए लाॅन्च किया अर्ली चाइल्डहुड केयर कैरिकुलम



दिल्ली सरकार आंगनबाड़ी केंद्रों को हाईटेक कर रही है। उन्हें प्ले-स्कूल जैसा माहौल देने की कोशिश की जा रही है। इसी क्रम में आज दिल्ली सरकार ने आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यरत 10000 वर्कर्स को स्मार्टफोन प्रदान किए। साथ ही बच्चों के लिए अर्ली चाइल्डहुड केयर कैरिकुलम लान्च किया गया। इस अवसर पर मौजूद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि अब आंगनबाड़ी केंद्रों को कंप्यूटराइज्ड किया जा रहा है। यहां काम कर रही वर्कर्स को अब 11-12 रजिस्टर मेन्टेन नहीं करने होंगे। वह स्मार्टफोन के जरिए ही पूरी जानकारी दे सकेंगी। उन्होंने कहा कि 2015 से पहले आंगनबाड़ी केंद्र केवल खाना बांटने के सेंटर की तरह जाने जाते थे। इसमें हमने बदलाव किया है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि सभी को समान शिक्षा मिले। अमीर लोग अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल, प्ले स्कूल में दाखिला करा देते थे। जबकि गरीबों के पास सरकारी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों का ही रास्ता बचता था। इसलिए हम ऐसा माहौल दे रहे हैं कि आंगनबाड़ी केंद्रों को भी प्ले स्कूल की तरह विकसित किया जा सके। मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज जब देश में बिजली, पानी, हेल्थ, सरकारी स्कूलों की बात की जाती है तो दिल्ली में अच्छे काम का जिक्र होता है। इसी तरह आने वाले साल में हम आंगनबाड़ी केंद्रों में भी इस तरह के बदलाव करना चाहते हैं। जहां बच्चों को बुनियादी शिक्षा और उचित पोषक आहार मिले।

No comments:

Post a Comment

बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया

 बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी  ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...