Saturday, 10 August 2019

शेयर समाधान कम्पनी इन्वेस्टर व शेयर हॉल्डर का पैसा रिकवर करवाती हैं।


नई दिल्ली, शेयरस मार्किट में कई लोगो के पैसे डूब जाते हैंय जिनकी रिकवरी बहुत मुश्किल से होती हैं। इन्ही लोगो की पिछले कई सालों से शेयर समाधान, सारे समाधान कम्पनी मदद करती आ रहीं हैं। दरअसल साउथ दिल्ली में शेयर समाधान कम्पनी ने अपने नए ऑफिस का उद्घाटन किया। जिसके चलते कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में प्रेस वार्ता भी आयोजित की गई। इस प्रेस वार्ता में शेयर समाधान, सारे समाधान कम्पनी के चेयरमेन व मैनेजिंग डायरेक्टर अभय चंदेलिया जैन ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग कम्पनियों में अपना पैसा इन्वेस्ट करते हैं। और फिर उनका पैसा डूब जाता हैं। तो शेयर समाधान उन लोगो का पैसा कानूनी तौर पर रिकवर करवाता हैं। और साथ ही बताया कि जो लोग कम्पनियों से शेयर लेते हैं। और फिर किसी कारण वर्ष उनकी मृत्यु हो जाती हैं। तो शेयर समाधान द्वारा भी शेयरहॉल्डर का पैसा उसके परिजनों के लिए रिकवर करवाया जाता हैं। ताकि किसी भी व्यक्ति का पैसा न डूबें। इस प्रेस वार्ता में शेयर समाधान, सारे समाधन के कॉ-फाउंडर विकास जैन ने बताया कि जिस भी इन्वेस्टर व शेयर हॉल्डर को अपना पैसा रिकवर करवाना हैं तो वह शेयर समाधान के मोबाईल एप पर जाकर अपनी समस्य का समाधान कर सकता हैं। प्रेस वार्ता के दौरान द लीगल रेडेमी से सुप्रिम कोर्ट के एडवॉकेट सुमन्त भारद्वाज ने बताया कि जिन लोगो के शेयर व इन्वेस्ट किए हुए पैसे डूब जाते हैं। शेयर समाधान कम्पनी उनका पैसा कानूनी तौर पर रिकवर करवाती हैं।


No comments:

Post a Comment

बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया

 बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी  ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...