नई दिल्ली, अमेरिका की जानी-मानी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी हार्ले डेविडसन ने अपनी शानदार बाइक हार्ले डेविडसन स्ट्रीट 750 का 10वी एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च कर दिया है। यह हार्ले डेविडसन की पहली बीएस-6 सर्टिफाइड बाइक है। आइए जानते हैं कैसी है ये बाइक और इसके फीचर्स कैसे हैं। इंजन और पावर की बात की जाए तो इस बाइक में 749 सीसी का लिक्विड कूल्ड, वी ट्विन इंजन दिया गया है जो कि 3750 आरपीएम पर 60 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। दमदार इंजन वाली ये बाइक काफी शानदार और हाइटेक फीचर्स से लैस है।ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो इस बाइक में 2 पिस्टन फ्लोटिड फ्रंट और रियर में ब्रेक दिए गए हैं। व्हील की बात की जाए तो इस बाइक में फ्रंट और रियर में ब्लैक 7 स्पोक कास्ट एल्यूमिनियम विद मशीन्ड रिम हाइलाइट्स व्हील दिए गए हैं। साइज की बात की जाए तो इस बाइक की लंबाई 2215 एमएम, व्हीलबेस 1520 एमएम, ग्राउंड क्लीयरेंस 145 एमएम, सीट हाइट 120 एमएम, कर्ब वेट 223 किलो है। अगर फ्यूल टैंक की बात की जाए तो इस बाइक में 13.1 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।इलेक्ट्रिक सिस्टम की बात की जाए तो इस बाइक में हाई बीम, न्यूट्रल, लो ऑयल प्रेशर, टर्न सिग्नल्स, ईंजन डायग्नोस्टिक्स और लो फ्यूल वार्निंग सिस्टम जैसे फीचर्स होंगे। शानदार फीचर्स की बात की जाए तो इस बाइक में 3.5 इंच इलेक्ट्रॉनिक स्पीडोमीटर, ब्लैड की इग्निशन, फॉर्क लॉक और लॉकिंग गैस कैप दिया गया है।कीमत की बात की जाए हार्ले डेविडसन स्ट्रीट 750 10वी एनिवर्सरीएडिशन की एक्स शोरूम कीमत 5,47,100 रुपये है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया
बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...

-
बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...
-
विद्युत मंत्रालय के सचिव संजीव नंदन सहाय द्वारा भारत स्मार्ट उपयोगिता सप्ताह 2020 का उद्घाटन किया जाएगा। इस सम्मेलन में भारत के प्रम...
-
हमेशा लोगो की सेवा और जरुरतमंदो की मदद करने में अग्रसर रहने वाले रॉबर्ट वाड्रा ने एक बार फिर सबका दिल जीत लिया है | कोरोना वायरस की वज...
No comments:
Post a Comment