Thursday 29 August 2019

Revolt RV 400 और Revolt RV 300 इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च, 2999 रुपये में खरीदें

नई दिल्ली Revolt RV 400 बाइक सामान्य यानी पेट्रोल से चलने वाली नेकेड स्ट्रीट कम्यूटर मोटरसाइकल की तरह दिखती है। Revolt RV 300 को RV 400 से नीचे के सेगमेंट में बाजार में उतारा गया है। Revolt ने भारतीय बाजार में आज (28 अगस्त) 2 इलेक्ट्रिक बाइक्स Revolt RV 400 और Revolt RV 300 लॉन्च की। कंपनी ने इन बाइक्स को यूनीक पेमेंट प्लान के साथ बाजार में उतारा है। RV 300 के लिए 2,999 रुपये देने होंगे। वहीं, RV 400 के शुरुआती मॉडल के लिए हर महीने 3,499 और टॉप मॉडल के लिए 3,999 रुपये देने होंगे। ये पैसे आपको 37 महीने तक देने होंगे। कंपनी ने कहा है कि इसके लिए कोई डाउन पेमेंट नहीं देना होगा और यह रेंटल या लीज प्लान नहीं है, बल्कि ग्राहक पहले दिन से ही इन बाइक के पूरी तरह मालिक होंगे। Revolt RV 400 के दोनों मॉडल्स में अंतर की बात करें, तो कम दाम वाले वेरियंट में आर्टिफिशल एग्जॉस्ट साउंड सिस्टम और ऐप के माध्यम से स्टार्ट-स्टॉप फंक्शन की सुविधा नहीं मिलेगी। RV300 इलेक्ट्रिक बाइक छोटा मॉडल है। इसमें 1.5 kw का मोटर और 2.7 kw की बैटरी दी गई है। इसकी टॉप स्पीड 65 किलोमीटर है। फुल चार्ज होने पर रिवोल्ट आरवी300 इलेक्ट्रिक बाइक 80 से 150 किलोमीटर तक चलेगी। रिवोल्ट आरवी400 इलेक्ट्रिक बाइक में 3kW का मोटर और 3.24kW लिथियम आयन-बैटरी दी गई है। एक बार फुल चार्ज होने पर 156 किलोमीटर तक चलेगी। इसकी टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसे बाइक के साथ मिलने वाले चार्जिंग केबल के साथ रेग्युलर 15 ऐंपीयर प्लग पॉइंट पर चार्ज किया जा सकता है। इसका मतलब है कि बाइक को आप घर पर चार्ज कर सकते हैं। रिवोल्ट की ये इलेक्ट्रिक बाइक्स स्मार्ट मोटरसाइकल हैं

No comments:

Post a Comment

बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया

 बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी  ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...