नई दिल्ली उन्नति की ओर अग्रसर, भारत देश के हम स्वाभिानी नागरिक अपने कर्तव्य को भाली भांति समझते हैं । इनर व्हील महिलाओं की अंतर राष्ट्रीय संस्था है, जो समाज सेवा के कार्यों में संलग्न है। इनर व्हील क्लब दिल्ली रोहिणी इस महान संगठन कि एक महत्वपूर्ण शाखा है, जो पिछले छह वर्षों से निरंतर समाज कल्याण के कार्य कर रही है। प्रेसिडेंट श्रीमति अंजू जैन के नेतृत्व में अनेक महिलाएं इससे जुड़ी है और सराहनीय कार्य कर रही हैं । अंजू जैन सशक्त व उच्च खयालों वाली महिला हैं । वे पूरे उत्साह के साथ पर्यावरण के लिए , वृक्षारोपण करवा रही हैं। अनेक बगीचों में पोधे लगवाकर उन्हें सुंदर बनाया है, व उनके संरक्षण का प्रण भी किया है। स्वछता और सफाई की ओर भी सबका ध्यान आकर्षित किया है। महिलाओं और बालिकाओं को साफ सफाई के प्रति शिक्षित किया है । इनर व्हील दिल्ली रोहिणी के सभी सदस्य अंजू जैन जी के साथ कंधे से कंधा मिला कर नित्य नए आयाम स्थापित कर रहे हैं । अतः समाज सेवा के कार्य, बहुत ही उत्साह और लगन के साथ करने के लिए तत्पर हैं ।धन्यवाद
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया
बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...

-
बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...
-
विद्युत मंत्रालय के सचिव संजीव नंदन सहाय द्वारा भारत स्मार्ट उपयोगिता सप्ताह 2020 का उद्घाटन किया जाएगा। इस सम्मेलन में भारत के प्रम...
-
हमेशा लोगो की सेवा और जरुरतमंदो की मदद करने में अग्रसर रहने वाले रॉबर्ट वाड्रा ने एक बार फिर सबका दिल जीत लिया है | कोरोना वायरस की वज...
No comments:
Post a Comment