Thursday 29 August 2019

आईएएससी सेक्टर स्किल कौंसिल द्वारा जल संसाधन प्रबंधन का कार्यक्रम आयोजित



जल हर मनुष्य के लिए जीवन हैं। जल का ज्यादा इस्तेमाल होने के कारण युवा पीड़ि के लिए जल की मात्रा खत्म होती नज़र आ रहीं हैं। इसी के चलते दिल्ली के लोधी रोड स्थित स्कोप सम्मेलन केंद्र में जल संरक्षण के मुद्दे पर “कुशल जल संसाधन प्रबंधन के लिए स्वचालन और उभरते कौशल की आवश्यकता” अंतराष्ट्रीय कार्यशाला और प्रदर्शनी का आयोजन किया गया| जिसे आयोजन समिति एवं इंस्ट्रूमेंटशन ऑटेमेशन सर्विलांस कम्युनिकेशन सेक्टर स्किल कौंसिल द्वारा आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम को अध्यक्ष अनुपम जायसवाल और आयोजन समिति अध्यक्ष नागेंद्र गोयल के द्वारा आयोजित किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ और गेस्ट ऑफ ऑनर राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने शिरकत की| इस आयोजन कि शुरुआत दिप प्रज्जवलित करके की गई। और एस.डी. रानाडे, रेनु अग्रवाल, जल विज्ञान से कई गणमान्यगण उपस्थित रहे| इस आयोजन में चीन, जर्मनी से लेकर दुनियाभर के विभिन्न सरकारी विभागों और संस्थानों के विभिन्न गणमान्य लोग भी शामिल हुए। प्रदर्शनी में जल सरंक्षण के लिए कई नई तकनीकों और समाधानों को प्रदर्शित किया गया और समाधानों पर चर्चा कि गई। इस दौरान कार्यक्रम के आयोजक अध्यक्ष नागेंद्र गोयल ने बताया कि इस प्रदर्शनी और ऐसे कार्यक्रम से युवा पीड़ि को बढ़वा मिलेगा और जल बचाने और उसे सही जगह इस्तेमाल करने की कई तकनीकों के बारे में पता चलेगा। 

No comments:

Post a Comment

बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया

 बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी  ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...