Monday 5 August 2019

अमन व एकता सम्मेलन का आयोजन किया गया..

हमारा देश अमन और शांति की बात करता हैं। लेकिन देश में आज भी कई ऐसी घटनाए हैं / जो धर्म के नाम पर गलत रुप से की जा रही हैं/जी हां हम बात कर रहें मॉबलिंचिंग की / इसी के चलते दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में जमीयत उलमा-ए-हिंद द्वारा अमन व एकता सम्मेलन का आयोजन किया गया / जिसमें पूरे देशभर से हजारों की संख्यां में मुस्लिम वर्ग के लोग उपस्थित रहें / इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य मोब-लिचिंग जैसी घटनाओं को रोकना रहा / इस सम्मेलन में जमीयत उलमा-ए-हिंद द्वारा घोषणा कि गई वह धर्म, जात-पात, रंग व नस्ल, भाषा और संप्रदायों के आधार हो रहीं घटनाओं को रोका जाएं/ और साथ ही कहा की जो लोग देश में धर्म के नाम पर देश के लोगो को भड़का रहें हैं / वह इससे सख्त खिलाफ हैं / इस अमन व एकता सम्मेलन में सभी ने सरकार से अपिल की कि धर्म के नाम पर हो रहें गलत कार्यों पर कड़ी कार्यवाही कि जाए... और साथ ही देश में मोब-लिचिंग जैसी घटनाओं के लिए कड़ा कानून बनाया जाए । इस सम्मेलन के संयोजक जमीयत उलमा-ए-हिंद संस्था के जनरल सेक्ट्री महमूद मदनी ने बताया की इस एकता सम्मेलन में सभी धर्मा के लोगो ने शिरकत की हैं... और सभी न मंच पर एकता और अमन बनाया रखने का वादा भी किया हैं.... आपको बता दें की इस आयोजन मे हजारों की तादात में लोग नज़र आए

No comments:

Post a Comment

बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया

 बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी  ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...