Tuesday 13 August 2019

महात्मा गाँधी जी की 150 वी जयंती और चरखे के 100 वर्ष पूर्ण होने पर सिग्नेचर फ़ॉर खादी इवेंट का सफल आयोजन।

नई दिल्ली।आईटीएफसी-इनक्रेडिबल ट्रांसफार्मिंग चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा सिग्नेचर फ़ॉर खादी इवेंट का आयोजन किया गया।यह आयोजन महात्मा गांधी की 150 वी जयंती औऱ चरखे के 100 वर्ष पूर्ण होने पर केंद्रित था। यह आयोजन अशोक होटल में किया गया।इस कार्यक्रम का एक मुख्य आकर्षण देश के सात राज्यों के बुनकरों द्वारा निर्मित खादी के वस्त्रों की प्रदर्शनी थी। खादी के प्रमोशन और उसे एक नया आयाम देने के लिए बुनकरों का बड़ा योगदान है । बुनकरों को एक बड़ा मंच देने का कार्य संकल्प फ़ॉर खादी संस्था द्वारा किया जा रहा है। देश की स्वतंत्रता के इतिहास में खादी की एक अहम भूमिका रही है। खादी वैश्विक स्तर पर हमेशा ही सब को आकर्षित करती रही है।खादी को अहिंसक हथियार बना कर गांधी जी ने देश की आज़ादी के लिए उपयोग किया और स्वावलंबन का अभूतपूर्व उदाहरण दुनिया के आमने सामने प्रस्तुत किया। खादी को बदलते हुए समय और आज के परिदृश्य में एक नई पहचान देना, खादी के वस्त्रों को पहनने के लिए प्रेरित करना और खादी को देश के फैशन फैब्रिक के रूप में स्थापित करन की बड़ी पहल की शुरुआत करना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था। खादी को देश की फ़ैशन फैब्रिक बनाने के लिए आर एस एस के वरिष्ठ नेता और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री इंद्रेश कुमार जी की घोषणा का सबने स्वागत किया और खादी मवमेंट को विस्तारित करने में सबने सहयोग देने का संकल्प लिया। सिग्नेचर फ़ॉर खादी के इस इवेंट में 100 से भी अधिक विभिन्न क्षेत्रों की प्रसिद्ध हस्तियों ने अपने हस्ताक्षर किए। इनमे राजनेता, राजनयिक, खिलाडी, सामाजिक कार्यकर्ता, कलाकार, ब्यूरोक्रेट्स शामिल हुए।

No comments:

Post a Comment

बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया

 बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी  ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...