Tuesday 28 January 2020

लॉन्च हुआ इलेक्ट्रिक Ather 450X स्कूटर, सिर्फ 1699 रुपए में ले जाएं घर

दिल्ली Ather 450X में दो राइडिंग मोड हैं. ये एक बार फुल चार्ज होने पर ईको मोड पर 85 किलोमीटर और राइड मोड पर 75 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है देश में तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में एक और शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर की एंट्री हुई है. ये स्कूटर है Ather का 450X और कंपनी ने इसे देश भर में 99 हजार रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है. हालांकि दिल्ली में इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 85 हजार रुपए रखी गई है.इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के दो वेरिएंट्स (Plus और Pro) हैं, जिन्हें आप हर महीने कुछ पैसे देकर खरीद सकते हैं. इसके मुताबिक आप Ather 450X Plus को 1,699 रुपए और Ather 450X Pro को 1,999 रुपए हर महीने देकर भी खरीद सकते हैं. अगर आप हर महीने पैसे देने वाला प्लान लेते हैं, तो आपको Ather 450X Plus 1.49 लाख और Ather 450X Pro 1.59 लाख रुपए का पड़ेगा.नया Ather 450X अपने पुराने वर्जन 450 से कई मामलों में बेहतर है. इसमें बड़ा बैटरी पैक, ज्यादा पावर और बेहतरीन परफॉर्मेंस मिलेगी. हालांकि स्कूटर के लुक में कोई बड़े बदलाव नहीं किए गए है. हालांकि कंपनी ने 450X को दो नए कलर्स (मैट ग्रे और मिंट ग्रीन) के साथ लॉन्च किया है.Ather 450X की बुकिंग देश के कई शहरों में शुरू हो गई है. स्कूटर को बुक कराने वाले ग्राहकों के लिए कंपनी डिलीवरी जुलाई, 2020 से शुरू करेगी.Ather 450X को चीज खास बनाती है, वो है इसकी पहले से बड़ी बैटरी. इसमें 2.9 kWh की बैटरी मिलती है. ये इलेक्ट्रिक मोटर 8bhp की पावर देगी. जो कि पुराने मॉडल से 0.8bhp ज्यादा है. साथ ही इसका वजन पुराने मॉडल से 11 किलोग्राम कम है और इसकी टॉप स्पीड भी बढ़कर 85 किलोमीटर प्रतिघंटा हो गई है. 450X सिर्फ 3.3 सेकेंड में ही 0 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ सकता है.Ather 450X में दो राइडिंग मोड हैं. ये एक बार फुल चार्ज होने पर ईको मोड पर 85 किलोमीटर और राइड मोड पर 75 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है.

No comments:

Post a Comment

बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया

 बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी  ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...