Thursday 16 January 2020


फांसी की तारीख को लेकर चल संशय के बीच निर्भया मामले में मौत की सजा पाए चारों गुनहगारों को जेल संख्या में तीन में शिफ्ट कर दिया गया। तिहाड़ जेल के सूत्रों ने बताया कि बृहस्पतिवार को मुकेश कुमार, विनय शर्मा, अक्षय कुमार सिंह और पवन गुप्ता को जेल जेल नंबर तीन में ले जाया गया। यहीं पर चारों को फांसी दी जानी है। अब तक विनय जेल नंबर चार और बाकी तीनों जेल संख्या दो बंद थे।
आपको बता दें कि निर्भया के चारों दोषियों को बृहस्पतिवार को फांसीघर से चंद कदम दूर स्थित हाई सिक्योरिटी सेल में भेज दिया गया। अब दोषियों का नया ठिकाना जेल नंबर तीन हो गया है। अब तक वह अलग-अलग जेल के कसूरी वार्ड में बंद थे। जेल सूत्रों का कहना है कि जेल नंबर तीन में भेजे जाने के दौरान दोषियों के चेहरे पर तनाव की लकीरें साफ नजर आ रही थी। हाई सिक्योरिटी सेल में उन पर सीसीटीवी कैमरे से 24 घंटे निगरानी रखी जाएगी।

No comments:

Post a Comment

बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया

 बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी  ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...