Thursday 16 January 2020

BCCI कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर किए जाने के बाद Dhoni ने उठाया ये कदम

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की अनुबंध सूची से बाहर किये गये पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने भविष्य को लेकर लगाई जा रही अटकलों के बीच गुरुवार को झारखंड रणजी टीम के साथ अभ्यास शुरू कर दिया. एमएस धोनी रांची में अपनी घरेलू टीम के नेट अभ्यास सत्र के दौरान उपस्थित रहे. इस तरह से उन्होंने आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिये खुद को तैयार रखने के संकेत दे दिए हैं. आज ही कि दिन बीसीसीआई ने उन्हें केंद्रीय अनुबंध वाले खिलाड़ियों की सूची से बाहर किया. झारखंड टीम प्रबंधन के करीबी सूत्रों ने पीटीआई से कहा, ''यहां तक कि हमें भी पता नहीं था कि वह हमारे साथ अभ्यास करने के लिए आ रहे हैं. यह सुखद आश्चर्य था. उन्होंने कुछ देर तक बल्लेबाजी की.''
उन्होंने कहा, ''हमें उम्मीद है कि वह नियमित तौर पर टीम के साथ अभ्यास करेंगे. उनकी उपस्थिति से ही खिलाड़ियों को मदद मिल सकती है.'' धोनी अपने अभ्यास के लिये नई गेंदबाजी मशीन लेकर भी आए. झारखंड की टीम ने जहां लाल गेंद से अभ्यास किया, वहीं धोनी ने सफेद गेंद से अभ्यास किया. झारखंड अपना अगला मैच रांची में रविवार से उत्तराखंड के खिलाफ खेलेगा. धोनी ने 9 जुलाई 2019 को भारत के विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारने के बाद कोई प्रतिस्पर्धी मैच नहीं खेला है
भारतीय पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भारत की ओर से 90 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 90 टेस्ट मैचों में 38.09 की औसत से 4876 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 33 अर्धशतक और 6 शतक जमाए. बता दें कि धोनी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. वह सिर्फ वनडे और टी-20 मुकाबले खेलते हैं. अगर धोनी के वनडे मैचों की बात की जाए तो उन्होंने भारत की तरफ से 350 वनडे मैचों में 50.57 की औसत से 10773 रन बनाए हैं. जिसमें उनके 73 अर्धशतक और 10 शतक शामिल हैं. वहीं धोनी टीम इंडिया की ओर से 98 टी-20 मुकाबलों में 1617 रन बना चुके हैं.

No comments:

Post a Comment

बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया

 बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी  ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...