Friday 17 January 2020

Delhi Metro: दिल्ली-गाजियाबाद के लाखों लोगों के लिए खुशखबरी, एक और मेट्रो रूट की तैयारी

 दिल्ली मेट्रो : वैशाली-मोहन नगर और नोएडा-साहिबाबाद रूट पर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की मुहर लगने के बाद अब ट्रांस हिंडन के लोगों को एक और मेट्रो रूट की सौगात मिल सकती है। नोएडा के सांसद महेश शर्मा की संस्तुति के बाद साहिबाबाद के विधायक सुनील शर्मा ने वैशाली से वाया नोएडा सेक्टर-18 तक मेट्रो रूट बनाए जाने की मांग उठाते हुए प्रस्ताव तैयार किया है।
इस संबंध में विधायक जल्द ही मामले में मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे, अगर प्रस्ताव को हरी
झंडी मिलती है तो गाजियाबाद, खोड़ा, दिल्ली और नोएडा के लाखों लोगों का सफर आसान हो जाएगा।
नोएडा सेक्टर-62 से साहिबाबाद और वैशाली से मोहन नगर तक के मेट्रो के दो फेज को प्रदेश सरकार से मंजूरी मिल गई है। हालांकि दोनों रूटों के बनने के बाद दिलशाद गार्डन-नया बस अड्डा मेट्रो रूट नोएडा से जुड़ जाएगा, लेकिन खोड़ा, इससे सटे नोएडा के कुछ सेक्टर और मयूर विहार आदि के लोगों को इस रूट का लाभ नहीं मिल सकेगा। इसे देखते हुए पिछले दिनों यूनाइटेड फोरम ऑफ मयूर रेजिडेंट्स ऑफ मयूर विहार फेज-3 एंड नोएडा के पदाधिकारियों ने विधायक सुनील शर्मा से मुलाकात की थी।

No comments:

Post a Comment

बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया

 बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी  ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...