Wednesday 15 January 2020

लोहड़ी मिलन के बहाने भूपेंद्र हुड्डा का दिल्ली में शक्ति प्रदर्शन



नई दिल्ली। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दिल्ली में लोहड़ी मिलन समारोह के बहाने अपना राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन किया। पार्टी के कद्दावर नेताओं को वहां आमंत्रित करके उन्होंने हरियाणा के नेताओं के समक्ष पार्टी में अपने कद का अहसास कराया। हरियाणा की राजनीतिक जमीन पर उन्हें कमतर आंकने वाले नेताओं को दिल्ली में बुलाकर दिखा दिया कि पार्टी में उनकी क्या अहमियत है। उनके बुलावे पर कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर के नेताओं का जमावड़ा लगा था।
पूर्व सीएम हुड्डा ने 18-अशोका रोड पर एक कोठी में लोहड़ी मिलन का आयोजन किया
कार्यक्रम में भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपनी पत्नी आशा हुड्डा और बेटे दीपेंद्र हुड्डा के साथ मिलकर यहां आने वाले अतिथियों का स्वागत कर रहे थे। पूर्व सीएम के लोहड़ी मिलन समारोह में पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरियाणा कांग्रेस प्रभारी गुलाम नबी आजाद, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चौहान, पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री कपिल सिब्बल, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री योगानंद शास्त्री, पूर्व कंद्रीय मंत्री अजीत सिंह, उनके पुत्र जयंत चौधरी, पूर्व सांसद राज बब्बर, सुनील जाखड़ आदि ने शिरकत की।
हरियाणा से प्रदेशाध्यक्ष कुमारी शैलजा के अलावा लगभग सभी विधायक, पूर्व मंत्री इस समारोह में पहुंचे।

हरियाणा कांग्रेस के वे नेता भी पूर्व सीएम हुड्डा के लोहड़ी मिलन समारोह में नजर आये।
जो कि उनके साथ राजनीतिक द्वेष रखते हैं।
इसमें अहीरवाल के कद्दावर नेता एवं पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव प्रमुख हैं।

No comments:

Post a Comment

बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया

 बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी  ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...