Wednesday, 1 April 2020

कोरोना वायरस COVID-19 आंध्र प्रदेश में पिछले 12 घंटे में 43 नए मामलों की पुष्टि

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस (COVID-19) के पिछले 12 घंटे में 43 नए मामले सामने आ गए हैं। आंध्र के नोडल ऑफिस के हवाले से जानकारी देते हुए कहा कि रात 9 बजे से आज सुबह 9 बजे तक 43 नए मामले सामने आ गए हैं। राज्य में मरीजों की संख्या बढ़कर 87 हो गई है। मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस (COVID-19) से संक्रमित 65 साल के व्यक्ति की मौत हो गई है। इससे पहले मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने जानकारी दी थी राज्य में कोरोना वायरस के 20 नए मामले सामने आए है। राज्य में इसके साथ ही मरीजों की संख्या 86 हो गई है।  गोरखपुर में कोरोना से पहली मौत सामने आई है। बस्ती के एक युवक की बाबा राघव दास(बीआरडी) मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई थी, अब कोरोना संक्रमण की जांच रिपोर्ट में उसके पॉजिटिव आने के बाद मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मच गया है। निज़ामुद्दीन मरकज़ से 2,361 लोग निकाले गए हैं। इनमें 617 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। इन्हें बाहर निकालने में 36 घंटे लगे। दिल्ली के उप-ुमख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसकी जानकारी दी है। दिल्ली  निजामुद्दीन मरकज और इसके आसपास का इलाका दक्षिणी दिल्ली नगर निगम द्वारा सेनेटाइज किया जा रहा है। निजामुद्दीन मरकज में एक धार्मिक सभा आयोजित की गई, जिसमें लॉकडाउन का उल्लंघन किया गया। यहां मौजूद कई लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।

No comments:

Post a Comment

बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया

 बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी  ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...