Saturday 11 April 2020

कोरोना वायरस पर मुख्यमंत्रियों संग बैठक, गमछे का मास्क बनाकर बैठे दिखे पीएम नरेंद्र मोदी



मास्‍क नहीं तो गमछा बांधें... यूपी के लोगों को दी गई इस सलाह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद अमल करते दिखे हैं। कोरोना वायरस पर हुई समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गमछे को मास्क बनाकर बैठे दिखे।कोरोना से बचने के लिए मुंह का कवर करना जरूरी है। इसके लिए गमछा, कपड़ा, रुमाल कुछ भी इस्तेमाल किया जा सकता है। मोदी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के विधायकों, जिलाध्‍यक्ष और महानगर अध्‍यक्ष से फोन पर लॉकडाउन स्थिति के बारे में जानकारी ली थी। इस दौरान उन्‍होंने कहा था, 'आप लोग मास्‍क पर पैसा मत खर्च कीजिए। अपने यहां यूपी में गमछा लगाते हैं ना तो गमछा से मुंह बांधकर घर से बाहर निकलिए।' देश में 14 अप्रैल के बाद भी लॉकडाउन रहेगा या नहीं, इसका पता थोड़ी देर में चल सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना से हालात की समीक्षा के लिए राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों से बातचीत शुरू कर दी है। वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग से बैठक चल रही है।



No comments:

Post a Comment

बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया

 बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी  ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...