Saturday 11 April 2020

COVID-19: हिमाचल में मौलवी का बेटा भी निकला कोरोना पॉजिटिव, 31 हुए कुल केस


हिमाचल प्रदेश में एक और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है. ऊना में चार सैंपल में से तीन की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि एक सैंपल पॉजटिव पाया गया है. हिमाचल में अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या 31 पहुंच गई है. वहीं, सूबे में एक्टिव केसों की संख्या 26 पहुंच गए है. जानकारी के अनुसार, पीड़ित पहले पॉजिटिव आ चुके कुठेड़ा खैरला मस्जिद के मौलवी के परिवार का सदस्य है. ऊना के डीसी संदीप कुमार ने इसकी पुष्टि की है.हिमाचल प्रदेश में ऊना जिला कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट बना हुआ है. यहां लगातार कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं. इससे पहले यहां 12 मामले सामने आ चुके थे. अब ताजा मामला सामने आने के बाद संख्या 13 पहुंच गई है. ऊना के अंब में ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं.इससे पहले देर शाम हिमाचल के लिए राहत की खबर आई थी. कांगड़ा के टांडा मेडिकल में भर्ती ऊना के तीन कोरोना पॉजिटिव जमातियों की दूसरी सैंपल रिपोर्ट भी निगेटिव आ गई थी. टांडा में इन जमातियों समेत 76 सैंपलों (Sample) की जांच की गई और सभी की रिपोर्ट निगेटिव मिले थे. बता दें कि हिमाचल में कुल 127 सैंपल जांचे गए, जिनमें दो पॉजिटिव और 125 सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं. शनिवार को अब एक और पॉजिटिव केस सामने आया है. वहीं, आईजीएमसी शिमला में नालागढ़ से लाए गए तीन मरीजों की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. दूसरी बार जांच में इनके सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं. आईजीएमसी में कोरोना के 39 सैंपलों की जांच की गई और दो पॉजिटिव और बाकी निगेटिव पाए गए हैं. वहीं, सीआरआई कसौली में भी 18 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं, ऊना से भेजे गए 32 सैंपल की रिपोर्ट भी नेगेटिव निकली है.

No comments:

Post a Comment

बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया

 बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी  ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...