Wednesday, 20 March 2019

एशिया की सबसे बड़ी होली बैश’ में 3500 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया।

दुबई के कंट्री क्लब द्वारा आयोजित भव्य होली समारोह ‘एशिया की सबसे बड़ी होली बैश’ में 3500 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। दुबई के जबील पार्क में आयोजित होने वाले कंट्री क्लब के होली समारोह ‘होली है’ में भारी भीड़ जुटती है, जिसमें गायकों और डीजे की ओर से मनमोहक प्रदर्शन किया जाता है। इस बार प्रसिद्ध बॉलीवुड गायकों सुकन्या घोष और अर्चना महाजन ने भारतीय पॉप बैंड्स अहसास और ट्यून-ट्रॉनिक के साथ होली के अवसर पर प्रसिद्ध बॉलीवुड नंबरों पर लाइव प्रस्तुति दी।

No comments:

Post a Comment

बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया

 बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी  ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...