एसएस राजामौली की मल्टीस्टारर फिल्म में
लीड फीमेल एक्ट्रेस का रोल पाने के बाद आलिया भट्ट को एक और बड़े प्रोजेक्ट में काम
करने का मौका मिला है। आलिया को फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली ने अपनी अगली फिल्म
इंशाअल्लाह के लिए साइन कर लिया है। इस फिल्म में आलिया भट्ट सुपरस्टार सलमान खान
के साथ नजर आएंगी जिनके साथ यह उनकी पहली फिल्म होगी। दिलचस्प बात ये है कि आलिया 26 साल की हैं और सलमान
खान 53 साल के, इस तरह से आलिया
तकरीबन 27 साल बड़े सलमान खान
की हीरोइन के रूप में नजर आएंगी।
आलिया ने इस फिल्म को साइन करने का खुलासा
अपने ट्विटर अकाउंट पर करते हुए लिखा-''कभी-कभी खुली आंखों से देखे सपने भी सच
होते हैं। संजय सर और सलमान खान साथ में जादुई हैं और अब मैं फिल्म
इंशाअल्लाह की बेहतरीन जर्नी में उनका साथ देने वाली हूं।''
सलमान खान ने भी फिल्म में काम करने का
कन्फर्मेशन देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा-''20 साल हो गए लेकिन मैं खुश हूं कि संजय और
मैं एक बार फिर फिल्म इंशाअल्लाह के जरिए साथ में काम करने जा रहे हैं। आलिया के
साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं और इंशाअल्लाह हम भी सभी के लिए एक बेहतरीन सफ़र
साबित हो,यही उम्मीद है।''
No comments:
Post a Comment