वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मडुरो को अमरीका सत्ता से
हटाना चाहता है लेकिन मडुरो सत्ता छोड़ने को तैयार नहीं है. इसी तनातनी में अमरीका
ने वेनेज़ुएला पर कई प्रतिबंध लगा रखे हैं. इसी साल जनवरी महीने में अमरीका ने
वेनेज़ुएला के विपक्षी नेता वैन ग्वाडो को राष्ट्रपति की मान्यता दे दी है. अमरीका
प्रतिबंधों के माध्यम के मडुरो पर अधिकतम दबाव बनाना चाहता है.
अमरीका भारत पर राजनयिक दबाव बना रहा है कि वो वेनेज़ुएला से
तेल आयात में कटौती करे. ऐसे में भारत के पास दो विकल्प हैं. या तो भारत आयात बंद
करे या भुगतान के लिए दूसरे विकल्पों पर विचार करे.
भारत पहले अपनी रिफाइनरी कंपनियों से कह चुका है कि वो
अमरीकी नियंत्रण वाले भुगतान सिस्टम से बचें. अभी रिलायंस इंडस्ट्रीज और नयारा
एनर्जी वेनेज़ुएला से हर दिन तीन लाख बैरल तेल आयात कर रही हैं.
अमरीकी दबाव से बचने के लिए दोनों देश पूरा भुगतान रुपए में
करने पर विचार करे रहे हैं. भारत ईरान के साथ भी ऐसा ही कर रहा है. ईरान पर भी
अमरीकी प्रतिबंध लगे हुए हैं. तेल मंत्रालय ने वेनेज़ुएला के इस प्रस्ताव को विदेश
मंत्रालय के पास भेजा है.
No comments:
Post a Comment