Monday 21 October 2019

‘दिवाली मिलन’ आज से, संगीत से लेकर स्वाद का मजा

पीतमपुरा में आज से दो दिन तक राजस्थान के 'दिवाली मिलन' समारोह में राजस्थान के कई रंग आपके बीच होंगे। 19-20 अक्टूबर को दिल्ली की समाजसेवी संस्था राजस्थान रत्नाकर के इस समारोह में कई कल्चरल प्रोग्राम होंगे। यह फेस्ट ग्रीन दीपावली और इको फ्रेंडली मेले के संदेश के साथ पीतमपुरा में नेताजी सुभाष प्लेस मेट्रो स्टेशन के पास लगाया जा रहा है। राजस्थान रत्नाकर के चेयरमैन राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि दिल्ली में प्रदूषण की गहराती समस्या के मद्देनजर यह 'ग्रीन दीपावली मेला' होगा। मेले में करीब 150 स्टॉल होंगे, जिसमें पटाखों की एक भी दुकान नहीं होगी। मेला में पटाखे छोड़ने की भी मनाही है और धूल कम से कम हो, इसके लिए पूरे मेला ग्राउंड पर कारपेट बिछाई जाती है। संस्था के प्रधान रमेश कानोडिया ने बताया कि मेले में राजस्थान की हैंडिक्राफ्ट और ऑर्गेनिक व्यंजन के स्टॉल भी होंगे। साड़ियों का बाजार, फैशन शो, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी फेस्ट का हिस्सा होंगे। पुरानी दिल्ली के चाट के अलावा राजस्थान और कई राज्यों के पकवानों का मजा भी यहां होगा।

No comments:

Post a Comment

बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया

 बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी  ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...