एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल द्वारा आयोजित भारतीय हस्तशिल्प दिल्ली मेला ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में आज संपन्न हुआ रविवार 20 अक्टूबर को समाप्त हुआ इस मेले का उद्घाटन टेक्सटाइल सेक्रेटरी श्री रवि कपूर ने 16 अक्टूबर को विधिवत रूप से किया था इस मेले में भारतवर्ष के 3200 निर्यातकों ने अपने हस्तशिल्प आइटमओं का प्रदर्शन किया 5 दिन चले इस मेले में बड़ी संख्या में विदेशी ग्राहक पहुंचे थे एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के डायरेक्टर जनरल श्री राकेश कुमार ने बताया कि 110 देशों के लगभग 6500 ग्राहक इस मेले में पहुंचे और लगभग 4000 करोड रुपए का व्यापार इस मेले में हुआ है इस मेले में इस बार रीसाइकलिंग आइटमओं की थीम रखी गई थी और यह मेला सबसे सफलतम मेला रहा श्री राकेश कुमार ने बताया कि फरवरी में लगने वाला मेला अब अप्रैल माह में 15 से 19 अप्रैल को लगाया जाएगा और इसका जो समय रखा गया है उसमें विदेशों में होने वाले मेलो के समय का ध्यान रखते हुए ही उसको अप्रैल में किया गया है और इसमें एक दूसरी कठिनाई यह भी आ रही थी कि अक्टूबर में हमारा जो मेला होता है उसके बाद समय बहुत कम मिलता था और फरवरी मेला आ जाता था अप्रैल में होने वाले इस मेले में भी बड़ी संख्या में विदेशी ग्राहकों के आने की संभावना है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया
बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...

-
बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...
-
विद्युत मंत्रालय के सचिव संजीव नंदन सहाय द्वारा भारत स्मार्ट उपयोगिता सप्ताह 2020 का उद्घाटन किया जाएगा। इस सम्मेलन में भारत के प्रम...
-
हमेशा लोगो की सेवा और जरुरतमंदो की मदद करने में अग्रसर रहने वाले रॉबर्ट वाड्रा ने एक बार फिर सबका दिल जीत लिया है | कोरोना वायरस की वज...
No comments:
Post a Comment