Tuesday 22 October 2019

राजस्थान रत्नाकर दिवाली मिलन उत्सव में गूंजा दलेर महेन्दी का मदहोशी भरा संगीत

दिल्ली की विभिन्न संस्थाओं द्वारा इस बार दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर बड़े पैमाने पर दिवाली मेलों का आयोजन किया गया। समाजसेवी संस्था राजस्थान रत्नाकर द्वारा दिल्ली के पीतमपुरा में आयोजित दो दिवसीय दिवाली मिलन उत्सव में प्रख्यात गायक दलेर महेन्दी ने गीत संगीत की मदहोशी भरी छटा बिखेर मेला ग्राउंड में मौजूद श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने अपने पसंद के गीत सुना कर सभी का मन मोह लिया। इस मौके पर दलेर महेन्दी ने रत्नाकर संस्था द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्लास्टिक मुक्त भारत की अपील के अनुसरण में कपड़े के थेले बाँटने के लिए की गई पहल की भूरी भूरी प्रसंशा की। कार्यक्रम में संस्था के चेयरमेन राजेन्द्र गुप्ता एवं प्रधान रमेश कनोड़िया व अन्य पदाधिकारियों ने दलेर महेन्दी को भी कपड़े के थेलों का एक सेट भेंट किया।उनका संस्था की ओर से स्मृति चिन्ह,गुलदस्ता एवं दुपट्टा भी पहना कर अभिनंदन किया गया। रत्नाकर मेला के मुख्य संयोजक राम अवतार शाह ने बताया कि मेले में मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही राजस्थानी व्यंजन,पुरानी दिल्ली की मशहूर चाट, मंच के आकर्षक मनोरंजक कार्यक्रम, फैशन-शो एवं मेला परिसर में लगाई गई 150 से अधिक स्टॉल पर बिक्री की वस्तुएआकर्षण का केंद्र बनी। महामंत्री सुमित गुप्ता ने बताया मेले में बाँके बिहारी जी,खाँटूश्याम जी,कल्कि अवतार,सालासर हनुमान जी,राधा कृष्ण आदि की सुन्दर झाकियाँ जन आकर्षण का केन्द्र रहीं,वहीं कई देशी विदेशी मोडल्स कलाकारों की डमी बनी आकृतियों ने भी विभिन्न रूपों में लोगों का ध्यान आकर्षित किया। उप प्रधान शंकर जयपुरिया ने बताया कि मेले में पर्यावरण को शुद्ध बनाने के लिए सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग को रोकने के लिए मेला प्रबन्धन समिति ने कपड़े की थेलियों के उपयोग पर विशेष ज़ोर दिया। मेला परिसर पर स्वच्छता,पर्यावरण की शुद्धता पर विशेष फ़ोकस किया गया।परिसर को धूल गर्दा रहित बनाने के लिए वाल टू वाल ग्रीन कार्पेट बिछाया गया।

No comments:

Post a Comment

बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया

 बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी  ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...