नोएडा स्थित ई-कॉमर्स स्टार्टअप-होमफूडी ने सोमवार को खानसामों (शेफ्स) द्वारा उनके घरों में बने ऑथेन्टिक होम मेड फूड पर आधारित भारत का पहला मोबाइल ऐप लॉन्च करने की घोषणा की। होमफूडी का मकसद है “घर-घर स्टार्टअप”,और इसे लेकर वह भारत की महिलाओं को घर से पैसा कमाने का सबसे बड़ा अवसर उपलब्ध कराना चाहता है। इस ऐप के माध्यम से महिलाएं अपने घर में रहते हुए होम शेफ बनकर रोज़गार के अवसर पा सकेंगी। साथ ही कम्पनी का मकसद लोगों को स्वस्थ और संतुलित भोजन उपलब्ध कराते हुए हेल्दी और फिट इंडिया अभियान को भी समर्थन देना है।विमला बाथम, राज्य महिला आयोग, यूपी की अध्यक्ष होमफूडी ऐप के लॉन्च पर मौजूद थीं। उन्होंने कहा ‘‘होमफूडी हर महिला के लिए उत्कृष्ट मंच है जो खाना पकाने की शौकीन है और घर से अपना काम शुरू करना चाहती है। पाक कला में अपनी प्रतिभा को दुनिया के सामने लाना चाहती है।“अभी होमफूडी नोएडा में 100 से अधिक खानसामों के साथ लाइव होने जा रहा है और इसका लक्ष्य आने वाले वर्षों में एक लाख खानसामों को अपने साथ जोड़ना है। होमफूडी पर पंजीकृत हर एक शेफ के पास उनके परिवार से जुड़ी दशकों पुरानी रेसिपी मौजूद है और हर शेफ अपनी विशेषज्ञता के साथ लोगों को साफ-सुथरा और पौष्टिक भोजन पेश करेगा। होमफूडी हर एक शेफ को अपनी एक अलग पहचान बनाने का मौका देगा। साथ ही इसके माध्यम से वे अनगिनत ग्राहक अपने साथ जोड़कर घर से ही कमाने का मौका पा सकेंगे । होमफूडी पर आने वाले शेफ देश के विभिन्न राज्यों से होंगे और घर में बने विभिन्न प्रकार के व्यंजनों से पूरे देश को एक धागे में पिरो देंगे कम्पनी के पास दो मोबाइल एप्लीकेशन हैं , एक शेफ ऐप और एक कस्टमर ऐप। यतिविधि होमफूडी टीम हर घर मेंजाएगी और खाने की गुणवत्ता, सफाई और उनकी रसोई की जांच करेगी। इसके बाद ही किसी शेफ को होमफूडी प्लेटफॉर्म पर आने का अवसर मिल सकेगा। होमफूडी के सभी होम शेफ 100 फीसदी एफएसएसएआई पंजीकृत होंगे। ओटीबी स्ट्रेटेजी द्वारा मेट्रो शहरों में स्थित 2000 शेफ्स के बीच गहन शोध के बाद शेफ ऐप को तैयार किया गया है। इसमें शेफ्स की चुनौतियों और आकांक्षाओं को ध्यान में रखा गया है। इस तरह, एक ऐसा ऐप तैयार किया जा सका जिसके आधार पर शेफ्स अपना खुद का मेन्यू, कीमत, ऑर्डर टाइम, आर्डर मात्रा इत्यादि तय कर सकते हैं। साथ ही शेफ्स अपने हिसाब से डिलिवरी या टेकअवे टाइम स्लॉट दे सकते हैं। होमफूडी ऐप में एक बहुत यूनीक फीचर है, जो शेफ्स को आज और आने वाले दिनों के लिए ऑर्डर लेने की आजादी देता है। होमफूडी में सभी होम शेफ्स सिंगल प्लास्टिक के उपयोग से बचने के लिए कृतसंकल्प हैं। पैकेजिंग के लिए वे 100 फीसदी रीसाइकिएबल मटेरियल इस्तेमाल करेंगे। होमफूडी एक एसी पहल है, जिसके जरिए ‘घर की लक्ष्मी’ को ‘भारत की लक्ष्मी’ बनने का अवसर मिलेगा। साथ ही इससे खान-पान की संस्कृति में क्रांतिकारी बदलाव भी आएगा। भारत में हर परिवार ने दशकों से अपने दोस्तों, परिजनों को अपने शानदार व्यंजनों से मनोरंजित किया है और अब पूरे देश को इस अवसर का लाभ उठाने का मौका मिलेगा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया
बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...

-
बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...
-
विद्युत मंत्रालय के सचिव संजीव नंदन सहाय द्वारा भारत स्मार्ट उपयोगिता सप्ताह 2020 का उद्घाटन किया जाएगा। इस सम्मेलन में भारत के प्रम...
-
हमेशा लोगो की सेवा और जरुरतमंदो की मदद करने में अग्रसर रहने वाले रॉबर्ट वाड्रा ने एक बार फिर सबका दिल जीत लिया है | कोरोना वायरस की वज...
No comments:
Post a Comment