दिल्ली के मोती नगर में 4 की लागत से RMC गलियां और ड्रेन का उद्घाटन कार्य हुआ विधायक श्री शिव चरण गोयल जी द्धारा किया गया | वहां की जनता का कहना था की पिछले 9 वर्षों से हम धुल मिट्टी खा रहे थे , बिमारी रोज घेरि रहती थी और साथ में ही आये दिन कीचड़ बरसात के पानी से भरा हुआ रहता था जिससे की अब गली बनने से वहां की निवासियों को राहत मिली यह समस्या विधायक जी के संज्ञान में आने के बाद इस कार्य को करवाया गया | वहां पर 1000 की संख्या में जनता उपस्थित थी, मोती नगर की जनता ने विधायक श्री शिव चरण गोयल जी को धन्यवाद दिया व आभार प्रकट किया उनके द्धारा कार्य की प्रसंशा व सहराना की | सभी ने माननीय केजरीवाल का तहे दिल से धन्यवाद किया |जनता की शिकायत सिर्फ़ बी.जे.पी. ,MCD और केंद्र की सरकारों की थी उनका कहना था की जनता को परेशान कर रखा हैं ना तो सफाई हैं ना सुरक्षा कोई काम नहीं किया "बस झूठे वायदे " | वो परेशान करते रहे हम काम किया करते रहे |
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया
बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...

-
बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...
-
विद्युत मंत्रालय के सचिव संजीव नंदन सहाय द्वारा भारत स्मार्ट उपयोगिता सप्ताह 2020 का उद्घाटन किया जाएगा। इस सम्मेलन में भारत के प्रम...
-
एकता कपूर के शो ' कसौटी जिंदगी की ' में अनुराग का किरदार निभा रहे ' पार्थ समथान ' ने अपना 28 वां बर्थडे सेलिब्रेट किय...
No comments:
Post a Comment