Tuesday 11 June 2019

ऑनर पैड 5 भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स


11 जून 2019 ऑनर 20 सीरीज के लॉन्च के साथ ही हुआवेई के सब-ब्रांड ऑनर ने भारत में ऑनर पैड 5 को भी पेश कर दिया है। ऑनर पैड 5 को दो स्क्रीन साइज में लॉन्च किया गया है जिसमें एक 8-इंच का है और दूसरा 10-इंच का है। दोनों टैबलेट ग्लेशियर ब्लू कलर के साथ आते हैं और ये जुलाई से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होंगे। 8 इंच का टैबलेट दो वेरिएंट्स में आता है। इसके 3जीबी रैम + 32जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,499 रूपए और 4जीबी रैम + 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,499 रूपए है। इसी तरह, 10 इंच का टैबलेट भी दो वेरिएंट्स के साथ आता है, जिसमें 3जीबी+32जीबी वेरिएंट की कीमत 16,999 रूपए है और 4जीबी+64जीबी वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है। इनके इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट से बढ़ाया जा सकता है। ऑनर पैड 5 में 1920 x 1200 पिक्सल रेज्योलेशन के साथ 8 इंच और 10 इंच का फुल एच.डी. डिस्प्ले है। 8-इंच वाला टैबलेट किरिन 710 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर चलता है, जबकि 10-इंच का टैबलेट किरिन 659 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर चलता है।     सॉफ्टवेयर की बात करें तो 10-इंच मॉडल 8.0 आधारित एंड्रॉयड ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, जबकि 8-इंच मॉडल मैजिक 2.0 यूआई आधारित एंड्रॉयड 9 पाई के साथ है। दोनों टैबलेट किड्स मोड और वॉयस कॉलिंग सुविधा के साथ आते हैं। टैबलेट में 5100मह की बैटरी है। ऑनर पैड 5 8-इंच मॉडल में 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

No comments:

Post a Comment

बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया

 बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी  ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...