11 जून 2019 हुआवेई के सब-ब्रांड ऑनर ने भारत में नई ऑनर 20
सीरीज के लॉन्च की घोषणा की है। ऑनर 20i
की कीमत 14,999 रूपए और ऑनर 20 की कीमत 32,999 रूपए है, जबकि ऑनर 20 प्रो स्मार्टफोन 39,999 रूपए कीमत के साथ आता है। सभी स्मार्टफोन्स फ्लिपकार्ट और देशभर के
ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे। ऑनर 20 स्मार्टफोन 25 जून से बिकेगा, जबकि ऑनर 20i
स्मार्टफोन 18 जून से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी ने ऑनर 20 प्रो की उपलब्धता के बारे में खुलासा नहीं किया
है। ये तीनों स्मार्टफोन्स इस साल की शुरुआत में लंदन में लॉन्च किए जा चुके हैं।
ऑनर 20 प्रो और ऑनर 20 शुरुआत करें ऑनर 20
प्रो से तो इसमें पीछे 4 कैमरा दिए गए हैं। जिसमें से इसका प्राइमरी कैमरा 48एमपी सोनी IMX586 1/2-इंच सेंसर के साथ f/1.4 अपर्चर, दूसरा 16एमपी का सुपर वाइड एंगल लेंस है जो 1.6μm
पिक्सल साइज और 117-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू (f/2.2 अपर्चर) के साथ है, तीसरा 8एमपी का टेलीफोटो लेंस है
जो 3x ऑप्टिकल जूम और f/2.4
अपर्चर के साथ है, आखिर में f/2.4 अपर्चर और 1.75μm पिक्सल साइज के
साथ 2एमपी का मैक्रो लेंस है।
ऑनर 20 में पीछे एक समान कैमरा
दिए गए हैं जैसा कि ऑनर 20 प्रो में देखा
गया है। हालांकि, इसमें कंपनी ने 8एमपी टेलीफोटो लेंस के बजाय 2एमपी का डेप्थ सेंसर जोड़ा है। फ्रंट के लिए,
दोनों स्मार्टफोन्स में 32एमपी के सेल्फी कैमरा दिए गए हैं, जोकि पंच-होल डिजाइन के साथ है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया
बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...

-
बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...
-
विद्युत मंत्रालय के सचिव संजीव नंदन सहाय द्वारा भारत स्मार्ट उपयोगिता सप्ताह 2020 का उद्घाटन किया जाएगा। इस सम्मेलन में भारत के प्रम...
-
हमेशा लोगो की सेवा और जरुरतमंदो की मदद करने में अग्रसर रहने वाले रॉबर्ट वाड्रा ने एक बार फिर सबका दिल जीत लिया है | कोरोना वायरस की वज...
No comments:
Post a Comment