Friday, 12 April 2019

हुआवेई P30 प्रो, P30 लाइट भारत में हुए लॉन्च, जानें फीचर्स

हुआवेई ने आज भारत में हुआवेई P30 प्रो और P30 लाइट लॉन्च कर दिया है। फ्लैगशिप हुआवेई P30 प्रो स्मार्टफोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है और इसकी कीमत 71,990 रूपए है। हुआवेई P30 लाइट के 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,990 रूपए है और 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 22,990 रूपए है। हुआवेई P30 प्रो अमेजन इंडिया और क्रोमा ऑफलाइन स्टोर्स पर 25 अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। ग्राहक 2000 रूपए का अतिरिक्त भुगतान करके 15,990 रूपए की कीमत वाली हुआवेई वॉच GT ले सकते हैं। हुआवेई P30 लाइट स्मार्टफोन एक्सक्लूजिव रूप से अमेजन इंडिया पर पहले उपलब्ध होगा
और फिर क्रोमा स्टोर पर मई महीने से बिकेगा। हुआवेई P30 प्रो अरोरा और ब्रीदिंग क्रिस्टल कलर वेरिएंट्स में आता है जबकि हुआवेई P30 लाइट मिडनाइट ब्लैक, पर्ल वाइट और पीकॉक ब्लू कलर ऑप्शंस में आता है। दोनों स्मार्टफोन्स के साथ जिओ ग्राहकों को 198 रूपए और 299 रूपए के रिचार्ज पर 2200 रूपए का लाभ मिलेगा। हुआवेई P30 प्रो में 6.47-इंच का OLED फुलव्यू डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 2340 x 1080 पिक्सल है और असपैक्ट रेशियो 19.5: 9 है। स्मार्टफोन में एक वॉटरड्रॉप के आकार का डिस्प्ले नॉच और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। हुआवेई P30 प्रो में इयरपीस नहीं है, इसके बजाय इसमें Acoustic Display Technology   जो इलेक्ट्रोमैगनेटिक साउंड का उपयोग करके साउंड्स को डिस्प्ले से बाहर भेजता है। हुआवेई P30 प्रो की खासियत इसका कैमरा सैटअप है। इस स्मार्टफोन में लाइका क्वाडकैमरा सैटअप है जिसमें 1 / 1.7-इंच के हुआवेई सुपरस्पेक्ट्रम सेंसर और f / 1.6 (27 मिमी) लेंस के साथ 40-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा,  f/2.2 (16mm) लेंस के साथ 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेकेंडरी कैमरा, f / 2.2 (16mm) लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और एक टाइम-ऑफ-फ्लाइट (TOF) कैमरा है। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32-मेगापिक्सल का सुपरसेल्फी कैमरा दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया

 बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी  ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...