Friday, 12 April 2019

इंडो इंटरनेशनल प्रीमियर कबड्डी लीग (आईपीकेएल) के पहले संस्करण की तारीख घोषित,

एनकेएफआई और डीस्पोर्ट ने  इंडो इंटरनेशनल प्रीमियर कबड्डी लीग (आईपीकेएल) के पहले संस्करण के तारीखों की घोषणा की। भारत ने पहली बार आयोजित होने जा रहे ब्रैंड न्य् स्पोर्टिंग लीग-आईपीकेएल पहली बार खिलाड़ियों को भी आय में हिस्सेदार बनाए। खिलाड़ियों को उनके निर्धारित वेतन और पुरस्कार के अलावा लीग से होने वाली आय का एक हिस्सा मिलेगा। भारतीय के पूर्व क्रिकेट स्टार वीरेंद्र सहवाग ने इस खेल को अपना प्यार और समर्थन देते हुए लीग के लोगो का अनावरण किया। राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित शानदार समारोह में धांसू सलामी बल्लेबाज ने कहा-जकार्ता एशियाई खेलों में जब एशियाई कबड्डी में भारतीय टीम का स्वर्णिम सफर समाप्त हुआ था, तब पूरे देश को तकलीफ हुई थी। कबड्डी देश का गौरव है। यह उन खेलों में शामिल है, जिसे हम में से हर किसी ने कभी न कभी जरूर खेला है। आईपीकेएल के आयोजक जब मेरे पास आए तो मुझे लगा कि इनके विचार और जुनून निश्चित तौर पर भारत को एशियाई और विश्व कबड्डी पटल पर खोया गौरव दोबारा हासिल करने में मदद करेंगे। मैं इस नए सफर के लिए आईपीकेएल और इसमें हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के लिए मंगलकामना करता हूं।–

No comments:

Post a Comment

बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया

 बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी  ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...