लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज तमिलनाडु और कर्नाटक में हो रहे मतदान के दौरान साऊथ के दिग्गजों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इस दौरान रजनीकांत और कमल हासन ने अपने परिवार के साथ वोट डाला। आज दूसरे चरण के मतदान के दौरान तमिलनाडु में 38 और कर्णाटक में 14 सीटों के लिए वोटिंग की जा रही हैl रजनीकांत और कमल हासन यूं तो यूनिवर्सल स्टार्स हैं लेकिन राजनीति में भी अपनी पैठ रखते हैं। चेन्नई में आज सितारों का मेला लगा था। इस दौरान सुपरस्टार अजित , विजय थलापति, सूर्या और कार्ति ने भी वोट डाले। अजित और शालिनी ने थिरुवनमियूर पोलिंग बूथ पर पहुँच कर वोट डाला। रजनीकांत सुबह सुबह ही स्टेला मारिस कॉलेज पहुंचे और अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। रजनी आजकल मुंबई में अपनी फिल्म दरबार की शूटिंग कर रहे हैं लेकिन आज एक दिन के लिए चेन्नई जा कर वोट डाला। कमल हासन भी अपनी बेटी श्रुति हासन के साथ चेन्नई में अपने पोलिंग बूथ पर पहुंचे और लाइन में लगे। वोट देकर बाहर आये तो सभी से इस लोकतंत्र पर्व में शामिल होने की अपील की। कमल हासन ने मक्कल निधि मैयम नाम की पार्टी बनाई है और वो उसके अध्यक्ष हैं। जाने माने संगीतकार और ऑस्कर विजेता ए आर रहमान ने सुबह चेन्नई में वोट डाला और बाद में सोशल मीडिया के जरिये इसका सबूत दिया l
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया
बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...

-
बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...
-
विद्युत मंत्रालय के सचिव संजीव नंदन सहाय द्वारा भारत स्मार्ट उपयोगिता सप्ताह 2020 का उद्घाटन किया जाएगा। इस सम्मेलन में भारत के प्रम...
-
हमेशा लोगो की सेवा और जरुरतमंदो की मदद करने में अग्रसर रहने वाले रॉबर्ट वाड्रा ने एक बार फिर सबका दिल जीत लिया है | कोरोना वायरस की वज...
No comments:
Post a Comment