संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाअल्लाह अपनी कास्टिंग की वजह से चर्चा में है. दरअसल, किसी फिल्म में पहली बार सलमान खान और आलिया भट्ट की जोड़ी बनने जा रही है. लेकिन दोनों सितारों की उम्र के फासले को लेकर बहस भी हो रही है. इस आधार पर जोड़ी को बेमेल भी करार दिया जा रहा है. हालांकि इंशाअल्लाह की कहानी कुछ ऐसी है जिसमें ऐसे एज गैप वाले स्टार कास्ट को लेना जरूरी था. कुछ रिपोर्ट्स में सूत्रों ने कहा है कि इंशाअल्लाह की कहानी में सलमान और आलिया भट्ट की एज गैप को जस्टिफाइ किया जाएगा. मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक आलिया और सलमान के बीच उम्र के फासले का ध्यान कहानी के मुताबिक ही है. फिल्म में सलमान एक मिडिल एज बिजनेसमैन का किरदार निभाएंगे. सलमान का किरदार 1997 में आई उनकी फिल्म जब प्यार किसी से होता है जैसा भी होने की बात कही जा रही है. आलिया और सलमान के बीच करीब 27 साल का एज गैप है. बेमेल जोड़ी पर सवालों को लेकर आलिया ने कहा था, "भंसाली एक विजनरी डायरेक्टर हैं. लोग बिना कुछ सोचे समझे जज करने लगते हैं. भंसाली एक प्लान कर रहे हैं और इस बेमेल कास्टिंग की एक खास वजह है. मैं सलमान खान के साथ काम करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं. मैंने भी नहीं सोचा था कि मेरी और सलमान की बेमेल जोड़ी कभी एक साथ काम करेगी."
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया
बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...

-
बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...
-
विद्युत मंत्रालय के सचिव संजीव नंदन सहाय द्वारा भारत स्मार्ट उपयोगिता सप्ताह 2020 का उद्घाटन किया जाएगा। इस सम्मेलन में भारत के प्रम...
-
हमेशा लोगो की सेवा और जरुरतमंदो की मदद करने में अग्रसर रहने वाले रॉबर्ट वाड्रा ने एक बार फिर सबका दिल जीत लिया है | कोरोना वायरस की वज...
No comments:
Post a Comment