Thursday 18 April 2019

JustDial के 10 करोड़ से ज्यादा यूजर्स का डेटा लीक

एक इंडिपेंडेंट सिक्यॉरिटी रिसर्चर ने अपने Facebook पोस्ट मे कहा कि लोकल सर्च सर्विस JustDial बीते बुधवार डेटा ब्रीच का शिकार हुआ है। इस डेटा ब्रीच से जस्टडायल के 10 करोड़ के ज्यादा यूजर्स के नाम, ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि और अड्रेस सार्वजनिक रूप से उपलब्ध हो गए हैं। इस डेटा ब्रीच के बारे में खुलासा करने वाले राजशेखर राजहरिया ने बताया कि इस लीक में जिन यूजर्स का डेटा लीक हुआ है उनमें 70 प्रतिशत वे यूजर्स हैं जिन्होंने जस्टडायल के कस्टमर केयर नंबर 88888 88888 पर कॉल किया था। राजशेखर ने कहा, ' अगर किसी यूजर ने जस्टडायल के ऐप या वेबसाइट का इस्तेमाल ना करते हुए अगर एक बार भी इसके कस्टमर केयर नंबर पर कॉल किया है तो संभावना है कि उनका डेटा भी लीक हो चुका है।' बताया जा रहा है कि यह डेटा ब्रीच जस्टडायल की वेबसाइट के पुराने वर्जन के जरिए हुई है जिसे साल 2015 के बाद से एक बार भी चेक नहीं किया गया था और इन 4 सालों में चार ऐप्लिकेशन प्रोग्राम इंटरफेस को अनप्रटेक्टेड ही रखा गया था। इसके साथ ही राजशेखर ने बताया कि जस्टडायल ने उनसे इस मामले को लेकर संपर्क भी किया है लेकिन अभी तक इस समस्या को पूरी तरह से ठीक नहीं किया जा सका है और यूजर्स के डेटा को अभी भी ऐक्सेस किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment

बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया

 बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी  ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...