Thursday 18 April 2019

मुकेश अंबानी कर्ज चुकाने के लिए बेचेंगे कई कंपनियों में हिस्सेदारी

देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी को धन जुटाने के लिए अपनी कई कंपनियों में हिस्सेदारी बेचेंगे। इस दिशा में सबसे बड़ा करार सऊदी अरब की तेल उत्पादक कंपनी सऊदी अरामको के साथ हो रहा है, जबकि जापान की कंपनी के साथ ईथेन फर्म को लेकर सौदेबाजी चल रही है। जानकारों का मानना है कि इस कदम से रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) पर बढ़ते भारी-भरकम कर्ज को चुकाने में मदद मिलेगी आरआईएल ने टेलीकॉम क्षेत्र में प्रवेश के लिए जियो की ओर से भारी-भरकम निवेश किया है। इससे कंपनी पर कुल कर्ज बढ़कर करीब 3 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया, जबकि समूह का कुल बाजार पूंजीकरण करीब 8.5 लाख करोड़ रुपये है। ऐसे में कर्ज की कुल हिस्सेदारी पूंजीकरण के मुकाबले 35.29 फीसदी पहुंच गई है। दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली तेल रिफाइनरी कंपनी सऊदी अरामको के साथ आरआईएल रिफाइनरी और पेट्रो कारोबार की 25 फीसदी हिस्सेदारी बेचने को लेकर सौदेबाजी कर रही है। इस सौदे से कंपनी को 1.05 लाख करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि वैश्विक निवेशक फर्म गोल्डमैन सैक्स ने कंपनी को इसका सुझाव दिया था। दूसरी ओर, जापान की मित्सुई ओएसके लाइंस (एमओएल) के साथ ईथेन ढोने वाली बड़ी मालवाहक जहाजों का संचालन करने वाली 6 फर्मों की हिस्सेदारी बेचने को लेकर भी बातचीत चल रही है। इसकी कीमत का खुलासा कंपनी ने नहीं किया है।

No comments:

Post a Comment

बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया

 बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी  ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...