Thursday 18 April 2019

गर्मी के मौसम में रूह-अफजा बाजार से गायब, जानें क्या है वजह

गर्मी का मौसम है. बाजार में अलग-अलग ब्रांड के कोल्ड ड्रिंक हैं. हर कोल्ड ड्रिंक का अपना अलग स्वाद है और उसे पसंद करने वाले भी लोग हैं. लेकिन, सालों से घरों में इस्तेमाल किए जाने वाले शर्बत रूह-अफजा की बात ही कुछ और है. गर्मी शुरू होते ही इसका प्रचार भी शुरू हो जाता है, लेकिन इस साल बाजार से रूह-अफजा गायब है. ऐसे में इसे पसंद करने वाले लोग परेशान हैं और जानना चाहते हैं कि इसकी क्या वजह है. दिल्ली-NCR के दुकानदारों का कहना है कि  सप्लाई बंद होने की वजह से रूह-अफजा नहीं मिल रहा है. डिमांड ज्यादा है और सप्लाई कम है. दुकानदारों का कहना है कि आज तक कभी ऐसा नहीं हुआ कि सप्लाई के मुताबिक रूह-अफजा की सप्लाई न हुई हो. ऐसे में लगता है कि कुछ गड़बड़ है.इस बीच ऐसी खबर आ रही है कि रूह-अफजा बनाने वाली कंपनी हमदर्द के मालिकों के बीच आपसी मतभेद की वजह से  प्रोडक्शन पर असर पड़ा है. हालांकि, कंपनी की तरफ से इसको लेकर किसी तरह का आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है.

No comments:

Post a Comment

बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया

 बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी  ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...