Thursday 18 April 2019

देश के इस बड़े बैंक ने दिया ग्राहकों को तोहफा! इतनी सस्ती हुई होम-ऑटो-पर्सनल लोन की EMI

देश के बड़े प्राइवेट बैंक एक्सिस बैंक  ने ब्याज दरों में कटौती का ऐलान किया है. बैंक ने एमसीएलआर में 0.10 फीसदी तक की कटौती की है. ये कटौती सभी टेन्योर के लोन पर लागू होगी. नई दरें 18 अप्रैल से लागू हो गई है. इसके बाद बैंक का होम लोन, ऑटो लोन और पर्सनल लोन सस्ता हो जाएगा.एमसीएलआर घटने से आम आदमी को सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि उसका मौजूदा लोन सस्ता हो जाता है और उसे पहले की तुलना में कम ईएमआई देनी पड़ती है भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपनी पिछली पॉलिसी में रेपो रेट 0.25 फीसदी तक घटा दिया है. इस कटौती के बाद दरें 6 फीसदी पर आ गई है. RBI के इस फैसले के बाद एसबीआई समेत कई बड़े बैंकों ने लोन पर ब्याज दरें घटा दी है .

No comments:

Post a Comment

बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया

 बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी  ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...