बिहार के कई इलाकों में बुधवार को तूफान आ सकता है। मौसम विभाग ने काल वैशाखी का अलर्ट जारी किया है। मंगलवार शाम से ही इसका असर दिखने लगा। जिसके चलते कई जिलों में तेज हवा चली। क्या है काल वैशाखी -100 मीटर के व्यास में 60 से 70 किलोमीटर की रफ्तार में हवा पहुंचती है। दो से तीन मिनट तक बनने वाले इस तूफान की चपेट में जो भी आता है, वह पूरी तरह ध्वस्त हो जाता है। श्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, छपरा, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, सहरसा और मधेपुरा में अलर्ट जारी किया गया। इन जिलों में 70 किमी की रफ्तार से आंधी-पानी के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। बिहार के उत्तर-पश्चिमी इलाकों से सटे नेपाल के हिस्से में मजबूत सिस्टम बन रहा है। इस सिस्टम का असर सूबे के कई जिलों पर पड़ने के आसार हैं। बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, जहानाबाद, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, नवादा, कटिहार, भागलपुर, बांका, मुंगेर, खगड़िया, जमुई में रेड अलर्ट नहीं जारी किया गया है। लेकिन, यहां आंधी-पानी की संभावना है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
बीजेपी नेता रवि तिवारी ने सनातन धर्म और वैदिक शिक्षा का महत्व समझाया
बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiSISDzVE_n96YzwGS9CD2XaguGkqbpMnW7y3sCzsFO2NCBqo5O6HDyqaSH4_kpB4zSN5HnbVsW92DUAjYv4BnnwDP3JEZuhTOgYMC6zoECxXjsSg9vbBIZ1MZ_Xm_M6pU2WymO2njnLqfPlT8hz_gTq9gPJlLbXREKgGDJQCU21GuEvUdXyg4HdT7ULh8/s320/ravi-tiwary-emerging-bjp-leader.jpg)
-
बीजेपी के युवा एवं उभरते हुए नेता रवि तिवारी ने आज सनातन धर्म की पृष्ठभूमि पर आधारिक वैदिक शिक्षानीति को पुनः लागू करने की सम्भावनाओ एवं आ...
-
विद्युत मंत्रालय के सचिव संजीव नंदन सहाय द्वारा भारत स्मार्ट उपयोगिता सप्ताह 2020 का उद्घाटन किया जाएगा। इस सम्मेलन में भारत के प्रम...
-
हमेशा लोगो की सेवा और जरुरतमंदो की मदद करने में अग्रसर रहने वाले रॉबर्ट वाड्रा ने एक बार फिर सबका दिल जीत लिया है | कोरोना वायरस की वज...
No comments:
Post a Comment